चित्तौड़गढ़. मंडफिया थाना क्षेत्र में चोरों ने सोने-चांदी की एक बड़ी दुकान पर धावा बोल दिया. बारिश को देखते हुए रेनकोट में आए चोर ताला तथा भूमिगत ताले को काटने के लिए गैस कटर भी साथ लेकर आए और ज्वैलरी की दुकान से करीब 5 लाख रुपए के सोने-चांदी के आइटम चुरा ले गए. वारदात चिकारड़ा कस्बे के बस स्टैंड पर अंजाम दी गई. आदर्श ज्वेलर्स की दुकान पर चोरों ने रात्रि में वारदात को अंजाम दिया.
रिपोर्ट के अनुसार मिठूलाल सोनी शुक्रवार शाम को 7 बजे दुकान के ताले लगा कर घर चला गया. शनिवार सुबह दुकान के ताले टूटे देखकर उनके होश उड़ गए. दुकान के बाहर चैनल गेट के ताले तोड़े और अंदर शटर के ताले तोड़ कर चोर अंदर घुसे व दुकान के काउंटर से सभी सोने-चांदी के आभूषण चुरा ले गए. वारदात को लेकर मिठूलाल सोनी के पुत्र ने पुलिस चौकी चिकारड़ा पर सूचना दी. मिठूलाल सोनी ने बताया कि हमेशा की भांति वे अंडर लॉक के साथ चैनल गेट के ताले लगाकर गए थे. सुबह जब लौटे तो ताले टूटे मिले. करीब 5 लाख रुपए से अधिक के आभूषण चोरी हो गए.
पढ़ें: कलेक्टर के पीए की पत्नी से ठगी, आभूषण चमकाने का झांसा देकर 4 लाख के जेवर ले उड़े चोर - Jewelry theft
चौकी प्रभारी एएसआई विक्रम सिंह के साथ मंडफिया पुलिस थाने से पुलिस टीम मौके पर पहुंची. चोरों ने दुकान के सीसीटीवी कैमरे का डायरेक्शन मोड दिया. पास की किराना दुकान के कैमरे में उनकी तस्वीरे कैद हो गई, जो बारिश के मौसम के कारण रेनकॉट पहने थे. सोने और चांदी के आभूषण के खाली बॉक्स छत पर पड़े थे. चौकी प्रभारी विक्रम सिंह के अनुसार अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. सीसीटीवी फुटेज के जरिए बदमाशों को ट्रैस आउट करने का प्रयास किया जा रहा है.