ETV Bharat / state

लखनऊ में ज्वैलरी शॉप से 40 लाख के जेवर लूटे, बदमाशों ने कारोबारी के सिर पर हथौड़े से किया हमला - JEWELLERY SHOP ROBBERY

दुकान में घुसे 4 बदमाश, सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों का पता लगाने में जुटी पुलिस

लखनऊ में ज्वैलरी शॉप से लूट.
लखनऊ में ज्वैलरी शॉप से लूट. (Photo Credit; ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 30, 2024, 6:34 AM IST

लखनऊ : बदमाशों ने ज्वैलरी की दुकान से 40 लाख रुपये के जेवर और 1 लाख 20 हजार रुपये की नकदी लूट ली. घटना बाजारखाला इलाके के बुलाकी अड्डे के पास की है. बदमाशों ने लूट का विरोध करने पर हथौड़े से कारोबारी के सिर पर वार कर दिया. इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए. व्यापारी ने 4 अज्ञात बदमाशों के खिलाफ तहरीर दी है. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

डीसीपी पश्चिम बोले- जल्द पकड़े जाएंगे बदमाश (Video Credit; ETV Bharat)

बुलाकी अड्डा चौराहे तालकटोरा स्थित त्रिवेणी ज्वैलर्स के मालिक सुरेश अग्रवाल ने बताया कि शनिवार की शाम करीब 7.30 बजे वह दुकान पर बैठे थे. इस दौरान 4 बदमाश दुकान में दाखिल हुए. वे ज्वैलरी और नकदी लूटने लगे. विरोध करने पर हथौड़े से उनके सिर पर हमला कर दिया. इससे वह लहूलुहान होकर गिर गए. इसके बाद बदमाशों 40 लाख के जेवर व 1.20 लाख रुपये की नकदी लूट ली.

बदमाशों के फरार होने के बाद कारोबारी की चीख-पुकार सुनकर मौके पर भीड़ जुट गई. पुलिस को भी सूचना दी गई. कारोबारी के बेटे नीतीश ने बताया कि पिता को ट्रामा सेंटर ले गए, लेकिन वहां उनका उपचार नहीं हो सका. आईकॉन हॉस्पिटल में उनका इलाज कराया गया.

मामले में डीसीपी पश्चिम विश्वजीत श्रीवास्तव ने बताया कि पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है. सीसीटीवी फुटेज के जरिए बदमाशों का पता लगाया जा रहा है. जल्द ही बदमाशों को पकड़ लिया जाएगा.

यह भी पढ़ें : नानी के घर में 2 किलो सोना छिपाकर मचाया लूट का शोर; व्यापारी के नौकर को पुलिस ने किया बेनकाब

लखनऊ : बदमाशों ने ज्वैलरी की दुकान से 40 लाख रुपये के जेवर और 1 लाख 20 हजार रुपये की नकदी लूट ली. घटना बाजारखाला इलाके के बुलाकी अड्डे के पास की है. बदमाशों ने लूट का विरोध करने पर हथौड़े से कारोबारी के सिर पर वार कर दिया. इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए. व्यापारी ने 4 अज्ञात बदमाशों के खिलाफ तहरीर दी है. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

डीसीपी पश्चिम बोले- जल्द पकड़े जाएंगे बदमाश (Video Credit; ETV Bharat)

बुलाकी अड्डा चौराहे तालकटोरा स्थित त्रिवेणी ज्वैलर्स के मालिक सुरेश अग्रवाल ने बताया कि शनिवार की शाम करीब 7.30 बजे वह दुकान पर बैठे थे. इस दौरान 4 बदमाश दुकान में दाखिल हुए. वे ज्वैलरी और नकदी लूटने लगे. विरोध करने पर हथौड़े से उनके सिर पर हमला कर दिया. इससे वह लहूलुहान होकर गिर गए. इसके बाद बदमाशों 40 लाख के जेवर व 1.20 लाख रुपये की नकदी लूट ली.

बदमाशों के फरार होने के बाद कारोबारी की चीख-पुकार सुनकर मौके पर भीड़ जुट गई. पुलिस को भी सूचना दी गई. कारोबारी के बेटे नीतीश ने बताया कि पिता को ट्रामा सेंटर ले गए, लेकिन वहां उनका उपचार नहीं हो सका. आईकॉन हॉस्पिटल में उनका इलाज कराया गया.

मामले में डीसीपी पश्चिम विश्वजीत श्रीवास्तव ने बताया कि पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है. सीसीटीवी फुटेज के जरिए बदमाशों का पता लगाया जा रहा है. जल्द ही बदमाशों को पकड़ लिया जाएगा.

यह भी पढ़ें : नानी के घर में 2 किलो सोना छिपाकर मचाया लूट का शोर; व्यापारी के नौकर को पुलिस ने किया बेनकाब

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.