जहानाबाद: जिले में जमीन विवाद में रिश्तों का कत्ल कर देने का मामला सामने आया है. घटना नगर थाना क्षेत्र के उठा मदारपुर मोहल्ले की है, जहां एक भतीजे ने अपने चाचा की गोली मारकर हत्या कर दी है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है.
जहानाबाद में जमीन विवाद में चाचा की हत्या : घटना के बारे में बताया जाता है कि चंद्रदीप यादव उर्फ बौदु यादव उम्र 65 वर्ष अपने गौशाला में सोया हुआ था. तभी मंगलवार की रात्रि गोली मारकर उसकी हत्या कर दी गई. बताया जाता है कि 1 साल से चाचा भतीजा में जमीनी विवाद चल रहा था.
भतीजे पर गोली मारने का आरोप: मृतक के परिजन विदेश्वर प्रसाद ने बताया हम लोग गौशाला के बगल में अपने घर में सोए हुए थे. तभी फायरिंग की आवाज आई, जब हम लोग दौड़कर गौशाला में गए तो देखा कि बौदु यादव को गोली लगी हुई है. खून से लथपथ शरीर बेड पर पड़ा हुआ है.
"अशोक यादव (भतीजा) से जमीन को लेकर 1 साल से विवाद चल रहा था. उन्हीं के द्वारा इस घटना को अंजाम दिया गया है.वह अपनी जमीन बेच दिया था और उनकी (बौदु यादव) जमीन पर कब्जा करना चाहता था. इसी को लेकर विवाद चल रहा था. कई बार वह जमीन नहीं देने पर हत्या कर देने की धमकी भी दे चुका था."- बिंदेश्वर प्रसाद, मृतक के परिजन
पुलिस कर रही जांच: इस घटना की सूचना नगर थाने के पुलिस को दी गई. मौके पर पुलिस ने पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. नगर थाना अध्यक्ष दिवाकर विश्वकर्मा ने बताया कि जमीनी विवाद में एक व्यक्ति गोली मारकर हत्या की गई है.
"इसके परिवार द्वारा भतीजे पर ही गोली मारने का आरोप लगा रहे हैं. पुलिस अपने स्तर से मामले की जांच कर रही है. जांच के बाद ही घटना के बारे में स्पष्ट रूप से पता चल सकेगा."- दिवाकर विश्वकर्मा, नगर थाना अध्यक्ष
ये भी पढ़ें- 'ससुराल वालों ने पीट-पीटकर मार डाला', मोतिहारी में युवक की हत्या से सनसनी - Murder In Motihari