ETV Bharat / state

इमरती देवी पर अपमानजनक टिप्पणी के बाद जीतू पटवारी पर बीजेपी नेत्रियां हमलावर, पूर्व मंत्री ने पूछा ये सवाल - Jeetu Patwari Comment Imarti Devi - JEETU PATWARI COMMENT IMARTI DEVI

एमपी में लोकसभा चुनाव की दो चरणों की वोटिंग अभी बाकी है. ऐसे में जीतू पटवारी की इमरती देवी पर की गई अपमानजनक टिप्पणी को लेकर भाजपा हमलावर हो गई है. खासकर बीजेपी की महिला नेत्रियों ने मोर्चा खोल दिया है. इधर पूर्व मंत्री इमरती देवी ने भी डबरा थाने में जीतू पटवारी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करा दी है.

JEETU PATWARI COMMENT IMARTI DEVI
जीतू पटवारी ने की इमरती देवी पर अपमानजनक टिप्पणी (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : May 3, 2024, 7:30 PM IST

जीतू पटवारी पर बीजेपी नेत्रियां हमलावर (ETV Bharat)

भोपाल। कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी की इमरती देवी को लेकर की गई टिप्पणी के बाद पूरी बीजेपी हमलावर हो गई है. खास ये है कि बीजेपी की महिला नेत्रियों ने जीतू पटवारी के खिलाफ मोर्चा खोला है. मौजूदा मंत्री से लेकर विधायक, सांसद पूर्व मंत्री से लेकर प्रवक्ता तक सबके निशाने पर हैं जीतू पटवारी. लेकिन इनमें पूर्व मंत्री अर्चना चिटनिस का बयान काबिल ए गौर है जिसमें वे कह रही हैं कि क्या जीतू पटवारी अपनी पार्टी की महिला नेत्रियों में भी इसी प्रकार रस ढूंढते की बात कहते होंगे..ढूंढते होंगे क्या..

इमरती पर बयान वोटिंग से पहले चुनावी बवाल

एमपी में कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी के बयान को लेकर हमलावर हुई बीजपी ने कहा है कि जो बयान जीतू पटवारी ने इमरती देवी को लेकर दिया है उसका जवाब 7 मई की वोटिंग में मातृशक्ति दे देगी. बीजेपी में महिला प्रवक्ता से लेकर पूर्व मंत्री और सांसद तक इस मुद्दे पर जीतू पटवारी के खिलाफ हमलावर हुई हैं.

'निंदा करनी है तो उनकी कार्यशैली की करो'

बीजेपी की वरिष्ठ नेत्री और पूर्व मंत्री अर्चना चिटनिस ने कहा कि "कांग्रेस की मानसिकता दृष्टि और महिलाओं के प्रति भाव ये कितने निकृष्ट हैं. ये कांग्रेस के नेताओं के बयान से एक बार नहीं बार बार स्पष्ट हो रहा है. एक राष्ट्रीय पार्टी के वरिष्ठ नेता ऐसी बात करेंगे और महिला में रस ढूंढ़ेंगे. महिला बाल विकास मंत्री रह चुकीं वो महिला. जीतू पटवारी स्पष्ट करें कि वो अपनी महिला नेत्रियों में भी इसी प्रकार रस ढूंढ़ने की बात कहते होंगे, सोचते होंगे क्या."

जीतू पटवारी की हर सभा में काले झंडे

बीजेपी महिला मोर्चा की अध्यक्ष माया नरोलिया का कहना है कि "अब महिला मोर्चा पूरे प्रदेश में जीतू पटवारी का विरोध करेगी. जीतू पटवारी की जहां-जहां सभा होगी वहां पर काले झंडे दिखाए जाएंगे. उन्होंने सोनिया गांधी से सवाल किया है कि आपके नेता कैसे महिलाओं के लिए अमर्यादित भाषा का इस्तेमाल कर लेते हैं."

ये भी पढ़ें:

पूर्व मंत्री पर 'रस वचन' PCC चीफ के लिए बने 'जहर', इमरती देवी ने जीतू पटवारी पर दर्ज कराई FIR

जीतू पटवारी स्पष्ट करें क्या वे उनकी महिला नेत्रियों में भी इसी प्रकार रस ढूंढ़ते हैं,अर्चना चिटनिस का पलटवार

विवादित बयान को लेकर बैक फुट पर जीतू पटवारी, बोले-इमरती देवी मेरी बड़ी बहन

'किस रस की बात कर रहे हैं जीतू पटवारी'

पूर्व सांसद और विधायक रीति पाठक ने कहा कि "असल में कांग्रेस नेताओं में आपसी कलह इतनी है कि उनकी मानसिक स्थिति खराब हो गई है. संस्कृति है ये कांग्रेस कि महिलाओं पर आरोप लगाने की. उन्होंने कहा कि मैं जीतू पटवारी से पूछना चाहती हूं कि वे किस रस की बात कर रहे हैं. क्या इस बारे में उन्होंने अपनी बड़ी बहन मां से बात की है."

जीतू पटवारी पर बीजेपी नेत्रियां हमलावर (ETV Bharat)

भोपाल। कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी की इमरती देवी को लेकर की गई टिप्पणी के बाद पूरी बीजेपी हमलावर हो गई है. खास ये है कि बीजेपी की महिला नेत्रियों ने जीतू पटवारी के खिलाफ मोर्चा खोला है. मौजूदा मंत्री से लेकर विधायक, सांसद पूर्व मंत्री से लेकर प्रवक्ता तक सबके निशाने पर हैं जीतू पटवारी. लेकिन इनमें पूर्व मंत्री अर्चना चिटनिस का बयान काबिल ए गौर है जिसमें वे कह रही हैं कि क्या जीतू पटवारी अपनी पार्टी की महिला नेत्रियों में भी इसी प्रकार रस ढूंढते की बात कहते होंगे..ढूंढते होंगे क्या..

इमरती पर बयान वोटिंग से पहले चुनावी बवाल

एमपी में कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी के बयान को लेकर हमलावर हुई बीजपी ने कहा है कि जो बयान जीतू पटवारी ने इमरती देवी को लेकर दिया है उसका जवाब 7 मई की वोटिंग में मातृशक्ति दे देगी. बीजेपी में महिला प्रवक्ता से लेकर पूर्व मंत्री और सांसद तक इस मुद्दे पर जीतू पटवारी के खिलाफ हमलावर हुई हैं.

'निंदा करनी है तो उनकी कार्यशैली की करो'

बीजेपी की वरिष्ठ नेत्री और पूर्व मंत्री अर्चना चिटनिस ने कहा कि "कांग्रेस की मानसिकता दृष्टि और महिलाओं के प्रति भाव ये कितने निकृष्ट हैं. ये कांग्रेस के नेताओं के बयान से एक बार नहीं बार बार स्पष्ट हो रहा है. एक राष्ट्रीय पार्टी के वरिष्ठ नेता ऐसी बात करेंगे और महिला में रस ढूंढ़ेंगे. महिला बाल विकास मंत्री रह चुकीं वो महिला. जीतू पटवारी स्पष्ट करें कि वो अपनी महिला नेत्रियों में भी इसी प्रकार रस ढूंढ़ने की बात कहते होंगे, सोचते होंगे क्या."

जीतू पटवारी की हर सभा में काले झंडे

बीजेपी महिला मोर्चा की अध्यक्ष माया नरोलिया का कहना है कि "अब महिला मोर्चा पूरे प्रदेश में जीतू पटवारी का विरोध करेगी. जीतू पटवारी की जहां-जहां सभा होगी वहां पर काले झंडे दिखाए जाएंगे. उन्होंने सोनिया गांधी से सवाल किया है कि आपके नेता कैसे महिलाओं के लिए अमर्यादित भाषा का इस्तेमाल कर लेते हैं."

ये भी पढ़ें:

पूर्व मंत्री पर 'रस वचन' PCC चीफ के लिए बने 'जहर', इमरती देवी ने जीतू पटवारी पर दर्ज कराई FIR

जीतू पटवारी स्पष्ट करें क्या वे उनकी महिला नेत्रियों में भी इसी प्रकार रस ढूंढ़ते हैं,अर्चना चिटनिस का पलटवार

विवादित बयान को लेकर बैक फुट पर जीतू पटवारी, बोले-इमरती देवी मेरी बड़ी बहन

'किस रस की बात कर रहे हैं जीतू पटवारी'

पूर्व सांसद और विधायक रीति पाठक ने कहा कि "असल में कांग्रेस नेताओं में आपसी कलह इतनी है कि उनकी मानसिक स्थिति खराब हो गई है. संस्कृति है ये कांग्रेस कि महिलाओं पर आरोप लगाने की. उन्होंने कहा कि मैं जीतू पटवारी से पूछना चाहती हूं कि वे किस रस की बात कर रहे हैं. क्या इस बारे में उन्होंने अपनी बड़ी बहन मां से बात की है."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.