ETV Bharat / state

JEE MAIN 2024: ओपेरा हाउस सिडनी, कोणार्क मंदिर व अजंता एलोरा के सवालों पर उलझे स्टूडेंट - जेईई मेन 2024

जेईई मेन 2024 के अंतर्गत बुधवार को बी-आर्क और बी-प्लानिंग का पेपर आयोजित हुआ. इसमें विश्व धरोहर से जुड़े सवालों ने स्टूडेंट्स को उलझाया.

JEE MAIN 2024
जेईई मेन 2024
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 24, 2024, 8:25 PM IST

कोटा. स्पेशल टेस्टिंग एजेंसी की जॉइंट एंट्रेंस एग्जाम मेन 2024 परीक्षा (JEE MAIN 2024) का आगाज आज से हो गया. इस परीक्षा में बुधवार को दूसरी पारी में बी-आर्क और बी-प्लानिंग का पेपर आयोजित हुआ. इस परीक्षा में आर्किटेक्ट एप्टीट्यूड टेस्ट के दौरान विश्व धरोहर से संबंधित प्रश्न पूछे गए. इसके साथ ही ओपेरा हाउस सिडनी, कोणार्क मंदिर और अजंता एलोरा से संबंधित प्रश्नों ने विद्यार्थियों को उलझाए रखा.

एजुकेशन एक्सपर्ट देव शर्मा ने बीआर्क का एग्जाम देकर परीक्षा केंद्र से बाहर निकले कोटा के हर्षिता शर्मा व छत्तीसगढ़ के शिवम राय से बात की. जिसमें सामने आया कि बीआर्क के ड्राइंग सेक्शन में काफी दिलचस्प प्रश्न पूछे गए. एक तरफ हाथगाड़ी खींचते हुए श्रमिक के चित्रण, फुटबॉल ग्राउंड व संगीत वाद्य यंत्रों को ड्राइंगशीट पर उकेरने की कला को भी परखा गया. देव शर्मा ने बताया कि 100 अंको के ड्राइंग सेक्शन में 2 प्रश्न पूछे गए. प्रत्येक प्रश्न 50 अंकों का था. प्रश्न संख्या 2 में इंटरनल चॉइस भी दी गई थी. एप्टिट्यूड टेस्ट के 50 प्रश्नों में विश्व और भारतीय धरोहर स्थल ओपेरा हाउस सिडनी, कोणार्क मंदिर उड़ीसा, लोट्स टेंपल नई दिल्ली व अजंता एलोरा गुफाओं की वास्तुकला शैली पर सवाल पूछे गए.

पढ़ें: NTA ने JEE MAIN के लिए जारी किए सब्जेक्ट स्पेसिफिक इंस्ट्रक्शंस, टॉयलेट जाने पर दोबारा होगी बायोमैट्रिक अटेंडेंस

लगभग 20 साल जैसा ही था पेपर पैटर्न: हर्षिता शर्मा ने कहा कि एप्टिट्यूड टेस्ट के प्रश्नों का प्रकार हुबहू पिछले वर्षों जैसा ही था. कई प्रश्न पिछले वर्षों के प्रश्नपत्रों से भी पूछे गए थे. देव शर्मा ने बताया कि पेपर के गणित भाग में 30 प्रश्न थे. इनमें 20 वस्तुनिष्ठ व 10 न्यूमैरिक रिस्पांस के थे. न्यूमैरिक रिस्पांस के प्रश्नों में कोई पांच करने थे. गणित के क्वेश्चन पेपर का डिफिकल्टी लेवल सामान्य रहा. मेट्रिक्स डिटर्मिननेंट क्वाड्रेटिक, इक्वेशन, कैलकुलस से सामान्य स्तर के प्रश्न पूछे गए.

पढ़ें: जेईई मेन 2024 : महज 30 फीसदी अंक लाए तो कर जाएंगे एडवांस्ड के लिए क्वालीफाई, यहां समझिए पूरा गणित

परम्यूटेशन कांबिनेशन प्रोबेबिलिटी से पूछे गए प्रश्न स्तरीय थे. कैलकुलस व वेक्टर 3-डी से पूछे गए प्रश्नों का स्तर भी सामान्य रहा. देव शर्मा ने बताया कि बीआर्क का प्रश्नपत्र पूर्व निर्धारित परीक्षा पैटर्न के आधार पर ही रहा. गणित में 30, एप्टिट्यूड में 50 व ड्राइंग-सेक्शन में 2 प्रश्न पूछे गए. इसमें कुल 82 प्रश्न व 400 अंक का पूरा पेपर था. गणित व एप्टिट्यूड में सभी प्रश्न 4 अंकों के थे. नेगेटिव मार्किंग में एक अंक काटा जाना है. जबकि न्यूमेरिक रिस्पांस में माइनस मार्किंग का प्रावधान नहीं था.

कोटा. स्पेशल टेस्टिंग एजेंसी की जॉइंट एंट्रेंस एग्जाम मेन 2024 परीक्षा (JEE MAIN 2024) का आगाज आज से हो गया. इस परीक्षा में बुधवार को दूसरी पारी में बी-आर्क और बी-प्लानिंग का पेपर आयोजित हुआ. इस परीक्षा में आर्किटेक्ट एप्टीट्यूड टेस्ट के दौरान विश्व धरोहर से संबंधित प्रश्न पूछे गए. इसके साथ ही ओपेरा हाउस सिडनी, कोणार्क मंदिर और अजंता एलोरा से संबंधित प्रश्नों ने विद्यार्थियों को उलझाए रखा.

एजुकेशन एक्सपर्ट देव शर्मा ने बीआर्क का एग्जाम देकर परीक्षा केंद्र से बाहर निकले कोटा के हर्षिता शर्मा व छत्तीसगढ़ के शिवम राय से बात की. जिसमें सामने आया कि बीआर्क के ड्राइंग सेक्शन में काफी दिलचस्प प्रश्न पूछे गए. एक तरफ हाथगाड़ी खींचते हुए श्रमिक के चित्रण, फुटबॉल ग्राउंड व संगीत वाद्य यंत्रों को ड्राइंगशीट पर उकेरने की कला को भी परखा गया. देव शर्मा ने बताया कि 100 अंको के ड्राइंग सेक्शन में 2 प्रश्न पूछे गए. प्रत्येक प्रश्न 50 अंकों का था. प्रश्न संख्या 2 में इंटरनल चॉइस भी दी गई थी. एप्टिट्यूड टेस्ट के 50 प्रश्नों में विश्व और भारतीय धरोहर स्थल ओपेरा हाउस सिडनी, कोणार्क मंदिर उड़ीसा, लोट्स टेंपल नई दिल्ली व अजंता एलोरा गुफाओं की वास्तुकला शैली पर सवाल पूछे गए.

पढ़ें: NTA ने JEE MAIN के लिए जारी किए सब्जेक्ट स्पेसिफिक इंस्ट्रक्शंस, टॉयलेट जाने पर दोबारा होगी बायोमैट्रिक अटेंडेंस

लगभग 20 साल जैसा ही था पेपर पैटर्न: हर्षिता शर्मा ने कहा कि एप्टिट्यूड टेस्ट के प्रश्नों का प्रकार हुबहू पिछले वर्षों जैसा ही था. कई प्रश्न पिछले वर्षों के प्रश्नपत्रों से भी पूछे गए थे. देव शर्मा ने बताया कि पेपर के गणित भाग में 30 प्रश्न थे. इनमें 20 वस्तुनिष्ठ व 10 न्यूमैरिक रिस्पांस के थे. न्यूमैरिक रिस्पांस के प्रश्नों में कोई पांच करने थे. गणित के क्वेश्चन पेपर का डिफिकल्टी लेवल सामान्य रहा. मेट्रिक्स डिटर्मिननेंट क्वाड्रेटिक, इक्वेशन, कैलकुलस से सामान्य स्तर के प्रश्न पूछे गए.

पढ़ें: जेईई मेन 2024 : महज 30 फीसदी अंक लाए तो कर जाएंगे एडवांस्ड के लिए क्वालीफाई, यहां समझिए पूरा गणित

परम्यूटेशन कांबिनेशन प्रोबेबिलिटी से पूछे गए प्रश्न स्तरीय थे. कैलकुलस व वेक्टर 3-डी से पूछे गए प्रश्नों का स्तर भी सामान्य रहा. देव शर्मा ने बताया कि बीआर्क का प्रश्नपत्र पूर्व निर्धारित परीक्षा पैटर्न के आधार पर ही रहा. गणित में 30, एप्टिट्यूड में 50 व ड्राइंग-सेक्शन में 2 प्रश्न पूछे गए. इसमें कुल 82 प्रश्न व 400 अंक का पूरा पेपर था. गणित व एप्टिट्यूड में सभी प्रश्न 4 अंकों के थे. नेगेटिव मार्किंग में एक अंक काटा जाना है. जबकि न्यूमेरिक रिस्पांस में माइनस मार्किंग का प्रावधान नहीं था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.