कोटा: देश की सबसे प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जॉइंट एंट्रेंस एग्जाम एडवांस्ड (JEE MAIN 2025) की पात्रता में जॉइंट एडमिशन बोर्ड (JAB) ने दोबारा बदलाव किया है. पहले परीक्षा के अटेम्प्ट को बढ़ाते हुए 5 नवम्बर को तीन कर दिया था, लेकिन 13 दिन में 18 नवम्बर को इसमें बदलाव किया. जिसके बाद वापस दो अटेम्प्ट कर दिए. इसके जरिए इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IITs) में प्रवेश मिलता है. अटेम्प्ट कम करने का छात्र विरोध कर रहे हैं. बड़ी संख्या में स्टूडेंट, टीचर्स और उनके पैरेंट्स ने सोशल मीडिया पर #Restore3rdAttempt अभियान छेड़ दिया है. शिक्षा मंत्रालय और आईआईटी के डायरेक्टर्स को बड़ी संख्या में ई-मेल भेजे गए हैं.
#Honourable @narendramodi ji! Students who were initially allowed 3 attempts for #JEEAdvanced2025 are now being restricted to just 2 attempts without explanation. This sudden change crushes their hopes & dreams! #Restore3rdAttempt #JEEAdvanced3rdAttempt
— Ankit Singh (@AnkitSi13529593) November 20, 2024
अथॉरिटीज सरकार तक पहुंचाएं जायज मांग: स्टूडेंट अभियान के तहत उच्च अधिकारियों और अथॉरिटीज को मेल कर रहे हैं. इसके अलावा सोशल मीडिया पर अपनी मांग को उठा रहे हैं. यहां तक की स्थानीय स्तर पर अधिकारियों को ज्ञापन देने के लिए भी भेजा जा रहा है. अभियान में जुड़े प्रदीप रावत ने एक्स पर लिखा कि छात्रों और उनके वास्तविक मुद्दों को अधिकारी हमेशा नजरअंदाज करते हैं. यह नीट और जेईई दोनों में होता है. अधिकारियों और अथॉरिटीज से उम्मीद कर रहे है कि स्टूडेंट की जायज मांग व फीडबैक को सरकार तक पहुंचाने का प्रयास करेंगे.
In a democracy numbers matter!#RestoreJeeAdvanced3rdAttempt ,
— Pradeep Rawat🇮🇳 (@ThePradeepRawat) November 21, 2024
Those who got affected by reversal back to 2 attempts for #jeeadvanced2025
Should :
1 Write ✍️ emails to authorities
2 Raise their voice on @X
3 If more numbers come together then give representations in the form…
Honourable @narendramodi ji! Students who were initially allowed 3 attempts for #JEEAdvanced2025 are now being restricted to just 2 attempts without explanation. This sudden change crushes their hopes & dreams! #Restore3rdAttempt #JEEAdvanced3rdAttempt pic.twitter.com/U5TC6ALaEv
— Pawan Bhadana (@PawanBhadanaG) November 20, 2024
सरकार ने उम्मीद तोड़ने का काम किया: एक छात्र अंकित सिंह ने एक्स पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को संबोधित करते हुए लिखा कि छात्रों की उम्मीद तोड़ने जैसा काम यह किया गया है. पहले उन्हें तीन प्रयासों की अनुमति दी गई. इसके बाद अब बिना किसी स्पष्टीकरण के दो प्रयास तक सीमित किया गया है. अचानक परिवर्तन ने उनकी आशाओं और सपनों को कुचल दिया है. यह फैसला क्यों पलटा गया? यह भी पारदर्शिता से सरकार को बताना चाहिए.