धनबाद: जनता दल यूनाइटेड ने धनबाद के झरिया विधानसभा में कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया. झरिया के भागा स्थित मैरेज हॉल में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में बड़ी संख्या में कार्यकर्ता शामिल हुए. कार्यक्रम में मुख्य रूप से पार्टी प्रवक्ता नीरज कुमार और जेडीयू के प्रदेश अध्यक्ष खीरू महतो शामिल हुए. कार्यक्रम के जरिए पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कार्यकर्ताओं में जोश भरने का काम किया.
'होटवार मॉडल की सरकार नहीं चलनी चाहिए'
पार्टी प्रवक्ता नीरज कुमार ने झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन पर बड़ा हमला बोला. उन्होंने कहा कि इस राज्य में होटवार मॉडल की सरकार नहीं चलनी चाहिए. यहां डबल इंजन मॉडल की सरकार चाहिए. केंद्र और झारखंड में भी एनडीए सरकार चाहिए. उन्होंने कहा कि होटवार जेल जाना और फिर वापस आकर मुख्यमंत्री बन जाना. क्या ये लॉन्चिंग और रीलॉन्च पैड है? जेल गए और फिर से मुख्यमंत्री बन गए. यहां डबल इंजन मॉडल की जरूरत है, इसलिए हम यहां चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे हैं. झारखंड की जनता किस मॉडल को चाहती है, इस बात को लेकर वे आश्वस्त हैं.
उन्होंने कहा कि जातीय जनगणना की बात करने पर चंपाई सोरेन जैसे लोगों को उनके पद से हटा दिया जाता है. नीतीश कुमार ने जातीय जनगणना कराकर पूरे देश में अपनी धाक जमाई. जब चंपाई सोरेन ने स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड और जातीय सर्वे कराने की बात कही तो उन्हें उनके पद से हटा दिया गया. उन्होंने कहा कि होटवार जेल जाने वालों पर मैं ज्यादा टिप्पणी नहीं करता, वहां से लोगों को अलग से ज्ञान मिलता है.
झारखंड में एनडीए के साथ चुनाव लड़ेगी जदयू
वहीं, प्रदेश अध्यक्ष खीरू महतो ने कहा कि धनबाद कोयलांचल के झरिया विधानसभा में आज पहला सम्मेलन हुआ है. कार्यक्रम में भारी भीड़ उमड़ी है. दूसरा सम्मेलन 22 तारीख को टुंडी विधानसभा क्षेत्र में होगा. पार्टी पहले चरण में उत्तरी छोटानागपुर, दक्षिणी छोटानागपुर प्रमंडल और पलामू प्रमंडल में सम्मेलन कर रही है. उन्होंने कहा कि गठबंधन के तहत पार्टी एनडीए से झारखंड में चुनाव लड़ेगी.
यह भी पढ़ें:
झारखंड विधानसभा चुनावः जमशेदपुर पूर्वी से लड़ने की तैयारी में सरयू राय - Saryu Rai