पटना: अयोध्या में रामलला प्राण प्रतिष्ठा के बाद से बिहार की राजनीति में भी हलचल मची हुई है. भगवान राम की विचारधारा से प्रभावित होकर जदयू के तेज तर्रार प्रवक्ता सुनील कुमार सिंह ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. सुनील कुमार सिंह ने कहा है कि प्रभु राम के प्राण प्रतिष्ठा का आज ऐतिहासिक दिन है. ऐसे में उनसे आदर्श लेकर मैंने आज जदयू का पद त्याग दिया है.
बिहार में विकास का कार्य ठप पड़ा: मिली जानकारी के अनुसार, सुनील कुमार सिंह ने जदयू छोड़ने का मुख्य वजह सीएम नीतीश को बताया. उन्होंने कहा कि 15 साल पहले मैंने नीतीश कुमार के आदर्श, व्यक्तित्व और क्रियाकलाप को देखकर जदयू ज्वाइन किया था. पहले जदयू का प्रवक्ता होने में गर्व महसूस होता था. लेकिन अब नहीं होता. उन्होंने कहा कि बिहार में सिर्फ यही चर्चा हो रही है कि कौन मंत्री रहेगा और कौन मंत्री नहीं रहेगा. विकास का कार्य ठप पड़ा हुआ है.
"आज कल नीतीश कुमार भटक गए हैं. पार्टी में एक गिरोह काम कर रहा है. हमारा शीर्ष नेतृत्व मूक दर्शक बने हुए है. पार्टी में गुटबाजी चल रही है. कभी भी कोई किसी को पटक रहा है. वहीं, कार्यकर्ताओं की उपेक्षा कोई नहीं सुन रहा है. कर्पूरी जयंती में ही कार्यकर्ता दिन-रात लगे हुए हैं. लेकिन इन्हें कोई पूछने वाला नहीं है. कार्यकर्ता के स्वाभिमान का ख्याल नहीं रखा जा रहा है, सिर्फ झंडा ढोने में कार्यकर्ता लगे हुए हैं." - सुनील कुमार सिंह, पूर्व जदयू प्रवक्ता
राजनीतिक कार्य जारी रहेगा: वहीं, उन्होंने आगे की राजनीति पर कहा कि आगे भी राजनीतिक कार्य करते रहेंगे. जल्द ही इसकी जानकारी देंगे. बता दें कि सुनील सिंह जदयू के 5वें प्रवक्ता होंगे जिन्होंने पार्टी छोड़ दी. इससे पहले रणवीर नंदन, अजय आलोक, प्रगति मेहता, सुहेली मेहता और अब सुनील कुमार सिंह भी जदयू छोड़ दी है. डॉ सुनील कुमार सिंह नेत्र रोग विशेषज्ञ हैं और बीजेपी में उनके जाने की चर्चा हो रही है.
इसे भी पढ़े- नीतीश की JDU को बड़ा झटका, प्रवक्ता सुनील सिंह ने दिया पार्टी से इस्तीफा