ETV Bharat / state

'विकास के नाम पर मतदान कर रही हैं महिलाएं', संजय झा का दावा- रिकॉर्ड मतों से होगी NDA की जीत - Voting In Bihar

Lok Sabha Election 2024: बिहार के 5 लोकसभा सीट पर दूसरे फेज में मतदान जारी है. जदयू से राज्यसभा सांसद संजय झा ने दावा किया है कि इसबार एनडीए की जीत होगी क्योंकि महिला विकास के नाम पर वोट कर रही है. पढ़ें पूरी खबर.

राज्यसभा सांसद संजय झा
राज्यसभा सांसद संजय झा
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Apr 26, 2024, 2:20 PM IST

Updated : Apr 26, 2024, 2:28 PM IST

राज्यसभा सांसद संजय झा

पटनाः बिहार के 5 लोकसभा सीट पर दूसरे फेज में मतदान जारी है. अभी से नेता अपने-अपने दावे कर रहे हैं. जदयू से राज्यसभा सांसद संजय झा ने कहा है कि अभी तक जो मतदान प्रतिशत है उसे देखकर लगता है कि इतनी गर्मी रहने के बावजूद भी लोग विकास के नाम पर वोट कर रहे हैं.

"देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने लगातार बिहार का विकास किया है. जिस तरह से महिलाएं पर चढ़कर इस बार वोटिंग कर रही है उससे साफ है कि एनडीए प्रत्याशी चुनाव जीत रहे हैं. पूर्णिया में एनडीए के प्रत्याशी रिकॉर्ड मत से इस बार चुनाव जीतेंगे." -संजय झा, राज्यसभा सांसद

'सीएम ने करायी बीपीएससी से शिक्षक बहाली': तेजस्वी यादव के द्वारा पीएम से किए गए सवाल पर संजय झा ने कहा कि बिहार में शिक्षकों को नौकरी किसने दिया यह साफ है. उन्होंने कहा कि सीएम नीतीश कुमार ने बीपीएससी के जरिए शिक्षकों की नियुक्ति की है. उनके (तेजस्वी यादव) मंत्री शिक्षा विभाग कार्यालय गए ही नहीं. संजय झा ने आरोप लगाया कि राजद नहीं चाहती थी कि बीपीएससी से बहाली हो. सबलोग गड़बड़ी करना चाहते थे.

'बिहार की जनता सब जानती है': संजय झा ने स्पष्ट किया कि शिक्षक नियुक्ति के फाइल सीएम नीतीश कुमार ने हस्ताक्षर किया उसके बाद शिक्षकों की बहाली हुई. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने युवाओं को सरकारी नौकरी दी है. वे लोगों (तेजस्वी यादव) जनता के बीच जाकर कुछ से कुछ बोल रहे हैं लेकिन सच्चाई क्या है यह बिहार की जनता भी जान रही है.

24 घंटे बिजली पानी की सुविधाः संजय झा ने कहा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार को आगे बढ़ाने का काम लगातार किए हैं. केंद्र सरकार ने भी लगातार मदद करने का काम किया है. बिहार के सभी जिलों में विकास के काम हुए हैं. सड़क हो या 24 घंटे बिजली, घर-घर नल का जल पहुंचाने का काम किया गया है. गरीब, किसान बेरोजगार युवा और मध्यम वर्ग के लोगों के लिए भी बिहार में काम हुआ है. इसका परिणाम है कि बिहार आज आगे बढ़ चुका है.

यह भी पढ़ेंः 'सड़क नहीं तो वोट नहीं', भागलपुर के मनिहारी में ग्रामीणों ने किया वोट बहिष्कार का ऐलान - Election Boycott

राज्यसभा सांसद संजय झा

पटनाः बिहार के 5 लोकसभा सीट पर दूसरे फेज में मतदान जारी है. अभी से नेता अपने-अपने दावे कर रहे हैं. जदयू से राज्यसभा सांसद संजय झा ने कहा है कि अभी तक जो मतदान प्रतिशत है उसे देखकर लगता है कि इतनी गर्मी रहने के बावजूद भी लोग विकास के नाम पर वोट कर रहे हैं.

"देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने लगातार बिहार का विकास किया है. जिस तरह से महिलाएं पर चढ़कर इस बार वोटिंग कर रही है उससे साफ है कि एनडीए प्रत्याशी चुनाव जीत रहे हैं. पूर्णिया में एनडीए के प्रत्याशी रिकॉर्ड मत से इस बार चुनाव जीतेंगे." -संजय झा, राज्यसभा सांसद

'सीएम ने करायी बीपीएससी से शिक्षक बहाली': तेजस्वी यादव के द्वारा पीएम से किए गए सवाल पर संजय झा ने कहा कि बिहार में शिक्षकों को नौकरी किसने दिया यह साफ है. उन्होंने कहा कि सीएम नीतीश कुमार ने बीपीएससी के जरिए शिक्षकों की नियुक्ति की है. उनके (तेजस्वी यादव) मंत्री शिक्षा विभाग कार्यालय गए ही नहीं. संजय झा ने आरोप लगाया कि राजद नहीं चाहती थी कि बीपीएससी से बहाली हो. सबलोग गड़बड़ी करना चाहते थे.

'बिहार की जनता सब जानती है': संजय झा ने स्पष्ट किया कि शिक्षक नियुक्ति के फाइल सीएम नीतीश कुमार ने हस्ताक्षर किया उसके बाद शिक्षकों की बहाली हुई. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने युवाओं को सरकारी नौकरी दी है. वे लोगों (तेजस्वी यादव) जनता के बीच जाकर कुछ से कुछ बोल रहे हैं लेकिन सच्चाई क्या है यह बिहार की जनता भी जान रही है.

24 घंटे बिजली पानी की सुविधाः संजय झा ने कहा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार को आगे बढ़ाने का काम लगातार किए हैं. केंद्र सरकार ने भी लगातार मदद करने का काम किया है. बिहार के सभी जिलों में विकास के काम हुए हैं. सड़क हो या 24 घंटे बिजली, घर-घर नल का जल पहुंचाने का काम किया गया है. गरीब, किसान बेरोजगार युवा और मध्यम वर्ग के लोगों के लिए भी बिहार में काम हुआ है. इसका परिणाम है कि बिहार आज आगे बढ़ चुका है.

यह भी पढ़ेंः 'सड़क नहीं तो वोट नहीं', भागलपुर के मनिहारी में ग्रामीणों ने किया वोट बहिष्कार का ऐलान - Election Boycott

Last Updated : Apr 26, 2024, 2:28 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.