पटना: लोकसभा चुनाव 2024 के पहले चरण के तहत बिहार में 4 सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं, दूसरी तरफ नेताओं की ओर से दावों का दौर शुरू हो गया है. जदयू सासंद संजय झा ने पटना में कहा कि चारों जगह वन साइड इलेक्शन है. लोगों को पता है कि केंद्र में किसकी सरकार बनानी है. बिहार के चारों सीट पर एनडीए जीत रही है.
चारों सीट पर एनडीए की जीत होगी: जदयू सांसद ने कहा कि बिहार के लोगों के लिए नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार ड्रीम कॉम्बिनेशन है. बिहार की जनता चाहती है दोनों लोग के साथ आने से बिहार का भी और देश का बड़ा कल्याण होगा. उसी के नाम पर लोग वोट करें. तेजस्वी के ये कहने की चौंकाने वाले रिजल्ट आने वाले पर सांसद ने कहा उनके लिए बेहद चौंकाने वाले रिजल्ट होगा.
महागठबंधन के पास नहीं है कोई चेहरा: उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में कांग्रेस चीफ मल्लिकार्जुन खड़गे, पूर्व प्रमुख राहुल गांधी आ रहे है, लेकिन बिहार में हम घूम रहे हैं. लोगों को पता है कि डबल इंजन की सरकार बनने से बिहार का भला होगा. दूसरे साइड में कोई चेहरा है ना कोई नॉरेटिव है. उन्होंने कहा कि एक आदमी दिल्ली के जेल में है क्या-क्या कहानी आ रहा है. ये सभी महागठबंधन के लोग हैं, इसलिए मुझे नहीं लगता है कुछ होगा.
"बिहार के लोगों के लिए नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार ड्रीम कॉम्बिनेशन है.जनता इस बार एनडीए के साथ है. जहां-जगह वोटिंग हो रहा है. वहां एनडीए उम्मीदवार के पक्ष में ही वोटिंग किया जा रहा है. महागठबंधन के लोग कुछ भी दावा कर ले, लेकिन उनकी पोल खुल चुकी है. जनता उन्हें कभी भी साथ नहीं दे सकती है." -संजय झा, सांसद जदयू
आरजेडी का कल्चर है बिहारियों को बदनाम करना: उन्होंने कहा कि आज शुक्रवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का भी कार्यक्रम बांका और भागलपुर में है. तेजस्वी के सभा में चिराग पासवान की मां को गाली देने के सवाल पर संसद ने कहा यह बहुत ही गलत है. राजनीति में कोई पर्सनल लेवल पर जाकर राजनीतिक लड़ाई नहीं लड़नी चाहिए, लेकिन यह आरजेडी का कल्चर रहा है 15 साल का इतिहास बिहार और बिहारियों को बदनाम करने का इतिहास है काला अध्याय है.
ये भी पढ़ें
'2005 के पहले शाम के बाद निकलना था मुश्किल, नीतीश ने बिहार को जंगलराज से निकाला' - Sanjay Jha