पटनाः मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के एनडीए में आने के बाद अब जदयू का कई मुद्दों पर स्टैंड बदल जाएगा. चुनाव से पहले लोकसभा राज्यसभा सत्र भी हो रहा है. पहले बीजेपी के खिलाफ जदयू का स्टैंड बिहार को विशेष राज्य के दर्जे सहित कई ऐसे मुद्दे थे जिस पर बीजेपी के खिलाफ जदयू के सांसद मुखर होकर बोलते थे. लेकिन अब सांसदों का बीजेपी के खिलाफ रुख भी बदल जाएगा.
चुनाव की तैयारी में जुटने का निर्देशः 9वीं बार सीएम बनने के बाद सीएम नीतीश कुमार सांसदों से मुलाकात की. सांसदों ने मुख्यमंत्री से मिलने का समय मांगा था. सोमवार को मुख्यमंत्री ने सांसदों को समय दिया और एक-एक कर मुख्यमंत्री ने मुलाकात भी की है. राज्यसभा सांसद खीरू महतो महतो ने कहा कि मुख्यमंत्री ने लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुट जाने का निर्देश दिया है.
"सीएम ने कहा कि क्षेत्र में जाकर सभी सांसद काम कीजिए. इस बार भी एनडीए गठबंधन की जीत होगी. 400 के पार कर देना है. 9 फरवरी के बाद दिल्ली में सत्र खत्म होने के बाद सभी सांसद क्षेत्र में काम करने के लिए चले जाएंगे." -खीरु महतो, राज्यसभा सांसद, जदयू
'जनता की भलाई के लिए एनडीए में आए': सीएम नीतीश कुमार से मिलने के लिए सांसद संतोष कुशवाहा भी पहुंचे थे. उन्होंंने कहा कि वे लोग सीएम नीतीश कुमार को धन्यवाद देने के लिए पहुंचे थे कि जनता की भलाई के लिए एनडीए का साथ दिए. इस दौरान सांसद ने तेजस्वी यादव के बयान पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि शायद तेजस्वी को नहीं पता है कि वे खुद 2024 में खत्म हो जाएंगे. इस दौरान उन्होंने सीएम के दिए गए निर्देश के अनुसार चुनाव की तैयारी करने की बात कही.
"अभी तो नई सरकार बनी है. हमलोग सभी सांसद सीएम नीतीश कुमार से मिलकर धन्यवाद दिए हैं. 2 फरवरी से लोकसभा का सत्र चलेगा. इसके बाद सभी सांसदों को क्षेत्र में बने रहने के लिए और चुनाव की तैयारी में जुट जाने का निर्देश दिए हैं. बिहार सरकार के काम को जन जन तक पहुंचाना है." -संतोष कुशवाहा, सांसद, जदयू
'सीएम को दिया धन्यवाद': सांसद कौशलेंद्र कुमार ने सीएम नीतीश कुमार को एनडीए के साथ आने के लिए धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा कि "हमलोगों ने धन्यवाद दिए हैं कि बिहार की जनता जो चाह रही थी वैसा ही आपने किया है. बिहार में अभी नीतीश कुमार की और जरूरत है. जो विकास काम बाकी रह गया है. उसे भी कराना है. हम नालंदा के हैं तो हम चाहेंगे कि और दिन रहे और नालंदा का भी विकास हो."
सत्र में भाजपा से सुर मिलाएंगे सांसदः जदयू का स्टैंड अब बीजेपी की जगह कांग्रेस के खिलाफ आक्रामक होगा. सरकार के फैसलों के समर्थन में दिखेंगे. लोकसभा और राज्यसभा में जदयू के सांसद भाजपा के साथ सुर ताल मिलाएंगे. 9 फरवरी के बाद सांसदों को क्षेत्र में जाने का निर्देश भी मुख्यमंत्री ने दिया है. ललन सिंह सहित अधिकांश सांसदों ने मुख्यमंत्री से मुलाकात की है.
यह भी पढ़ेंः NDA सरकार की पहली परीक्षा, बिहार की 6 राज्यसभा सीटों पर चुनाव की तारीख का ऐलान, इस दिन वोटिंग