पटनाः दिल्ली से इलाज कराकर पटना पहुंचते ही राजद सुप्रीमो लालू यादव ने नीतीश कुमार पर जमकर निशाना साधा. इसके बाद जदयू एमएलसी ने भी लालू यादव पर पलटवार किया. नीरज कुमार ने लालू यादव को बुजुर्ग बताते हुए कहा कि वे उम्र के चौथे पड़ाव में हैं इसलिए इस तरह का बयान दे रहे हैं. इस दौरान उन्होंने लालू यादव को जेल जाने की घटना भी याद दिलायी. कहा कि लालू यादव को सरेंडर करने की आदत रही है इसलिए इस तरह का बयान दे रहे हैं.
"लालू यादव उम्र के चौथे पड़ाव पर हैं. उन्हें सरेंडर करने की आदत हो गई है. कोर्ट में सरेंडर करते रहते हैं. बिहार को विशेष पैकेज मिला है. लालू यादव जब केंद्र में मंत्री थे तो उन्होंने बिहार के लिए कुछ नहीं किया. जिस समय बिहार में समस्या थी उस समय लालू यादव विशेष राज्य का दर्जा क्यों नहीं दिलाए." -नीरज कुमार, जदयू एमएलसी
'लालू यादव क्यों नहीं दिलाए विशेष दर्जा?' बिहार को विशेष राज्य का दर्जा नहीं मिलने के बयान पर नीरज कुमार ने एक बार फिर लालू यादव को पुरानी बात याद दिलाई. नीरज कुमार ने कहा कि बिहार को विशेष पैकेज मिला है. इससे बिहार का विकास होना है. उन्होंने कहा कि जब लालू यादव केंद्र में मंत्री थे. बिहार-झारखंड एक आदिवासी बहुल जनसंख्या वाला राज्य था. अधिकांश क्षेत्र में पहाड़ पठार था. उस समय बिहार और झारखंड एक था. उस समय में विशेष राज्य का दर्जा क्यों नहीं दिलाए.
'गलत बयानबाजी कर रहे लालू यादव': इस दौरान नीरज कुमार ने कहा कि लालू यादव कुछ से कुछ गलत बयाबाजी कर रहे हैं जो ठीक नहीं है. उस समय में लालू जी को विशेष राज्य का दर्जा का याद नहीं आया. आज उन्हें विशेष राज्य का दर्जा याद रहा है. इस दौरान उन्होंने राहुल गांधी और अखिलेश यादव पर भी निशाना साधा.
'राहुल और अखिलेश नाकाम': नीरज कुमार ने कहा कि ये दोनों(राहुल गांधी, अखिलेश यादव) कहते हैं कि बिहार और आंध्र प्रदेश के लिए यह बजट बना है. ये लोग कह रहे है कि बिहार को झुनझुना थमा दिया गया है. आप समझिए नाकाम कौन है? अगर दोनों के बयान अलग हैं तो इन्हीं के नेता राहुल गांधी और अखिलेश यादव को नाकाम साबित कर रहे हैं.
क्या बोले लालू यादव? लालू यादव दिल्ली से अपना इलाज कराकर पटना लौटे. इस दौरान पटना एयरपोर्ट पर मीडिया से बात करते हुए केंद्रीय बजट पर बयान दिया. अपने बयान में बिहार को विशेष राज्य का दर्जा नहीं मिलने को लेकर नीतीश कुमार को निशाना साधा. कहा कि नीतीश कुमार बीजेपी के सामने सरेंडर कर दिया है. बिहार को विशेष राज्य का दर्जा नहीं मिलना ठीक नहीं है.
यह भी पढ़ेंः 'नीतीश कुमार का सरेंडर', विशेष राज्य के मुद्दे पर बोले लालू यादव- 'BJP ने बिहार को कुछ नहीं दिया' - Lalu Prasad Yadav