ETV Bharat / state

RJD के 3 विधायकों ने क्यों बदला पाला? JDU MLC अशोक चौधरी ने बतायी वजह - नीतीश कुमार

आरजेडी के तीन विधायकों के पाला बदलने पर जेडीयू के विधान पार्षद अशोक चौधरी ने कहा कि सभी विधायक जिताऊ नेता के साथ रहना चाहते हैं. नीतीश कुमार पर सभी को भरोसा है कि लोकसभा में 40 और विधानसभा में 200 से ज्यादा सीटें जीतेंगे. अपना भविष्य सुरक्षित करने के लिए विधायक ऐसे चेहरे के साथ रहना चाहते हैं.

RJD के 3 विधायकों ने क्यों बदला पाला? JDU MLC अशोक चौधरी ने बतायी वजह
RJD के 3 विधायकों ने क्यों बदला पाला? JDU MLC अशोक चौधरी ने बतायी वजह
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Feb 13, 2024, 3:00 PM IST

JDU MLC अशोक चौधरी का बयान

पटना: जनता दल यूनाइटेड के विधान पार्षद अशोक चौधरी ने आरजेडी पर हमला किया है. उन्होंने कहा कि किसने बहुमत को डिस्टर्ब करने की कोशिश की थी, यह जनता ने देखा है. किस तरह से राजद के लोग विधायकों की खरीद फरोख्त करने में लगे थे यह भी सबके सामने आ गया है.

'नीतीश कुमार जिताऊ चेहरा'- अशोक चौधरी: जब उनसे सवाल किया गया कि राजद के तीन विधायक आपके पाले में गए हैं, राजद का आरोप है कि आप लोगों ने गलत तरीके से उनको अपने साथ लाया है तो उन्होंने कहा कि देखिए हम लोग किसी रणनीति के तहत उन लोगों को अपने साथ नहीं रखे हुए थे. वह तो फ्लोर पर हमारा साथ दिए. निश्चित तौर पर जो लोग हमारे विचारधारा को मानते हैं जो नीतीश कुमार के राजनीति को मानते हैं, वह हमारे साथ आए हैं.

"उसमें कोई नई बात नहीं है. इससे पहले भी कई ऐसे नेता रहे जो नीतीश कुमार के काम करने की शैली से प्रभावित होकर साथ में आए हैं. नीतीश कुमार ऐसे नेता हैं जिनके काम से लोग प्रभावित होते हैं. यही इस बार भी हुआ है."- अशोक चौधरी, विधान पार्षद, जदयू

आरजेडी के तीन विधायकों ने मारी पलटी: बिहार विधानसभा फ्लोर टेस्ट में आरजेडी के तीन विधायक सत्ता पक्ष के साथ दिखे. शिवहर से राजद विधायक चेतन आनंद, मोकामा से नीलम देवी और सूर्यगढ़ा से प्रह्लाद यादव ये तीनों विधायक सत्ता पक्ष के दीर्घा में बैठे नजर आए. कार्यवाही से पहले चेतन आनंद ने नीतीश कुमार से भी मुलाकात की थी. चेतन आनंद ने तो यहां तक कहा कि मैं तब से नाराज था जब एक चापलूस नेता ने ठाकुर के कुएं वाली बात कही थी.

JDU MLC अशोक चौधरी का बयान

पटना: जनता दल यूनाइटेड के विधान पार्षद अशोक चौधरी ने आरजेडी पर हमला किया है. उन्होंने कहा कि किसने बहुमत को डिस्टर्ब करने की कोशिश की थी, यह जनता ने देखा है. किस तरह से राजद के लोग विधायकों की खरीद फरोख्त करने में लगे थे यह भी सबके सामने आ गया है.

'नीतीश कुमार जिताऊ चेहरा'- अशोक चौधरी: जब उनसे सवाल किया गया कि राजद के तीन विधायक आपके पाले में गए हैं, राजद का आरोप है कि आप लोगों ने गलत तरीके से उनको अपने साथ लाया है तो उन्होंने कहा कि देखिए हम लोग किसी रणनीति के तहत उन लोगों को अपने साथ नहीं रखे हुए थे. वह तो फ्लोर पर हमारा साथ दिए. निश्चित तौर पर जो लोग हमारे विचारधारा को मानते हैं जो नीतीश कुमार के राजनीति को मानते हैं, वह हमारे साथ आए हैं.

"उसमें कोई नई बात नहीं है. इससे पहले भी कई ऐसे नेता रहे जो नीतीश कुमार के काम करने की शैली से प्रभावित होकर साथ में आए हैं. नीतीश कुमार ऐसे नेता हैं जिनके काम से लोग प्रभावित होते हैं. यही इस बार भी हुआ है."- अशोक चौधरी, विधान पार्षद, जदयू

आरजेडी के तीन विधायकों ने मारी पलटी: बिहार विधानसभा फ्लोर टेस्ट में आरजेडी के तीन विधायक सत्ता पक्ष के साथ दिखे. शिवहर से राजद विधायक चेतन आनंद, मोकामा से नीलम देवी और सूर्यगढ़ा से प्रह्लाद यादव ये तीनों विधायक सत्ता पक्ष के दीर्घा में बैठे नजर आए. कार्यवाही से पहले चेतन आनंद ने नीतीश कुमार से भी मुलाकात की थी. चेतन आनंद ने तो यहां तक कहा कि मैं तब से नाराज था जब एक चापलूस नेता ने ठाकुर के कुएं वाली बात कही थी.

ये भी पढ़ें :-

'ठाकुर के कुएं में पानी बहुत है, सब को पिलाना है', पाला बदलते ही चेतन आनंद ने भरी हुंकार

Manoj Jha Thakur Remark: मनोज झा के बयान पर छिड़ा सियासी संग्राम, जानें 'ठाकुर' को लेकर क्यों मचा है बवाल

RJD MLA चेतन आनंद ने अपने सांसद पर तरेरी आंख- 'ठाकुरों के बारे में कुछ भी बोलना ठीक नहीं'

फ्लोर टेस्ट से पहले RJD को बड़ा झटका, 3 विधायकों ने बदला पाला, सत्ता पक्ष के साथ बैठे

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.