पटनाः बिहार के भागलपुर में अगुवानी-सुल्तानगंज पुल का स्ट्रक्चर गिरने पर जेडीयू विधायक संजीव कुमार ने अपनी ही सरकार को कटघरे में खड़ा कर दिया है. उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर इस मामले में कार्रवाई की मांग की है. परबत्ता विधायक ने कहा कि तीसरी बार घटना हो गयी है लेकिन सरकार किसी पर कार्रवाई नहीं कर रही है, जबकि उन्होंने विधानसभा के मानसून सत्र में भी इस मुद्दा को उठाया था.
अगुवानी सुल्तानगंज में गंगा पे निर्माणाधीन पुल फिर तीसरी बार गिरा ।पूरा system भ्रष्टाचार में लिप्त हैं ।मैं लगातार बोल रहा था कि फिर गिरेगा लेकिन आज तक किसी पे कोई कार्यवाही नहीं हुईं।ना अधिकारी पे ,ना एस.पी सिंघला कंपनी पे ,ना रोडिक कन्सल्टेंसी पे। @narendramodi @nitin_gadkari pic.twitter.com/HLnA3EkaXB
— Dr.Sanjeev Kumar MLA Parbatta,Bihar (@DrSanjeev0121) August 17, 2024
किसी पर नहीं हुई कार्रवाईः जदयू एमएलए डॉ. संजीव कुमार ने अपने एक्स प्रोफाइल पर लिखा है कि अगुवानी सुल्तानगंज में गंगा पर निर्माणाधीन पुल फिर तीसरी बार गिरा. पूरा सिस्टम भ्रष्टाचार में लिप्त है. मैं लगातार बोल रहा था कि फिर गिरेगा, लेकिन आज तक किसी पर कोई कार्यवाही नहीं हुईं. ना अधिकारी पर ना एसपी सिंघला कंपनी पर और ना ही रोडिक कन्सल्टेंसी पर कोई कार्रवाई हुई.
नीतीश कुमार से कार्रवाई की मांगः दूसरी पोस्ट में संजीव कुमार ने विधानसभा का वीडियो जारी किया है. उन्होंने लिखा है लिखा है कि मैंने विधानसभा के इस मानसून सत्र में भी अगुवानी सुल्तानगंज पुल का मामला उठाया. मैं एसपी सिंघला कंपनी और रोडिक कन्सल्टेंसी के मालिक और अधिकारी पर FIR कर जेल भेजने की मांग करता हूं. नए सिरे से पुल निर्माण की मांग मुख्यमंत्री जी से करता हूं.
मैंने विधानसभा के इस मानसून सत्र में भी अगुवानी सुल्तानगंज पुल का मामला उठाया । मैं एस पी सिंघला कंपनी और रोडिक कन्सल्टेंसी के मालिक और अधिकारी पे fir कर जेल भेजने की माँग करता हूँ। साथ में नये सिरे से पुल निर्माण की माँग मुख्यमंत्री जी से करता हूँ । @NitishKumar @AmitShah pic.twitter.com/aUfYn4ea0o
— Dr.Sanjeev Kumar MLA Parbatta,Bihar (@DrSanjeev0121) August 17, 2024
क्या है मामला?: शनिवार की सुबह गंगा नदी पर निर्माणाधीन पुल का कुछ हिस्सा गंगा नदी में समा गया. पुल का पिलर संख्या 9 का सुपर स्ट्रक्चर गंगा नदी में गिर गया. इस दौरान मौके अफरा-तफरी मच गयी. हालांकि बिहार राज्य पुल निर्माण निगम की ओर से सफाई दी गयी है. प्रेस विज्ञप्ति जारी कर रहा कि पुल का जो हिस्सा गिरा है उसे हाईकोर्ट के निर्देश पर हटाया जा रहा था. उस जगह नए तरीके से निर्माण होना था. कुछ हटाया गया था कुछ बाकी था जो नदी में तेज बहाव के कारण बह गया.