पटना: लंबे अरसे बाद लालू प्रसाद यादव राजद के राज्यसभा उम्मीदवार के नॉमिनेशन में शामिल होने 15 फरवरी को बिहार विधानसभा पहुंचे थे. विधानसभा पोर्टिको में पहले नीतीश कुमार से सामना हो गया और जब नॉमिनेशन के बाद सचिव कक्ष के बाहर निकल रहे थे तो जदयू के नाराज विधायक बीमा भारती ने उनके पैर छुए.
बीमा भारती ने लालू के छुए पैर: बीमा भारती के पैर छूने पर लालू यादव ने उन्हें चिंता नहीं करने की बात कही. दोनों की मुलाकात का यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. दरअसल जदयू विधायक बीमा भारती इन दोनों पार्टी नेतृत्व के खिलाफ लगातार बयान दे रही हैं. बीमा भारती नीतीश सरकार के विश्वास प्रस्ताव से पहले जदयू की ओर से सरवन कुमार के आवास पर आयोजित भोज में भी शामिल नहीं हुई थी.
पार्टी नेतृत्व से नाराज हैं बीमा भारती!: फिर जदयू विधानमंडल दल की बैठक में भी बीमा भारती नहीं पहुंची थीं. यही नहीं विधानसभा अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी के खिलाफ लिए गए अविश्वास प्रस्ताव में भी सदन में नहीं पहुंची थीं. हालांकि सरकार के विश्वास प्रस्ताव के समय सदन में जरूर आ गई थीं, लेकिन बीमा भारती को लेकर कई तरह की चर्चा हो रही थी.
पार्टी नेतृत्व के खिलाफ दे चुकी हैं बयान: बीमा भारती के लगातार गायब रहने पर पार्टी नेतृत्व नाराज भी हो गया था. इस बीच बीमा भारती के पति और बेटे को अवैध हथियार रखने के मामले में गिरफ्तार कर पुलिस ने जेल भी भेज दिया और उसको लेकर बीमा भारती पार्टी नेतृत्व के खिलाफ बयान देने लगीं. ऐसे मामले को सुलझाने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सीएम आवास में बीमा भारती और अन्य नाराज विधायकों को बुलाकर बातचीत भी की है.
लालू ने चिंता नहीं करने की कही बात: अब लालू प्रसाद और बीमा भारती की जिस प्रकार से मुलाकात हुई है, बीमा भारती ने लालू प्रसाद यादव को प्रणाम कर आशीर्वाद लिया है. लालू यादव ने चिंता नहीं करने की बात कही है. यह वीडियो वायरल हो रहा है. अब देखना है इसका जदयू नेतृत्व किस प्रकार से संज्ञान लेता है.
2022 से ही नाराजगी: बीमा भारती के निशाने पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 2022 से हैं. मंत्री नहीं बनाए जाने को लेकर उन्होंने अपनी नाराजगी जाहिर की थी. पार्टी नेतृत्व के खिलाफ बयान देने के कारण नीतीश कुमार ने भी कह दिया था कि जहां जाना है जाएं. विधायक लेसी सिंह को मंत्री बनाने से भी वे खफा थी. वहीं बीते दिनों पति अवधेश मंडल को अवैध हथियार रखने के मामले में गिरफ्तार कर लिया गया.
इसे भी पढ़ें-
मंत्री लेसी के मानहानि वाद पर बोलीं बीमा भारती- 'हत्या का आरोप हमने सही लगाया, पीछे नहीं हटेंगे'
JDU विधायक बीमा भारती पर भड़के बिहार के CM नीतीश कुमार, कहा.. जहां जाना है जाएं