पटना : लोकसभा चुनाव और संगठन में बड़े फेरबदल के बाद आज जेडीयू की बड़ी बैठक हुई . बैठक में विधानसभा चुनाव 2025 में एनडीए को 225 सीट जीताने का लक्ष्य तय किया गया. जेडीयू कार्यकर्ताओं को पूरी ताकत से चुनाव की तैयारी में लग जाने के लिए पार्टी नेतृत्व की तरफ से निर्देश दिया गया. 2025 के लिए संगठन को धारदार बनाने के लिए कई निर्देश भी दिए गए.
जेडीयू की बैठक में क्या हुआ फैसला:-
- संगठन को बूथ स्तर पर धार-धार बनाने का निर्णय.
- 2025 विधानसभा चुनाव के लिए सहयोगी दलों से बेहतर तालमेल का निर्देश.
- 2025 चुनाव में एनडीए को 225 सीट जीतने का लक्ष्य.
- केंद्र और राज्य सरकार की उपलब्धियां को जनता के बीच ले जाने का निर्देश.
- सोशल मीडिया पर एक्टिव होने और विपक्ष को बेहतर ढंग से जवाब देने का निर्देश.
- सभी प्रभारी को कल से 10 दिन क्षेत्र में रहने का निर्देश.
JDU की हुई बड़ी बैठक : नीतीश कुमार के राष्ट्रीय अध्यक्ष की कमान फिर से संभालने और संजय झा के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के बाद जेडीयू में संगठन लेवल पर आज बड़ी बैठक हुई. प्रदेश स्तर पर अभी हाल ही में विधानसभा प्रभारी, सभी 12 प्रकोष्ठ और प्रमंडलीय अध्यक्ष की नई टीम तैयार की गई थी. आज की बैठक में इन सबको बुलाया गया था साथ ही सभी जिला अध्यक्ष के साथ मुख्यालय स्तर के सभी पदाधिकारी बैठक में मौजूद थे.
''बैठक में पार्टी के वरिष्ठ मंत्रियों को भी बुलाया गया था. बैठक में जेडीयू नेताओं-कार्यकर्ताओं को विधानसभा चुनाव 2025 में एनडीए को 225 सीट जीताने के लक्ष्य के साथ मैदान में उतरने का निर्देश दिया गया है.''- अशोक चौधरी, मंत्री, बिहार सरकार
प्रदेश कार्यालय, पटना में पार्टी के पदाधिकारियों, प्रमंडल प्रभारियों, जिलाध्यक्षों, प्रकोष्ठ प्रभारियों/अध्यक्षों एवं विधानसभा प्रभारियों की संगठनात्मक बैठक का आयोजन किया गया। इस दौरान बिहार विधानसभा चुनाव-2025 की तैयारियों को लेकर विस्तृत चर्चा की गई।
— Janata Dal (United) (@Jduonline) September 16, 2024
इस बैठक में पार्टी के… pic.twitter.com/fMN4dAnZm9
तेजस्वी पर संजय झा का तंज : कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय झा ने तेजस्वी यादव की यात्रा पर कहा कि आरजेडी को लोकसभा चुनाव में जो नंबर आया है उससे भी कम आएगा. घूमने के लिए सभी पार्टी स्वतंत्र है. लेकिन उसका कोई प्रभाव पड़ने वाला नहीं है.
'काम करने वाले नेताओं को ही टिकट मिलेगा': पार्टी के नेताओं ने कहा कि विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर हम लोग सर पर कफन बांध लिए हैं. पार्टी के नेताओं को भरोसा है कि इस बार क्षेत्रीय और पार्टी के लिए काम करने वाले नेताओं को ही टिकट दिया जाएगा. वैसे बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार नहीं पहुंचे थे. मुख्यमंत्री एक दिन पहले पार्टी कार्यालय आकर नेताओं को निर्देश दे चुके थे.
ये भी पढ़ें :-