ETV Bharat / state

JDU की बैठक: 2025 में NDA को 225 सीट जीताने का तय किया गया लक्ष्य - JDU Meeting

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 16, 2024, 10:42 PM IST

Bihar Assembly Election 2025 : 2020 विधानसभा चुनाव में नीतीश कुमार की पार्टी को केवल 43 सीटों पर जीत मिली थी, जेडीयू तीसरे नंबर की पार्टी बिहार में हो गई. हालांकि इस साल लोकसभा चुनाव में पार्टी का शानदार प्रदर्शन हुआ है. अब 2025 विधानसभा चुनाव को इसे बरकरार रखने की तैयारी है.

JDU की बैठक
JDU की बैठक (सौ. जेडीयू सोशल मीडिया x)
JDU में 225 का टार्गेट. (ETV Bharat)

पटना : लोकसभा चुनाव और संगठन में बड़े फेरबदल के बाद आज जेडीयू की बड़ी बैठक हुई . बैठक में विधानसभा चुनाव 2025 में एनडीए को 225 सीट जीताने का लक्ष्य तय किया गया. जेडीयू कार्यकर्ताओं को पूरी ताकत से चुनाव की तैयारी में लग जाने के लिए पार्टी नेतृत्व की तरफ से निर्देश दिया गया. 2025 के लिए संगठन को धारदार बनाने के लिए कई निर्देश भी दिए गए.

जेडीयू की बैठक में क्या हुआ फैसला:-

  • संगठन को बूथ स्तर पर धार-धार बनाने का निर्णय.
  • 2025 विधानसभा चुनाव के लिए सहयोगी दलों से बेहतर तालमेल का निर्देश.
  • 2025 चुनाव में एनडीए को 225 सीट जीतने का लक्ष्य.
  • केंद्र और राज्य सरकार की उपलब्धियां को जनता के बीच ले जाने का निर्देश.
  • सोशल मीडिया पर एक्टिव होने और विपक्ष को बेहतर ढंग से जवाब देने का निर्देश.
  • सभी प्रभारी को कल से 10 दिन क्षेत्र में रहने का निर्देश.
    बैठक में उपस्थित कार्यकर्ता.
    बैठक में उपस्थित कार्यकर्ता. (ETV Bharat)

JDU की हुई बड़ी बैठक : नीतीश कुमार के राष्ट्रीय अध्यक्ष की कमान फिर से संभालने और संजय झा के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के बाद जेडीयू में संगठन लेवल पर आज बड़ी बैठक हुई. प्रदेश स्तर पर अभी हाल ही में विधानसभा प्रभारी, सभी 12 प्रकोष्ठ और प्रमंडलीय अध्यक्ष की नई टीम तैयार की गई थी. आज की बैठक में इन सबको बुलाया गया था साथ ही सभी जिला अध्यक्ष के साथ मुख्यालय स्तर के सभी पदाधिकारी बैठक में मौजूद थे.

''बैठक में पार्टी के वरिष्ठ मंत्रियों को भी बुलाया गया था. बैठक में जेडीयू नेताओं-कार्यकर्ताओं को विधानसभा चुनाव 2025 में एनडीए को 225 सीट जीताने के लक्ष्य के साथ मैदान में उतरने का निर्देश दिया गया है.''- अशोक चौधरी, मंत्री, बिहार सरकार

तेजस्वी पर संजय झा का तंज : कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय झा ने तेजस्वी यादव की यात्रा पर कहा कि आरजेडी को लोकसभा चुनाव में जो नंबर आया है उससे भी कम आएगा. घूमने के लिए सभी पार्टी स्वतंत्र है. लेकिन उसका कोई प्रभाव पड़ने वाला नहीं है.

कार्यक्रम में अपनी बात रखते संजय झा.
कार्यक्रम में अपनी बात रखते संजय झा. (सौ. जेडीयू सोशल मीडिया x)

'काम करने वाले नेताओं को ही टिकट मिलेगा': पार्टी के नेताओं ने कहा कि विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर हम लोग सर पर कफन बांध लिए हैं. पार्टी के नेताओं को भरोसा है कि इस बार क्षेत्रीय और पार्टी के लिए काम करने वाले नेताओं को ही टिकट दिया जाएगा. वैसे बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार नहीं पहुंचे थे. मुख्यमंत्री एक दिन पहले पार्टी कार्यालय आकर नेताओं को निर्देश दे चुके थे.

ये भी पढ़ें :-

'मिशन 2025' को फतह करने के लिए JDU की बड़ी रणनीति, लोकसभा चुनाव के बाद आज होगी पहली अहम बैठक - JDU Meeting

'हमको काहे बुलाए, हम पार्टी में नहीं..' नीतीश कुमार के खास मंत्री बिजेंद्र यादव क्यों हुए नाराज? - Bijendra Yadav

'18 साल में उनके पिताजी की जासूसी नहीं करवाई, तो उनकी क्यों करवाएंगे?'- तेजस्वी के आरोप पर JDU का पलटवार - Tejashwi Yadav spying case

'मैं JDU में नहीं' बोलकर मीटिंग की अटैंड, 2 घंटे में ही बदला मंत्री बिजेन्द्र यादव का टोन, बोले- 'ये मजाक था' - Minister Bijendra Yadav

JDU में 225 का टार्गेट. (ETV Bharat)

पटना : लोकसभा चुनाव और संगठन में बड़े फेरबदल के बाद आज जेडीयू की बड़ी बैठक हुई . बैठक में विधानसभा चुनाव 2025 में एनडीए को 225 सीट जीताने का लक्ष्य तय किया गया. जेडीयू कार्यकर्ताओं को पूरी ताकत से चुनाव की तैयारी में लग जाने के लिए पार्टी नेतृत्व की तरफ से निर्देश दिया गया. 2025 के लिए संगठन को धारदार बनाने के लिए कई निर्देश भी दिए गए.

जेडीयू की बैठक में क्या हुआ फैसला:-

  • संगठन को बूथ स्तर पर धार-धार बनाने का निर्णय.
  • 2025 विधानसभा चुनाव के लिए सहयोगी दलों से बेहतर तालमेल का निर्देश.
  • 2025 चुनाव में एनडीए को 225 सीट जीतने का लक्ष्य.
  • केंद्र और राज्य सरकार की उपलब्धियां को जनता के बीच ले जाने का निर्देश.
  • सोशल मीडिया पर एक्टिव होने और विपक्ष को बेहतर ढंग से जवाब देने का निर्देश.
  • सभी प्रभारी को कल से 10 दिन क्षेत्र में रहने का निर्देश.
    बैठक में उपस्थित कार्यकर्ता.
    बैठक में उपस्थित कार्यकर्ता. (ETV Bharat)

JDU की हुई बड़ी बैठक : नीतीश कुमार के राष्ट्रीय अध्यक्ष की कमान फिर से संभालने और संजय झा के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के बाद जेडीयू में संगठन लेवल पर आज बड़ी बैठक हुई. प्रदेश स्तर पर अभी हाल ही में विधानसभा प्रभारी, सभी 12 प्रकोष्ठ और प्रमंडलीय अध्यक्ष की नई टीम तैयार की गई थी. आज की बैठक में इन सबको बुलाया गया था साथ ही सभी जिला अध्यक्ष के साथ मुख्यालय स्तर के सभी पदाधिकारी बैठक में मौजूद थे.

''बैठक में पार्टी के वरिष्ठ मंत्रियों को भी बुलाया गया था. बैठक में जेडीयू नेताओं-कार्यकर्ताओं को विधानसभा चुनाव 2025 में एनडीए को 225 सीट जीताने के लक्ष्य के साथ मैदान में उतरने का निर्देश दिया गया है.''- अशोक चौधरी, मंत्री, बिहार सरकार

तेजस्वी पर संजय झा का तंज : कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय झा ने तेजस्वी यादव की यात्रा पर कहा कि आरजेडी को लोकसभा चुनाव में जो नंबर आया है उससे भी कम आएगा. घूमने के लिए सभी पार्टी स्वतंत्र है. लेकिन उसका कोई प्रभाव पड़ने वाला नहीं है.

कार्यक्रम में अपनी बात रखते संजय झा.
कार्यक्रम में अपनी बात रखते संजय झा. (सौ. जेडीयू सोशल मीडिया x)

'काम करने वाले नेताओं को ही टिकट मिलेगा': पार्टी के नेताओं ने कहा कि विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर हम लोग सर पर कफन बांध लिए हैं. पार्टी के नेताओं को भरोसा है कि इस बार क्षेत्रीय और पार्टी के लिए काम करने वाले नेताओं को ही टिकट दिया जाएगा. वैसे बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार नहीं पहुंचे थे. मुख्यमंत्री एक दिन पहले पार्टी कार्यालय आकर नेताओं को निर्देश दे चुके थे.

ये भी पढ़ें :-

'मिशन 2025' को फतह करने के लिए JDU की बड़ी रणनीति, लोकसभा चुनाव के बाद आज होगी पहली अहम बैठक - JDU Meeting

'हमको काहे बुलाए, हम पार्टी में नहीं..' नीतीश कुमार के खास मंत्री बिजेंद्र यादव क्यों हुए नाराज? - Bijendra Yadav

'18 साल में उनके पिताजी की जासूसी नहीं करवाई, तो उनकी क्यों करवाएंगे?'- तेजस्वी के आरोप पर JDU का पलटवार - Tejashwi Yadav spying case

'मैं JDU में नहीं' बोलकर मीटिंग की अटैंड, 2 घंटे में ही बदला मंत्री बिजेन्द्र यादव का टोन, बोले- 'ये मजाक था' - Minister Bijendra Yadav

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.