पटना: जनता दल यूनाइटेड ने रविवार को अपने उम्मीदवार के नामों की घोषणा कर दी. इससे पहले जदयू में टिकट बंटवारे से नाराज होकर कई नेताओं ने पार्टी छोड़ दी. आज रविवार 24 मार्च को जदयू के पूर्व महासचिव अली अशरफ फातमी ने राजद की सदस्यता ग्रहण की. इससे पहले शनिवार की रात बीमा भारती ने राजद की सदस्यता ली. इससे पहले जदयू के गया के जिलाध्यक्ष रहे अभय कुशवाहा भी राजद में शामिल हो चुके हैं. जदयू ने इसे स्वाभाविक प्रक्रिया बताया.
"चुनाव आता है तो कुछ लोग इधर-उधर होते हैं. मेला में कुछ लोग भुला जाते हैं. अब हम लोग सीधे जनता के बीच जाएंगे. हमारे नेता नीतीश कुमार और प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने जो देश और बिहार की जनता के लिए काम किया है उसे जन-जन को बताएंगे."- श्रवण कुमार, मंत्री
40 में से 40 सीट जीतेंगे: मंत्री श्रवण कुमार ने दावा किया कि एनडीए इस बार सभी 40 सीटों पर जीत दर्ज करेगा. लोकसभा चुनाव 2019 में जदयू को 17 सीट मिली थी और इस बार 16 सीट ही मिली है, इस सवाल पर श्रवण कुमार ने कहा कि समझौता होता है तो गठबंधन में किसी की एक सीट बढ़ती है तो किसी की घटती है. गठबंधन के हिसाब से फैसले लिये जाते हैं. श्रवण कुमार ने सभी 40 सीटों पर जीत दर्ज करने की बात कही. उम्मीदवारों की घोषणा में पिछड़ा और अति पिछड़ा पर विशेष ध्यान रखा गया है, इस पर श्रवण कुमार ने कहा कि सभी लोग सीट बंटवारे और उम्मीदवारों की घोषणा से संतुष्ट हैं.
महागठबंधन पर ली चुटकीः महागठबंधन में अब तक सीटों के बंटवारे की घोषणा नहीं हुई है, इस पर मंत्री श्रवण को करने कहा कि यह तो वहीं लोग बताएंगे. इसके बाद चुटकी लेते हुए कहा कि वहां सीटों का बंटवारा होगा भी नहीं. बता दें कि जदयू ने कुल 16 उम्मीदवारों के नामों घोषणा की है. इसमें 6 पिछड़ा वर्ग के, 5 अतिपिछड़ा वर्ग के, 1 महादलित वर्ग का, 3 सामान्य वर्ग के और एक, मुस्लिम उम्मीदवार हैं. इनमें 2 महिला भी शामिल हैं. जदयू ने अपने 12 सिटिंग सांसदों को फिर से रिपीट किया है.
इसे भी पढ़ेंः नीतीश की MLA बीमा भारती ने थामी लालू की 'लालटेन', RJD के टिकट पर पूर्णिया से लड़ सकती हैं लोकसभा चुनाव - Bima Bharti Joins RJD