ETV Bharat / state

'चुनाव आता है तो कुछ लोग इधर-उधर होते हैं'- पार्टी छोड़कर जा रहे नेताओं पर बोले, श्रवण कुमार - JDU leaders join RJD - JDU LEADERS JOIN RJD

JDU leaders join RJD लंबे इंतजार के बाद आखिरकार जनता दल यूनाइटेड ने लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है. रविवार को जेडीयू कार्यालय के कर्पूरी सभागार में पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने 16 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की है. इससे पहले जदयू के तीन कद्दावर नेताओं ने पार्टी छोड़ दी. उन्हें राजद ने अपना उम्मीदवार बनाया. इस पर जदयू कोटे के मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि मेला में कुछ लोग भुला जाते हैं. पढ़ें, विस्तार से.

श्रवण कुमार, मंत्री
श्रवण कुमार, मंत्री
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Mar 24, 2024, 7:00 PM IST

श्रवण कुमार, मंत्री.

पटना: जनता दल यूनाइटेड ने रविवार को अपने उम्मीदवार के नामों की घोषणा कर दी. इससे पहले जदयू में टिकट बंटवारे से नाराज होकर कई नेताओं ने पार्टी छोड़ दी. आज रविवार 24 मार्च को जदयू के पूर्व महासचिव अली अशरफ फातमी ने राजद की सदस्यता ग्रहण की. इससे पहले शनिवार की रात बीमा भारती ने राजद की सदस्यता ली. इससे पहले जदयू के गया के जिलाध्यक्ष रहे अभय कुशवाहा भी राजद में शामिल हो चुके हैं. जदयू ने इसे स्वाभाविक प्रक्रिया बताया.


"चुनाव आता है तो कुछ लोग इधर-उधर होते हैं. मेला में कुछ लोग भुला जाते हैं. अब हम लोग सीधे जनता के बीच जाएंगे. हमारे नेता नीतीश कुमार और प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने जो देश और बिहार की जनता के लिए काम किया है उसे जन-जन को बताएंगे."- श्रवण कुमार, मंत्री

40 में से 40 सीट जीतेंगे: मंत्री श्रवण कुमार ने दावा किया कि एनडीए इस बार सभी 40 सीटों पर जीत दर्ज करेगा. लोकसभा चुनाव 2019 में जदयू को 17 सीट मिली थी और इस बार 16 सीट ही मिली है, इस सवाल पर श्रवण कुमार ने कहा कि समझौता होता है तो गठबंधन में किसी की एक सीट बढ़ती है तो किसी की घटती है. गठबंधन के हिसाब से फैसले लिये जाते हैं. श्रवण कुमार ने सभी 40 सीटों पर जीत दर्ज करने की बात कही. उम्मीदवारों की घोषणा में पिछड़ा और अति पिछड़ा पर विशेष ध्यान रखा गया है, इस पर श्रवण कुमार ने कहा कि सभी लोग सीट बंटवारे और उम्मीदवारों की घोषणा से संतुष्ट हैं.

महागठबंधन पर ली चुटकीः महागठबंधन में अब तक सीटों के बंटवारे की घोषणा नहीं हुई है, इस पर मंत्री श्रवण को करने कहा कि यह तो वहीं लोग बताएंगे. इसके बाद चुटकी लेते हुए कहा कि वहां सीटों का बंटवारा होगा भी नहीं. बता दें कि जदयू ने कुल 16 उम्मीदवारों के नामों घोषणा की है. इसमें 6 पिछड़ा वर्ग के, 5 अतिपिछड़ा वर्ग के, 1 महादलित वर्ग का, 3 सामान्य वर्ग के और एक, मुस्लिम उम्मीदवार हैं. इनमें 2 महिला भी शामिल हैं. जदयू ने अपने 12 सिटिंग सांसदों को फिर से रिपीट किया है.

इसे भी पढ़ेंः अली अशरफ फातमी ने राजद की सदस्यता ली, चुनाव लड़ने के सवाल पर बोले- 'पार्टी का जो हुक्म होगा, उसका पालन करेंगे' - Ali Ashraf Fatmi Joins RJD

इसे भी पढ़ेंः 'पॉकेट में टिकट' रखने वाले गोपाल मंडल को झटका, नहीं मिला भागलपुर से टिकट, क्या अब लालू के साथ जाएंगे? - Bhagalpur Lok Sabha Seat

इसे भी पढ़ेंः नीतीश की MLA बीमा भारती ने थामी लालू की 'लालटेन', RJD के टिकट पर पूर्णिया से लड़ सकती हैं लोकसभा चुनाव - Bima Bharti Joins RJD

श्रवण कुमार, मंत्री.

पटना: जनता दल यूनाइटेड ने रविवार को अपने उम्मीदवार के नामों की घोषणा कर दी. इससे पहले जदयू में टिकट बंटवारे से नाराज होकर कई नेताओं ने पार्टी छोड़ दी. आज रविवार 24 मार्च को जदयू के पूर्व महासचिव अली अशरफ फातमी ने राजद की सदस्यता ग्रहण की. इससे पहले शनिवार की रात बीमा भारती ने राजद की सदस्यता ली. इससे पहले जदयू के गया के जिलाध्यक्ष रहे अभय कुशवाहा भी राजद में शामिल हो चुके हैं. जदयू ने इसे स्वाभाविक प्रक्रिया बताया.


"चुनाव आता है तो कुछ लोग इधर-उधर होते हैं. मेला में कुछ लोग भुला जाते हैं. अब हम लोग सीधे जनता के बीच जाएंगे. हमारे नेता नीतीश कुमार और प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने जो देश और बिहार की जनता के लिए काम किया है उसे जन-जन को बताएंगे."- श्रवण कुमार, मंत्री

40 में से 40 सीट जीतेंगे: मंत्री श्रवण कुमार ने दावा किया कि एनडीए इस बार सभी 40 सीटों पर जीत दर्ज करेगा. लोकसभा चुनाव 2019 में जदयू को 17 सीट मिली थी और इस बार 16 सीट ही मिली है, इस सवाल पर श्रवण कुमार ने कहा कि समझौता होता है तो गठबंधन में किसी की एक सीट बढ़ती है तो किसी की घटती है. गठबंधन के हिसाब से फैसले लिये जाते हैं. श्रवण कुमार ने सभी 40 सीटों पर जीत दर्ज करने की बात कही. उम्मीदवारों की घोषणा में पिछड़ा और अति पिछड़ा पर विशेष ध्यान रखा गया है, इस पर श्रवण कुमार ने कहा कि सभी लोग सीट बंटवारे और उम्मीदवारों की घोषणा से संतुष्ट हैं.

महागठबंधन पर ली चुटकीः महागठबंधन में अब तक सीटों के बंटवारे की घोषणा नहीं हुई है, इस पर मंत्री श्रवण को करने कहा कि यह तो वहीं लोग बताएंगे. इसके बाद चुटकी लेते हुए कहा कि वहां सीटों का बंटवारा होगा भी नहीं. बता दें कि जदयू ने कुल 16 उम्मीदवारों के नामों घोषणा की है. इसमें 6 पिछड़ा वर्ग के, 5 अतिपिछड़ा वर्ग के, 1 महादलित वर्ग का, 3 सामान्य वर्ग के और एक, मुस्लिम उम्मीदवार हैं. इनमें 2 महिला भी शामिल हैं. जदयू ने अपने 12 सिटिंग सांसदों को फिर से रिपीट किया है.

इसे भी पढ़ेंः अली अशरफ फातमी ने राजद की सदस्यता ली, चुनाव लड़ने के सवाल पर बोले- 'पार्टी का जो हुक्म होगा, उसका पालन करेंगे' - Ali Ashraf Fatmi Joins RJD

इसे भी पढ़ेंः 'पॉकेट में टिकट' रखने वाले गोपाल मंडल को झटका, नहीं मिला भागलपुर से टिकट, क्या अब लालू के साथ जाएंगे? - Bhagalpur Lok Sabha Seat

इसे भी पढ़ेंः नीतीश की MLA बीमा भारती ने थामी लालू की 'लालटेन', RJD के टिकट पर पूर्णिया से लड़ सकती हैं लोकसभा चुनाव - Bima Bharti Joins RJD

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.