ETV Bharat / state

विधान परिषद उपचुनावः तिरहुत स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से JDU के अभिषेक झा 12 नवंबर को करेंगे नॉमिनेशन - LEGISLATIVE COUNCIL BY ELECTION

विधान परिषद की एक सीट पर उपचुनाव होने जा रहा है. जदयू की यह सीटिंग सीट है, इसलिए इस सीट को बचाने की चुनौती है.

Abhishek Jha
अभिषेक झा. (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 8, 2024, 10:32 PM IST

पटना: बिहार विधान परिषद उपचुनाव की घोषणा के बाद उम्मीदवारों की तरफ से नामांकन को लेकर हलचल शुरू हो गयी है. जदयू ने पार्टी प्रवक्ता अभिषेक झा को तिरहुत स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से उम्मीदवार बनाया है. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तरफ से समर्थन पत्र दे दिया गया. एमएलसी संजय गांधी और ललन सरार्फ के हाथों अभिषेक झा ने समर्थन पत्र लिया. अब 12 नवंबर को 10:30 बजे नॉमिनेशन करेंगे. 5 दिसंबर को तिरहुत स्नातक निर्वाचन क्षेत्र में चुनाव होगा.

क्यों हो रहा उपचुनावः तिरहुत स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से विधान परिषद के सदस्य रहे देवेश चंद्र ठाकुर के सीतामढ़ी से सांसद चुने जाने के कारण उपचुनाव हो रहा है. तिरहुत स्नातक सीट को लेकर सभी पार्टियों ने तैयारी शुरू कर दी है. आरजेडी की तरफ से गोपी किशन, जदयू की तरफ से अभिषेक झा और निर्दलीय के रूप में लोजपा रामविलास के पूर्व उपाध्यक्ष राकेश रौशन मैदान में हैं. लंबे समय से इस सीट पर जदयू का कब्जा रहा है. जेडीयू की ओर से देवेश चंद्र ठाकुर कई बार यहां से चुनाव जीते थे.

चुनाव का शेड्यूलः भारत निर्वाचन आयोग ने उपचुनाव का जो शेड्यूल जारी किया है उसमें 18 नवंबर तक उम्मीदवार अपना नामांकन दाखिल कर पाएंगे. 19 नवंबर को नामांकन पत्रों की जांच होगी. 21 नवंबर तक उम्मीदवार चुनाव से अपना नाम वापस ले सकते हैं. पांच दिसंबर को मतदान कराया जाएगा. वहीं 9 दिसंबर को मतगणना होगी. बिहार विधानसभा के चार सीटों पर 13 नवंबर को उपचुनाव हो रहा है. 23 नवंबर को रिजल्ट आएगा. इसके बाद विधान परिषद के एकमात्र सीट पर उपचुनाव होने जा रहा है. जदयू की यह सीटिंग सीट है.

"यह मेरे लिए सौभाग्य की बात है कि लोक आस्था के महापर्व छठ के दिन बिहार विधान परिषद तिरहुत स्नातक निर्वाचन क्षेत्र उपचुनाव 2024 हेतु मुझे मेरी पार्टी जनता दल यूनाइटेड के राष्ट्रीय अध्यक्ष बिहार के लोकप्रिय मुख्यमंत्री हमारे नेता आदरणीय नीतीश कुमार जी की तरफ से समर्थन पत्र (फॉर्म A और B)मिला."- अभिषेक झा, जेडीयू उम्मीदवार

अभिषेक झा ने आभार प्रकट कियाः अभिषेक झा ने कहा कि उनका कोई राजनीतिक पारिवारिक पृष्ठभूमि नहीं रही है, इसके बावजूद उनके जैसे राजनीतिक कार्यकर्ता को यह मौका देकर पार्टी और गठबंधन ने फिर से यह साबित किया है कि परिवारवाद और वंशवाद की कोढ़ से आजाद हैं. उन्होंने कहा कि 12 नवंबर को 10:30 बजे मुजफ्फरपुर क्लब मैदान में नामांकन कार्यक्रम सह आशीर्वाद सभा है. अभिषेक झा ने एनडीए के सभी वरिष्ठ नेताओं और कार्यकर्ताओं के प्रति अपना आभार प्रकट किया.

इसे भी पढ़ेंः तिरहुत स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से आरजेडी की ओर से गोपी किशन लड़ेंगे चुनाव, लालू यादव ने की घोषणा - Gopi Kishan

पटना: बिहार विधान परिषद उपचुनाव की घोषणा के बाद उम्मीदवारों की तरफ से नामांकन को लेकर हलचल शुरू हो गयी है. जदयू ने पार्टी प्रवक्ता अभिषेक झा को तिरहुत स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से उम्मीदवार बनाया है. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तरफ से समर्थन पत्र दे दिया गया. एमएलसी संजय गांधी और ललन सरार्फ के हाथों अभिषेक झा ने समर्थन पत्र लिया. अब 12 नवंबर को 10:30 बजे नॉमिनेशन करेंगे. 5 दिसंबर को तिरहुत स्नातक निर्वाचन क्षेत्र में चुनाव होगा.

क्यों हो रहा उपचुनावः तिरहुत स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से विधान परिषद के सदस्य रहे देवेश चंद्र ठाकुर के सीतामढ़ी से सांसद चुने जाने के कारण उपचुनाव हो रहा है. तिरहुत स्नातक सीट को लेकर सभी पार्टियों ने तैयारी शुरू कर दी है. आरजेडी की तरफ से गोपी किशन, जदयू की तरफ से अभिषेक झा और निर्दलीय के रूप में लोजपा रामविलास के पूर्व उपाध्यक्ष राकेश रौशन मैदान में हैं. लंबे समय से इस सीट पर जदयू का कब्जा रहा है. जेडीयू की ओर से देवेश चंद्र ठाकुर कई बार यहां से चुनाव जीते थे.

चुनाव का शेड्यूलः भारत निर्वाचन आयोग ने उपचुनाव का जो शेड्यूल जारी किया है उसमें 18 नवंबर तक उम्मीदवार अपना नामांकन दाखिल कर पाएंगे. 19 नवंबर को नामांकन पत्रों की जांच होगी. 21 नवंबर तक उम्मीदवार चुनाव से अपना नाम वापस ले सकते हैं. पांच दिसंबर को मतदान कराया जाएगा. वहीं 9 दिसंबर को मतगणना होगी. बिहार विधानसभा के चार सीटों पर 13 नवंबर को उपचुनाव हो रहा है. 23 नवंबर को रिजल्ट आएगा. इसके बाद विधान परिषद के एकमात्र सीट पर उपचुनाव होने जा रहा है. जदयू की यह सीटिंग सीट है.

"यह मेरे लिए सौभाग्य की बात है कि लोक आस्था के महापर्व छठ के दिन बिहार विधान परिषद तिरहुत स्नातक निर्वाचन क्षेत्र उपचुनाव 2024 हेतु मुझे मेरी पार्टी जनता दल यूनाइटेड के राष्ट्रीय अध्यक्ष बिहार के लोकप्रिय मुख्यमंत्री हमारे नेता आदरणीय नीतीश कुमार जी की तरफ से समर्थन पत्र (फॉर्म A और B)मिला."- अभिषेक झा, जेडीयू उम्मीदवार

अभिषेक झा ने आभार प्रकट कियाः अभिषेक झा ने कहा कि उनका कोई राजनीतिक पारिवारिक पृष्ठभूमि नहीं रही है, इसके बावजूद उनके जैसे राजनीतिक कार्यकर्ता को यह मौका देकर पार्टी और गठबंधन ने फिर से यह साबित किया है कि परिवारवाद और वंशवाद की कोढ़ से आजाद हैं. उन्होंने कहा कि 12 नवंबर को 10:30 बजे मुजफ्फरपुर क्लब मैदान में नामांकन कार्यक्रम सह आशीर्वाद सभा है. अभिषेक झा ने एनडीए के सभी वरिष्ठ नेताओं और कार्यकर्ताओं के प्रति अपना आभार प्रकट किया.

इसे भी पढ़ेंः तिरहुत स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से आरजेडी की ओर से गोपी किशन लड़ेंगे चुनाव, लालू यादव ने की घोषणा - Gopi Kishan

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.