पटना: बिहार विधानसभा पहुंचे जदयू के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने दावा किया है कि नीतीश सरकार शानदार तरीके से बहुमत साबित करेगी. उन्होंने कहा कि सभी को तैयारी करने का अधिकार है. साथ ही उन्होने आरजेडी सांसद मनोज झा पर निशाना साधते हुए कहा कि वे कल जो सवाल कर रहे थे, उस जजमेंट के पार्ट को क्यों नहीं बताया.
'हम फ्लोर टेस्ट में सफल होंगे'- जदयू नेता नीरज कुमार: नीरज कुमार ने कहा कि स्पीकर के खिलाफ जब अविश्वास प्रस्ताव आता है तो स्पीकर को कुर्सी छोड़नी पड़ती है और डिप्टी स्पीकर अध्यक्षता करते हैं. इस तथ्य को मनोज झा ने छुपा लिया.
"अपने विधायकों को एकत्र करना बेचैनी है क्या? हमलोग नजरबंद नहीं किए. हम फ्लोर टेस्ट में सफल होंगे. जो लोग खेला होने का दावा कर रहे थे क्या वे फ्लोर टेस्ट के बाद नैतिक रूप से जिम्मेदारी लेकर इस्तीफा देंगे?"- नीरज कुमार, मुख्य प्रवक्ता, जदयू
चेतन आनंद मामले में नीरज कुमार: नीरज कुमार ने आगे कहा कि हमारे सारे विधायक आ गए हैं. साथ ही उन्होंने तेजस्वी यादव के आवास पर पुलिस के जाने को लेकर भी अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि अगर किसी का भाई आवेदन देगा तो कार्रवाई की जाएगी. आरजेडी का आरोप बेतुका है. चेतन आनंद ने भी क्या कहा है उसे सुनिए.
एनडीए सरकार का फ्लोर टेस्ट: बिहार विधानसभा में नीतीश सरकार की आज अग्निपरीक्षा है. विधानसभा में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था है. विधानसभा में अवध बिहारी चौधरी के अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा होगी. साथ ही आज ही नीतीश सरकार को विश्वास मत हासिल करना है.
इसे भी पढ़ें
बिहार में आज टूट सकता है महागठबंधन, राज्यपाल के सामने परेड कर सकते हैं RJD विधायक
राजभवन के हाई टी पार्टी से तेजस्वी ने बनाई दूरी, बीजेपी नेताओं के साथ नीतीश का दिखा 'पुराना प्यार'
नीतीश कुमार फिर NDA में जाएंगे? RJD की दो टूक- 'कंफ्यूजन दूर करें मुख्यमंत्री'
राजनीतिक हलचल के बीच 5 जिलों के बदले गए डीएम, IAS चंद्रशेखर सिंह को मिली ये जिम्मेदारी
'जाने वाली है महागठबंधन की सरकार', माले विधायक महबूब आलम ने दिया बयान
'बिहार में खेला होगा', दो पूर्व डिप्टी CM ने एक सुर में कहा- 'राजनीति में कभी दरवाजे बंद नहीं होते