पटनाः आरजेडी लगातार वीडियो जारी कर तेजस्वी यादव के 17 महीने के कार्यों की चर्चा कर रहा है और युवाओं को संदेश देने की कोशिश कर रहा है कि यदि रोजगार चाहिए तो तेजस्वी को जिताइये. आरजेडी के इस प्रचार के जवाब में जेडीयू मेरा नेता, मेरा अभिमान नामक अभियान शुरू करने जा रहा है. इस अभियान के जरिये जेडीयू नीतीश कुमार की उपलब्धियों को युवाओं तक तो पहुंचाएगा ही, 2005 के पहले बिहार के हालात भी लोगों के सामने रखेगा.
स्कूल-कॉलेजों में होगा आयोजनः जेडीयू नेता अशोक चौधरी ने बताया कि "जनता दल यूनाइटेड 'मेरा नेता मेरा अभियान' के तहत स्कूलों और कॉलेजों में कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. इस कार्यक्रम के जरिए युवाओं को यह बताने की कोशिश की जाएगी कि नीतीश कुमार ने 18 साल में बिहार के लिए क्या किया है. इतना ही नहीं हम ये भी बताएंगे कि 2005 के पहले बिहार की क्या स्थिति थी, जीडीपी क्या थी, बिहार का बजट क्या होता था, सब की चर्चा युवाओं से करेंगे."
"नीतीश की देन है बिहार में विकास": अशोक चौधरी ने बताया कि इसको लेकर स्कूल-कॉलेजों में निबंध प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी और टॉक शो भी होगा. साथ ही पार्टी की प्रचार गाड़ी भी घूम-घूमकर लोगों को ये बताएगी कि 18 सालों के दौरान नीतीश कुमार ने बिहार के विकास को एक नयी दिशा दी है.अच्छी सड़क बनी तो नीतीश की देन है, बिजली मिलने लगी तो नीतीश की देन, फसल क्षति का मुआवजा मिलने लगा तो नीतीश की देन है.
"सुशासन के प्रतीक हैं नीतीश कुमार": अशोक चौधरी ने कहा कि "अभियान के जरिये युवाओं को 2005 के पहले जो बिहार की स्थिति थी उसके बारे में भी विस्तार से बताया जाएगा. आरजेडी के शासन से जनता कैसे त्रस्त थी, कानून-व्यवस्था के हालात क्या थे और फिर नीतीश के सीएम बनने के बाद कितनी तेजी से हालात बदले. अपराध कम हुए और विकास को गति मिली. सही मायनों में नीतीश कुमार सुशासन के प्रतीक हैं"
"17 महीने में तो आवेदन प्रक्रिया तक खत्म नहीं होती": 17 महीने में 4 लाख नौकरी देने के तेजस्वी यादव के दावे पर अशोक चौधरी ने कहा कि उन्हें जब ये तक पता नहीं कि 17 महीनों में तो किसी भर्ती परीक्षा की आवेदन प्रक्रिया तक पूरी नहीं हो पाती है, रिजल्ट कहां से आ गया. मतलब साफ है वे लोगों को भ्रमित कर रहे हैं. वाकई में जो कुछ भी हुआ वो नीतीश कुमार की सोच और उनकी कोशिशों का ही नतीजा है.
बड़ा चुनावी मुद्दा है रोजगारः 2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर सियासी दलों का अभियान तेज हो चुका है. आरजेडी अपने चुनाव प्रचार में तेजस्वी यादव को रोजगार पुरुष बताने की कोशिश कर रहा है और ये संदेश देने की कोशिश कर रहा है कि तेजस्वी ही युवाओं के सच्चे हितैषी हैं. जाहिर है आरजेडी के इस प्रचार को जवाब देने के लिए ही जेडीयू ने यह नया अभियान शुरू किया है.
ये भी पढ़ेंःपटना में जनविश्वास रैली, लोगों ने कहा- 'तेजस्वी यादव ने युवाओं के लिए बहुत कुछ किया'