जशपुर : जिले के बगीचा थाना क्षेत्र में श्रद्धालुओं से भरी पिकअप के पलट जाने से उसमें सवार करीब 25 लोग घायल हो गए हैं. बताया जा रहा है कि सभी लोग केशाल गुफा से दर्शन कर घर लौट रहे थे. सभी घायलों को बगीचा के अस्पताल में भर्ती कराया गया. इस अस्पताल में सभी घायलों का इलाज चल रहा है.
ग्राम सोंनगेरसा के पास हुआ हादसा : जानकारी के मुताबिक बगीचा थाना क्षेत्र के ग्राम सोंनगेरसा के पास यह हादसा हुआ. जिससे इसमें सवार करीब 25 से 30 लोग घायल हो गए. घायलों में 3 लोगों को गंभीर चोटें आई है. पिकअप में महिला एवं बच्चे भी सवार थे, जो फरसाबहार क्षेत्र के रहने वाले हैं. सभी लोग बगीचा से कैलाश गुफा दर्शन करके वापस अपने घर लौट रहे थे. तभी सोन गेरसा बाजार डांड के पास घाटी में पिकअप बेकाबू होकर हादसे का शिकार हो गया. सभी घायलों का बगीचा अस्पताल में इलाज चल रहा है.
"ऐम्बुलेंस और डॉक्टरों की टीम को घटनास्थल के लिए रवाना किया गया है. साथ ही सीएचसी बगीचा को भी अलर्ट कर दिया गया है, ताकि घायलों को कोई दिक्कत ना हो." - डॉ जी एस जात्रा, सीएमएचओ, जशपुर
इस घटना की जानकारी जैसे ही मुख्यमंत्री कैम्प कार्यालय को मिली. फौरन कैंप कार्यालय ने स्वास्थ्य विभाग की टीम को मौके पर रवाना होने के निर्देश दिए. कैम्प कार्यालय बगिया के निर्देश पर घटनास्थल के लिए ऐम्बुलेंस और डॉक्टरों की टीम को भी रवाना किया गया है.