ETV Bharat / state

जींद पहुंची कांग्रेस के SRK गुट की जनसंदेश यात्रा, नेताओं ने बीजपी की सरकार पर साधा निशाना, सत्ता से बेदखल करने का किया आह्वान

Jansandesh Yatra in Jind: कांग्रेस के SRK गुट की जनसंदेश यात्रा कल देर रात जींद पहुंची. SRK गुट के तीनों नेता ने रैली को सम्बोधित करते हुए हरियाणा सरकार और केन्द्र की सरकार पर जमकर निशाना साधा.

Jansandesh Yatra in Jind
कांग्रेस की जनसंदेश यात्रा
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Feb 2, 2024, 11:02 AM IST

जींद में कांग्रेस के SRK गुट जनसंदेश यात्रा

जींद: कांग्रेस के SRK गुट की जनसंदेश यात्रा रात नौ बजे के करीब जींद पहुंची. यात्रा में बड़ी संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ता और स्थानीय लोग शामिल थे. इस मौके पर SRK गुट के तीनों नेता कुमारी सैलजा, रणदीप सुरजेवाला और किरण चौधरी ने लोगों को सम्बोधित किया. तीनों नेताओं ने अपने भाषण में हरियाणा सरकार और केन्द्र सरकार की नाकामियों को गिनाया और आगामी चुनाव में सत्ता से बेदखल करने का आह्वान किया.

रणदीप सुरजेवाला की हुंकार: रणदीप सिंह सुरजेवाला ने बढ़ती महंगाई के बहाने केन्द्र सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि महिलाओं के घर का बजट मोदी और मनोहर लाल ने चोरी कर लिया है. कांग्रेस शासनकाल में गैस सिलिंडर 400 रुपये का था, लेकिन आज 1150 रुपये का हो गया है. चुनाव को देखते हुए अब कुछ कम किया है, लेकिन यह फिर से बढ़ जाएगा. 50 रुपये में खाने का तेल आता था, आज 250 से अ​धिक में आता है. ये जो चाय वाला है, जो इस देश पर शासन करता है, जो चायपत्ती पहले 70 रुपये किलो आती थी, आज 350 रुपये किलो आ रही है. उन्होंने कहा कि हमारी जंग हर घर को इस महंगाई से निजात दिलाने के लिए है. दोनों हाथों से पिछले दस साल से यह सरकार लोगों को लूट रही है. अस्पताल में डॉक्टर नहीं, स्कूल में मास्टर नहीं तथा कार्यालयों में कर्मचारी नहीं. इस सरकार ने यही दिया है लोगों को. पिछले दस साल में इस सरकार ने भ्रष्टाचार फैलाया है. नौकरियों को खुलेआम बेचा जा रहा है. अब परिवर्तन का समय है. इसलिए सभी को इसमें हुंकार भरना होगा.

किरण चौधरी की अपील: विधायक किरण चौधरी ने कहा कि जिस प्रकार चौधरी बंसीलाल तथा चौधरी सुरेंद्र सिंह को आप लोगों ने साथ दिया, उसी प्रकार से आज कांग्रेस का साथ देने की जरूरत है. जींद की धरती क्रांतिकारी है, यहां से जो क्रांति शुरू होती है, वह पूरे हरियाणा में जाती है. इसलिए बदलाव की आंधी जींद से शुरू होगी. यह लड़ाई महंगाई के ​​​खिलाफ, कर्मचारियों पर हो रहे अत्याचारों के ​खिलाफ, किसान पर हो रहे कुठाराघात के ​खिलाफ जारी रहेगी. इसमें सभी को बढ़-चढ़कर भाग लेना होगा.

कुमारी सैलजा की बीजेपी पर वार: कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव ​कुमारी सैलजा ने कहा कि बीजेपी ने इस देश को दोनों हाथों से लूटा है. यह जुमलों की सरकार है. हर बार आपको मीठी गोली देगी, लेकिन आपको बहकावे में नहीं आना है. यह जन संदेश यात्रा लोगाें के उत्साह की परिचायक है. इस बार इस कुठाराघाती सरकार को जड़ से उखाड़ फेंकना है.

ये भी पढ़ें: कांग्रेस भूल गई है उसने CBI का कितना गलत इस्तेमाल किया था, ED की कार्रवाई को लेकर कांग्रेस पर अजय चौटाला का पलटवार

ये भी पढ़ें: भिवानी में कांग्रेस की जनसंदेश यात्रा: SRK ने कहा- बीजेपी घोटालों की सरकार, जनविरोधी नीतियों से हर वर्ग परेशान

जींद में कांग्रेस के SRK गुट जनसंदेश यात्रा

जींद: कांग्रेस के SRK गुट की जनसंदेश यात्रा रात नौ बजे के करीब जींद पहुंची. यात्रा में बड़ी संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ता और स्थानीय लोग शामिल थे. इस मौके पर SRK गुट के तीनों नेता कुमारी सैलजा, रणदीप सुरजेवाला और किरण चौधरी ने लोगों को सम्बोधित किया. तीनों नेताओं ने अपने भाषण में हरियाणा सरकार और केन्द्र सरकार की नाकामियों को गिनाया और आगामी चुनाव में सत्ता से बेदखल करने का आह्वान किया.

रणदीप सुरजेवाला की हुंकार: रणदीप सिंह सुरजेवाला ने बढ़ती महंगाई के बहाने केन्द्र सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि महिलाओं के घर का बजट मोदी और मनोहर लाल ने चोरी कर लिया है. कांग्रेस शासनकाल में गैस सिलिंडर 400 रुपये का था, लेकिन आज 1150 रुपये का हो गया है. चुनाव को देखते हुए अब कुछ कम किया है, लेकिन यह फिर से बढ़ जाएगा. 50 रुपये में खाने का तेल आता था, आज 250 से अ​धिक में आता है. ये जो चाय वाला है, जो इस देश पर शासन करता है, जो चायपत्ती पहले 70 रुपये किलो आती थी, आज 350 रुपये किलो आ रही है. उन्होंने कहा कि हमारी जंग हर घर को इस महंगाई से निजात दिलाने के लिए है. दोनों हाथों से पिछले दस साल से यह सरकार लोगों को लूट रही है. अस्पताल में डॉक्टर नहीं, स्कूल में मास्टर नहीं तथा कार्यालयों में कर्मचारी नहीं. इस सरकार ने यही दिया है लोगों को. पिछले दस साल में इस सरकार ने भ्रष्टाचार फैलाया है. नौकरियों को खुलेआम बेचा जा रहा है. अब परिवर्तन का समय है. इसलिए सभी को इसमें हुंकार भरना होगा.

किरण चौधरी की अपील: विधायक किरण चौधरी ने कहा कि जिस प्रकार चौधरी बंसीलाल तथा चौधरी सुरेंद्र सिंह को आप लोगों ने साथ दिया, उसी प्रकार से आज कांग्रेस का साथ देने की जरूरत है. जींद की धरती क्रांतिकारी है, यहां से जो क्रांति शुरू होती है, वह पूरे हरियाणा में जाती है. इसलिए बदलाव की आंधी जींद से शुरू होगी. यह लड़ाई महंगाई के ​​​खिलाफ, कर्मचारियों पर हो रहे अत्याचारों के ​खिलाफ, किसान पर हो रहे कुठाराघात के ​खिलाफ जारी रहेगी. इसमें सभी को बढ़-चढ़कर भाग लेना होगा.

कुमारी सैलजा की बीजेपी पर वार: कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव ​कुमारी सैलजा ने कहा कि बीजेपी ने इस देश को दोनों हाथों से लूटा है. यह जुमलों की सरकार है. हर बार आपको मीठी गोली देगी, लेकिन आपको बहकावे में नहीं आना है. यह जन संदेश यात्रा लोगाें के उत्साह की परिचायक है. इस बार इस कुठाराघाती सरकार को जड़ से उखाड़ फेंकना है.

ये भी पढ़ें: कांग्रेस भूल गई है उसने CBI का कितना गलत इस्तेमाल किया था, ED की कार्रवाई को लेकर कांग्रेस पर अजय चौटाला का पलटवार

ये भी पढ़ें: भिवानी में कांग्रेस की जनसंदेश यात्रा: SRK ने कहा- बीजेपी घोटालों की सरकार, जनविरोधी नीतियों से हर वर्ग परेशान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.