ETV Bharat / state

पटना इस्कॉन मंदिर मंत्री अशोक चौधरी ने श्रीकृष्ण की उतारी आरती, बोले-'नीतीश जैसा एक और नेता बिहार को दें' - patna iskcon janmashtami

Janmashtami at ISKCON Temple: दुनियाभर में 26 अगस्त को जन्माष्टमी का त्योहार काफी धूमधाम से मनाई जा रही है. श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर पटना इस्कॉन मंदिर में सुबह से भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी. वहीं बिहार सरकार में भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी जन्माष्टमी पर पूजा अर्चना करने पटना इस्कॉन मंदिर पहुंचे और भगवान श्रीकृष्ण की विशेष आरती उतारी. पढ़ें पूरी खबर

पटना इस्कॉन मंदिर
पटना इस्कॉन मंदिर (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Aug 26, 2024, 4:26 PM IST

पटना इस्कॉन मंदिर (ETV Bharat)

पटना: पूरे देश में श्रीकृष्ण जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया जा रहा है. पटना के श्रीबांके बिहारी इस्कॉन मंदिर में सोमवार को जन्माष्टमी का भव्य आयोजन किया गया. श्रद्धालु श्री कृष्ण के भक्ति में लीन दिखे. वहीं बिहार सरकार में मंत्री अशोक चौधरी जन्माष्टमी पर पूजा अर्चना करने पटना इस्कॉन मंदिर पहुंचे. जहां उन्होंने बिहार की मंगल कामना करते हुए भगवान की विशेष आरती उतारी और बिहार के उज्जवल भविष्य की कामना की.

मंत्री अशोक चौधरी ने की पूजा: बिहार सरकार के वरिष्ठ मंत्री अशोक चौधरी ने राधे कृष्णा का शंख के माध्यम से दूध का जलाभिषेक किया. जलाभिषेक के बाद वह पालने में रखे श्री कृष्ण के बाल रूप कान्हा को झूला झुलाए. सनातन परंपरा में आस्था रखने वाले के लिए श्री कृष्णा प्रेरणा स्रोत हैं. गीता के माध्यम से श्री कृष्ण ने धर्म के मार्ग पर चलने का उपदेश दिया है और सभी धर्म को साथ में लेकर कैसे चला जाता है इसे उन्होंने सिखाया भी है.

पटना इस्कॉन मंदिर पहुंचे मंत्री अशोक चौधरी
पटना इस्कॉन मंदिर पहुंचे मंत्री अशोक चौधरी (ETV Bharat)

नीतीश के लंबी उम्र की कामना: उन्होंने कहा कि वह प्रदेश की खुशहाली की कामना किए और भगवान से कहे हैं कि नीतीश कुमार के जैसा भगवान एक और नेता बिहार को दें. जो नीतीश कुमार के बाद के प्रयासों को और आगे लेकर जाए. वह अपने मुख्यमंत्री की लंबी उम्र की कामना किए हैं ताकि बिहार को विकास की नई ऊंचाई तक पहुंचाने का काम करें. इस मौके पर उनके साथ यदि नेता छोटू सिंह, धार्मिक न्यास बोर्ड के सदस्य रणवीर नंदन भी मौजूद रहे.

"सनातन परंपरा में आस्था रखने वाले के लिए श्री कृष्णा प्रेरणा स्रोत हैं. गीता के माध्यम से श्री कृष्ण ने धर्म के मार्ग पर चलने का उपदेश दिया है और सभी धर्म को साथ में लेकर कैसे चला जाता है इसे उन्होंने सिखाया भी है. आज हम सभी को श्री कृष्ण के बताएं मार्ग पर चलने की जरूरत है." -अशोक चौधरी, मंत्री

पटना इस्कॉन मंदिर
पटना इस्कॉन मंदिर (ETV Bharat)

इस्कॉन मंदिर में दिख रही जन्माष्टमी की धूम: भगवान के बाल रूप को पालने में झूला-झूल रही अमृता शर्मा ने कहा कि उन्हें भगवान के पालने को संभालने की जिम्मेदारी मिली है. यहां का जो माहौल है आस्था का सैलाब है और भाव विभोर हो रही है. सभी श्रद्धालु हरे कृष्णा का भजन कर रहे हैं और भजन में झूम रहे हैं. यहां काफी शांति मिल रही है और जो यहां का माहौल है वह काफी मानसिक सुकून दे रहा है.

सुरक्षा की पुख्ता तैयारी: बांके बिहारी के दर्शन के लिए लाखों की तादाद में श्रद्धालु जुटे. श्रद्धालुओं के सुरक्षा को लेकर के प्रशासन की ओर से 14 चेकपोस्ट बनाए गए हैं जिसमें चार चेक पोस्ट मंदिर प्रांगण में है और 10 चेक पोस्ट मंदिर के बाहर हैं. दक्षिणी बुद्ध मार्ग का पश्चिमी लेन पूरी तरह बंद है. प्रदेश की कई माननीय भी इस्कॉन मंदिर में भगवान का दर्शन करने पहुंचे. 128 सीसीटीवी कैमरे से मॉनिटरिंग हो रही है.

पटना इस्कॉन मंदिर में भव्य जनमाष्टमी
पटना इस्कॉन मंदिर में भव्य जनमाष्टमी (ETV Bharat)

बैंकॉक की फूल सजा पटना इस्कॉन मंदिर: इस्कॉन पटना के प्रवक्ता नंद गोपाल दास ने बताया कि मलेशिया और बैंकॉक से फूल मंगा कर सजावट की गई है. वृंदावन के तर्ज पर सजाया गया है. श्रद्धालुओं में उत्साह है और सुरक्षा के दृष्टिकोण से तीन लेवल पर जांच हो रही है. महिलाओं और पुरुषों के लिए अलग-अलग प्रवेश द्वार हैं. रात 2:00 बजे तक भगवान के दर्शन होंगे और अभी के समय भगवान को दक्षिणायन शंख से दूध का अभिषेक हो रहा है जो शाम तक चलेगा. रात 12:00 बजे भगवान अवतरित होंगे और उसके बाद महाप्रसाद वितरित होगा. महाप्रसाद को श्रद्धालु कल मंगलवार को भी आकार ग्रहण कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें

पटना महावीर मन्दिर में मध्य रात्रि अवतरित होंगे कन्हैया, जानें कब शुरू होगा पाठ और कब मिलेगा प्रसाद? - Krishna Janmashtami 2024

गुजरात के द्वारका मंदिर की तरह गया में भी बाल रूप में भगवान कृष्ण विराजमान, मुस्कान बिखेरती प्रतिमा चारों पहर बदलती है रूप - Krishna Janmashtami 2024

यहां मालखाने में बंद हैं सबके पालनहार! राधा-कृष्ण को नहीं मिल रहा कोई भक्त या वारिश - KRISHNA JANMASHTAMI 2024

पटना इस्कॉन मंदिर (ETV Bharat)

पटना: पूरे देश में श्रीकृष्ण जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया जा रहा है. पटना के श्रीबांके बिहारी इस्कॉन मंदिर में सोमवार को जन्माष्टमी का भव्य आयोजन किया गया. श्रद्धालु श्री कृष्ण के भक्ति में लीन दिखे. वहीं बिहार सरकार में मंत्री अशोक चौधरी जन्माष्टमी पर पूजा अर्चना करने पटना इस्कॉन मंदिर पहुंचे. जहां उन्होंने बिहार की मंगल कामना करते हुए भगवान की विशेष आरती उतारी और बिहार के उज्जवल भविष्य की कामना की.

मंत्री अशोक चौधरी ने की पूजा: बिहार सरकार के वरिष्ठ मंत्री अशोक चौधरी ने राधे कृष्णा का शंख के माध्यम से दूध का जलाभिषेक किया. जलाभिषेक के बाद वह पालने में रखे श्री कृष्ण के बाल रूप कान्हा को झूला झुलाए. सनातन परंपरा में आस्था रखने वाले के लिए श्री कृष्णा प्रेरणा स्रोत हैं. गीता के माध्यम से श्री कृष्ण ने धर्म के मार्ग पर चलने का उपदेश दिया है और सभी धर्म को साथ में लेकर कैसे चला जाता है इसे उन्होंने सिखाया भी है.

पटना इस्कॉन मंदिर पहुंचे मंत्री अशोक चौधरी
पटना इस्कॉन मंदिर पहुंचे मंत्री अशोक चौधरी (ETV Bharat)

नीतीश के लंबी उम्र की कामना: उन्होंने कहा कि वह प्रदेश की खुशहाली की कामना किए और भगवान से कहे हैं कि नीतीश कुमार के जैसा भगवान एक और नेता बिहार को दें. जो नीतीश कुमार के बाद के प्रयासों को और आगे लेकर जाए. वह अपने मुख्यमंत्री की लंबी उम्र की कामना किए हैं ताकि बिहार को विकास की नई ऊंचाई तक पहुंचाने का काम करें. इस मौके पर उनके साथ यदि नेता छोटू सिंह, धार्मिक न्यास बोर्ड के सदस्य रणवीर नंदन भी मौजूद रहे.

"सनातन परंपरा में आस्था रखने वाले के लिए श्री कृष्णा प्रेरणा स्रोत हैं. गीता के माध्यम से श्री कृष्ण ने धर्म के मार्ग पर चलने का उपदेश दिया है और सभी धर्म को साथ में लेकर कैसे चला जाता है इसे उन्होंने सिखाया भी है. आज हम सभी को श्री कृष्ण के बताएं मार्ग पर चलने की जरूरत है." -अशोक चौधरी, मंत्री

पटना इस्कॉन मंदिर
पटना इस्कॉन मंदिर (ETV Bharat)

इस्कॉन मंदिर में दिख रही जन्माष्टमी की धूम: भगवान के बाल रूप को पालने में झूला-झूल रही अमृता शर्मा ने कहा कि उन्हें भगवान के पालने को संभालने की जिम्मेदारी मिली है. यहां का जो माहौल है आस्था का सैलाब है और भाव विभोर हो रही है. सभी श्रद्धालु हरे कृष्णा का भजन कर रहे हैं और भजन में झूम रहे हैं. यहां काफी शांति मिल रही है और जो यहां का माहौल है वह काफी मानसिक सुकून दे रहा है.

सुरक्षा की पुख्ता तैयारी: बांके बिहारी के दर्शन के लिए लाखों की तादाद में श्रद्धालु जुटे. श्रद्धालुओं के सुरक्षा को लेकर के प्रशासन की ओर से 14 चेकपोस्ट बनाए गए हैं जिसमें चार चेक पोस्ट मंदिर प्रांगण में है और 10 चेक पोस्ट मंदिर के बाहर हैं. दक्षिणी बुद्ध मार्ग का पश्चिमी लेन पूरी तरह बंद है. प्रदेश की कई माननीय भी इस्कॉन मंदिर में भगवान का दर्शन करने पहुंचे. 128 सीसीटीवी कैमरे से मॉनिटरिंग हो रही है.

पटना इस्कॉन मंदिर में भव्य जनमाष्टमी
पटना इस्कॉन मंदिर में भव्य जनमाष्टमी (ETV Bharat)

बैंकॉक की फूल सजा पटना इस्कॉन मंदिर: इस्कॉन पटना के प्रवक्ता नंद गोपाल दास ने बताया कि मलेशिया और बैंकॉक से फूल मंगा कर सजावट की गई है. वृंदावन के तर्ज पर सजाया गया है. श्रद्धालुओं में उत्साह है और सुरक्षा के दृष्टिकोण से तीन लेवल पर जांच हो रही है. महिलाओं और पुरुषों के लिए अलग-अलग प्रवेश द्वार हैं. रात 2:00 बजे तक भगवान के दर्शन होंगे और अभी के समय भगवान को दक्षिणायन शंख से दूध का अभिषेक हो रहा है जो शाम तक चलेगा. रात 12:00 बजे भगवान अवतरित होंगे और उसके बाद महाप्रसाद वितरित होगा. महाप्रसाद को श्रद्धालु कल मंगलवार को भी आकार ग्रहण कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें

पटना महावीर मन्दिर में मध्य रात्रि अवतरित होंगे कन्हैया, जानें कब शुरू होगा पाठ और कब मिलेगा प्रसाद? - Krishna Janmashtami 2024

गुजरात के द्वारका मंदिर की तरह गया में भी बाल रूप में भगवान कृष्ण विराजमान, मुस्कान बिखेरती प्रतिमा चारों पहर बदलती है रूप - Krishna Janmashtami 2024

यहां मालखाने में बंद हैं सबके पालनहार! राधा-कृष्ण को नहीं मिल रहा कोई भक्त या वारिश - KRISHNA JANMASHTAMI 2024

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.