जांजगीर चापा: जांजगीर चांपा लोकसभा में कांग्रेस और बीजेपी ने प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है. बीजेपी ने सक्ति जिला महिला मोर्चा की अध्यक्ष कमलेश जांगड़े को प्रत्याशी चुना है. वही कांग्रेस ने पूर्व मंत्री डॉ शिव डहरिया को मैदान में उतारा है. राजनीतिक दलों ने चुनावी रणनीति तैयार कर मतदाताओं को रिझाने प्रचार प्रसार भी तेज कर दिए हैं. दोनों प्रमुख राजनीतिक पार्टियों के प्रत्याशी घोषित होने के बाद हमने मतदाताओं की राय जानने का प्रयास किया और हर वर्ग के मतदाताओं से मतदान के विषय में चर्चा की.
देश को आगे बढ़ाने के लिए युवा करेंगे मतदान: जांजगीर चाम्पा लोकसभा के युवाओं में कुछ ऐसे भी मतदाता मिले जो पहली बार लोकसभा चुनाव में मतदान करेंगे. युवाओं ने कहा, "देश को आगे बढ़ाने के लिए, लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए इस बार अपने मताधिकार का प्रयोग जरूर करेंगे. अपने क्षेत्र के विकास में ध्यान देने वाले और क्षेत्र की समस्या को मजबूती से संसद में प्रमुखता से उठाने वाले प्रत्याशी को वोट देंगे. साथ ही देश की अर्थ व्यवस्था को सुधारने वाले नेता को प्रधानमंत्री बनाने के लिए मताधिकार का प्रयोग करेंगे."
"स्वास्थ्य, शिक्षा के क्षेत्र में देना होगा ध्यान": जांजगीर के युवा मतदाताओं ने कहा, "देश में महंगाई बढ़ गई है. मध्य वर्ग के लोग सबसे ज्यादा प्रभावित हो रहे हैं. सरकार ने गरीब वर्ग के लिए मुफ्त राशन का इंतेजाम कर दिया, कच्चे मकानों से मुक्ति दिला कर पक्का आवास उपलब्ध कराया. लेकिन अब सरकार को स्वास्थ्य और शिक्षा पर जोर देना होगा."
इस बार विवेक से अपने क्षेत्र का विकास करने वाला सांसद और देश का मान सम्मान बढ़ाने और महंगाई पर नियंत्रण कर मध्य वर्गीय परिवार को राहत दिलाने के साथ युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करने वाली सरकार चुनने की तैयारी में है. - युवा मतदाता
दरअसल, जांजगीर चांपा लोकसभा में 20 लाख 50 हजार 468 मतदाता हैं. जिसमें 10 लाख 29 हजार 756 पुरुष मतदाता, 10 लाख 20 हजार 685 महिला मतदाता और 27 थर्ड जेन्डर के मतदाता शामिल हैं. जांजगीर चांपा लोकसभा में अकलतरा, जांजगीर चांपा, पामगढ़, सक्ती, जैजैपुर, चंद्रपुर, बिलाईगढ़ और कसडोल समेत 8 विधानसभा शामिल हैं