जांजगीर चांपा: बीते दिनों कोहरोद के डोंगा गांव में दिव्यांग मनोज नट की हत्या हो गई. हत्या की शिकायत दर्ज होने के बाद पुलिस जांच कर रही थी. इसी दौरान पुलिस को मृतक की बीवी पर शक हुआ. पुलिस ने उससे पूछताछ करने की की तैयारी की. पर मृतक की बीवी बोल और सुन नहीं सकती है लिहाज पुलिस की जांच बीच में अटक गई. पुलिस ने इसके बाद साइन लैंग्वेज एक्सपर्ट को बुलाया और उसके जरिए महिला से बात की. तब महिला ने बताया कि उसी ने अपने पति की हत्या की है.
सात जन्मों का साथ निभाने वाली बीवी बनी हैमर मैन: साइन लैंग्वेज एक्सपर्ट से हुई बात के बाद पता चला कि महिला ने अपने पति की हत्या हथौड़े और चाकू मारकर की है. पुलिस की पूछताछ पूरी होने के बाद हत्या के आरोप में महिला को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया. पामगढ़ पुलिस को इस केस को साल्व करने में एड़ी चोटी का जोर लगाना पड़ा. लेकिन पुलिस की तत्परता के चलते मामला सुलझ गया.
हत्या के पीछे की वजह: मृतक मनोज नट खेल तमाशा दिखाकर परिवार की गाड़ी चलाता था. खेल तमाशा दिखाने के दौरान उसे शराब पीने की बुरी लत लग गई. शराब के नशे में अक्सर वो पत्नी को पीटने लगा. कई बार वो बच्चों को भी पीट देता था. पति की इस आदत से बीवी तंग आ चुकी थी. घटना वाले दिन भी उसका पति से जमकर विवाद हुआ. नाराज पत्नी ने आव देखा न ताव उसने हथौड़े और चाकू से पति पर ताबड़तोड़ वार कर दिए. हत्या के बाद शव को उसने तालाब के किनारे फेंक दिया.