नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के जंगपुरा में 3 महीने पहले हुए डॉ. पॉल हत्या मामले में पुलिस ने साकेत कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की है. चार्ज शीट के अनुसार 65 साल के डॉक्टर योगेश चंद्र पॉल की हत्याकांड में कुल सात आरोपी शामिल थे जिनमें से चार अभी फरार हैं. जिनके नेपाल भाग जाने का अंदेशा है. जबकि तीन को गिरफ्तार किया गया है. जिसमें घर की नौकरानी बसंती भी शामिल है. पूरी हत्याकांड को आरोपियों ने लूट के इरादे से अंजाम दिया था. दरअसल उनको अनुमान था कि डॉक्टर पॉल के घर में बड़ी मात्रा में पैसा मौजूद है.
मिली जानकारी के अनुसार हजरत निजामुद्दीन थाने की पुलिस टीम ने डॉक्टर पॉल हत्याकांड मामले में चार्जशीट दाखिल की है. जिसमें बसंती,आकाश और हिमांशु को आरोपी बनाया गया है. इन पर हत्या और लूट की धाराएं लगाई गई हैं. बसंती डॉ. पॉल के घर में घरेलू सहायिका के रूप में काम करती थी. इस पूरे केस में चार अन्य आरोपी फरार बताए गए हैं. पुलिस ने इस पूरे हत्याकांड की जांच के दौरान पुलिस ने करीब 30 विटनेस की बात कही है जिसमें पड़ोसी और फैमिली के लोग शामिल हैं.
बता दें पॉश जंगपुरा इलाके में हुए इस हत्याकांड की वजह से जंगपुरा में सनसनी फैली थी और पुलिस पर सवाल खड़े किए गए थे. स्थानीय RWA की ओर से विरोध प्रदर्शन भी किया गया था. यह एक हाई प्रोफाइल मामला था.
दिल्ली के पॉश इलाके जंगपुरा में रहने वाले डॉ. पॉल की हत्या बीते 10 मई को तब हुई थी जब उनके घर में कोई नहीं था और वह अकेले थे. उनकी पत्नी जो खुद डॉक्टर हैं वह वापस घर लौटी तो देखा कि डॉक्टर की हत्या हो चुकी है और घर का सामान बिखरा पड़ा है. जिसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गई जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने पूरे मामले में हत्या सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू की. आसपास के सीसीटीवी खंगालने के बाद पुलिस ने इस पूरे मामले में डॉक्टर पॉल के घर में ही काम करने वाली एक नौकरानी समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया था और पूरे हत्याकांड का खुलासा किया था.
ये भी पढ़ें- डॉक्टर पॉल हत्या मामला: वारदात के 5 दिन बाद भी खुली हवा में सांस ले रहे 5 आरोपी, नेपाल भागने की ख़बर
ये भी पढ़ें- डॉक्टर पॉल मर्डर केसः 24 साल से काम कर रही नौकरानी ने 5 लोगों के साथ मिलकर की थी हत्या, निकला हरिद्वार कनेक्शन