पटनाः जन सुराज अभियान राज्य की राजनीति में सक्रिय हो रहा है. प्रशांत किशोर की अगुआई में शुरू हुए इस अभियान में समाज के सभी वर्गों के लोग जुड़ रहे हैं. 2 अक्तूबर को जन सुराज के राजनीतिक दल में परिवर्तित होने से पहले संगठन से जुड़े विभिन्न वर्गों की बैठकें लगातार पटना में आयोजित हो रही हैं. 25 अगस्त को पटना स्थित बापू सभागार में जन सुराज से जुड़ीं महिलाओं की राज्य स्तरीय बैठक होने वाली है.
महिलाओं से जुड़े सामाजिक मुद्दों पर होगी चर्चाः जन सुराज की महिला प्रवक्ता सदफ इकबाल और प्रीति नंदनी ने 22 अगस्त को प्रेस कांफ्रेंस कर इस बैठक के बारे में जानकारी दी. दोनों महिला नेत्री ने बताया कि 25 अगस्त 2024 की सुबह 10 बजे जन सुराज से जुड़ीं हजारों महिलाएं पूरे बिहार से पटना आ रही हैं. यहां जन सुराज अभियान के सूत्रधार प्रशांत किशोर की उपस्थिति में राजनीति में महिलाओं की भागीदारी और महिलाओं से जुड़े सामाजिक मुद्दों पर चर्चा होगी.
"पटना के बापू सभागार में 25 अगस्त को जन सुराज से जुड़ीं महिलाओं की राज्य स्तरीय बैठक होगी. जन सुराज में महिलाओं के प्रतिनिधित्व पर व्यापक चर्चा होगी. पूरे बिहार से महिलाओं को बापू सभागार में आने की अपील करते हैं."- सदफ इकबाल, महिला प्रवक्ता, जन सुराज
जन सुराज के समर्थन से उपाध्यक्ष बनींः प्रेस कॉन्फ्रेंस में जन सुराज से जुड़े पूर्व IPS अधिकारी आरके मिश्रा ने बताया कि दरभंगा जिला परिषद अध्यक्ष पद पर सीता देवी जन सुराज के समर्थन से 15 मार्च को अध्यक्ष पद पर निर्वाचित हुई थी. 21 अगस्त को दरभंगा जिला परिषद उपाध्यक्ष पद पर अरुणा झा जन सुराज के समर्थन से निर्विरोध निर्वाचित हुई हैं. सीता देवी और अरुणा झा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान प्रशांत किशोर का आभार व्यक्त किया. कहा कि समाज में एक बेहतर राजनीतिक विकल्प बनें इसके लिए प्रयास कर रही हैं.
इसे भी पढ़ेंः
- बिहार की राजनीति में भूचाल: PK के जनसुराज से जुड़े बड़े चेहरे, आनंद मिश्रा और कर्पूरी ठाकुर की पोती भी शामिल - Jan Suraj meeting in Patna
- 'लालटेन से केरोसिन चूने लगा इस वजह से घबराहट है'.. प्रशांत किशोर का तेजस्वी पर अटैक - Prashant Kishor
- सियासी जमीन मजबूत करने के लिए 'जागृति' की ओर PK का जनसुराज, कर्पूरी ठाकुर की विरासत पर नजर - Prashant Kishor