ETV Bharat / state

'नेता चाहता है कि आपका बच्चा अनपढ़ रहे ताकि चार किलो अनाज की लालच में आप वोट देते रहें'- प्रशांत किशोर - Prashant Kishor

women status in bihar जन सुराज के संयोजक प्रशांत किशोर ने महिलाओं की स्थिति पर चिंता व्यक्त की. उन्होंने कहा कि बिहार की ज्यादातर महिलाएं कुपोषण का शिकार हैं. महिलाओं के शरीर में हीमोग्लोबिन और कैल्शियम की भारी कमी है. महिलाओं का शरीर झुकने लगा है. साथ ही उन्होंने चार किलो अनाज के लिए वोट करने वाले वोटरों को भी चेतावनी दी. पढ़ें, विस्तार से.

प्रशांत किशोर, संयोजक, जन सुराज
प्रशांत किशोर, संयोजक, जन सुराज (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Aug 7, 2024, 4:19 PM IST

प्रशांत किशोर, संयोजक, जन सुराज. (ETV Bharat)

पटनाः जन सुराज के संयोजक प्रशांत किशोर ने बिहार सरकार पर बड़ा हमला बोला है. प्रशांत किशोर ने कहा है कि बिहार की महिलाओं में हीमोग्लोबिन और कैल्शियम की कमी इतनी ज्यादा है कि पुरुषों की तुलना में उनका शरीर झुकने लगता है. लेकिन आज की सरकार जातिवाद से ऊपर बात ही नहीं करती. प्रशांत किशोर ने बिहार की महिलाओं की स्थिति पर चिंता जतायी, साथ ही लोगों को बच्चों को पढ़ाने की सलाह दी.

"गरीबी से निकलने का एक ही रास्ता है-अपने बच्चों को पढ़ाइए. अगर आप बहुत गरीब हैं और चार बच्चे हैं, सभी को नहीं पढ़ा सकते तो एक को पढ़ाइए. एक भी अगर पढ़ गया तो वह पूरे परिवार को ऊपर खींच लेगा. नहीं तो जीवन भर चार किलो अनाज के लिए हाथ फैलाना पड़ेगा."-प्रशांत किशोर, संयोजक, जन सुराज

प्रशांत किशोर, संयोजक, जन सुराज
प्रशांत किशोर, संयोजक, जन सुराज (ETV Bharat)

महिलाओं के पोषण पर सरकार का ध्यान नहींः प्रशांत किशोर ने बिहार की महिलाओं की स्थिति पर बात करते हुए कहा कि आज 55-60 साल से ज्यादा उम्र की शायद ही कोई महिला हमें बिहार में दिखी है जो ऊपर से झुकी न हो. आपने इस विषय पर शायद ध्यान नहीं दिया होगा. हमने यही पढ़ाई की है कि महिलाओं में हीमोग्लोबिन की कमी और कैल्शियम की कमी इतनी ज्यादा है कि पुरुषों की तुलना में उनका शरीर पहले झुकने लगता है. पांच फीट पांच इंच से लंबी महिला शायद ही गांव में दिखे.

पढ़ाई का समझाया महत्वः प्रशांत किशोर ने कहा कि ऐसा नहीं है कि जो नाटा है वो कम समझदार है या कम होशियार है. दुनिया भर में जो अध्ययन हुए हैं, वे हाइट और लाइफ टर्म अर्निंग में परस्पर संबंध बताते हैं. यह एक बड़ी समस्या है, लेकिन यहां लोग चार किलो अनाज के लिए ही वोट बेच रहे हैं. आज यह संकल्प लीजिए कि आधा पेट खाइए लेकिन अपने बच्चों को पढ़ाइए. अपने बच्चों को पढ़ाइए, कोई नेता आपको यह नहीं बताएगा. नेता चाहता है कि आपका बच्चा अनपढ़ रहे ताकि आप चार किलो अनाज की लालच में वोट देते रहें.

इसे भी पढ़ेंः

प्रशांत किशोर, संयोजक, जन सुराज. (ETV Bharat)

पटनाः जन सुराज के संयोजक प्रशांत किशोर ने बिहार सरकार पर बड़ा हमला बोला है. प्रशांत किशोर ने कहा है कि बिहार की महिलाओं में हीमोग्लोबिन और कैल्शियम की कमी इतनी ज्यादा है कि पुरुषों की तुलना में उनका शरीर झुकने लगता है. लेकिन आज की सरकार जातिवाद से ऊपर बात ही नहीं करती. प्रशांत किशोर ने बिहार की महिलाओं की स्थिति पर चिंता जतायी, साथ ही लोगों को बच्चों को पढ़ाने की सलाह दी.

"गरीबी से निकलने का एक ही रास्ता है-अपने बच्चों को पढ़ाइए. अगर आप बहुत गरीब हैं और चार बच्चे हैं, सभी को नहीं पढ़ा सकते तो एक को पढ़ाइए. एक भी अगर पढ़ गया तो वह पूरे परिवार को ऊपर खींच लेगा. नहीं तो जीवन भर चार किलो अनाज के लिए हाथ फैलाना पड़ेगा."-प्रशांत किशोर, संयोजक, जन सुराज

प्रशांत किशोर, संयोजक, जन सुराज
प्रशांत किशोर, संयोजक, जन सुराज (ETV Bharat)

महिलाओं के पोषण पर सरकार का ध्यान नहींः प्रशांत किशोर ने बिहार की महिलाओं की स्थिति पर बात करते हुए कहा कि आज 55-60 साल से ज्यादा उम्र की शायद ही कोई महिला हमें बिहार में दिखी है जो ऊपर से झुकी न हो. आपने इस विषय पर शायद ध्यान नहीं दिया होगा. हमने यही पढ़ाई की है कि महिलाओं में हीमोग्लोबिन की कमी और कैल्शियम की कमी इतनी ज्यादा है कि पुरुषों की तुलना में उनका शरीर पहले झुकने लगता है. पांच फीट पांच इंच से लंबी महिला शायद ही गांव में दिखे.

पढ़ाई का समझाया महत्वः प्रशांत किशोर ने कहा कि ऐसा नहीं है कि जो नाटा है वो कम समझदार है या कम होशियार है. दुनिया भर में जो अध्ययन हुए हैं, वे हाइट और लाइफ टर्म अर्निंग में परस्पर संबंध बताते हैं. यह एक बड़ी समस्या है, लेकिन यहां लोग चार किलो अनाज के लिए ही वोट बेच रहे हैं. आज यह संकल्प लीजिए कि आधा पेट खाइए लेकिन अपने बच्चों को पढ़ाइए. अपने बच्चों को पढ़ाइए, कोई नेता आपको यह नहीं बताएगा. नेता चाहता है कि आपका बच्चा अनपढ़ रहे ताकि आप चार किलो अनाज की लालच में वोट देते रहें.

इसे भी पढ़ेंः

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.