ETV Bharat / state

लद्दाख में तैनात जमुई के जवान की सड़क हादसे में मौत, गार्ड ऑफ ऑनर के साथ दी गई अंतिम विदाई - Jamui soldier Ajit Pandey - JAMUI SOLDIER AJIT PANDEY

Jamui soldier Ajit Pandey: जमुई जिले के जवान की सड़क हादसे में मौत हो गई है. गया के सैन्य अधिकारियों ने शहीद जवान को गार्ड ऑफ ऑनर के साथ अंतिम विदाई दी. इससे पहले अपने सपूत को अंतिम विदाई देने के लिए इलाके के लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. पढ़ें पूरी खबर-

जमुई के जवान की मौत
जमुई के जवान की मौत (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jul 23, 2024, 10:56 PM IST

जमुई: लद्दाख में तैनात एक सेना के जवान की बिहार के जमुई में सड़क हादसे में मौत हो गई. जमुई के लाल अजीत पांडे की अंतिम विदाई में हजारों लोग शामिल हुए.आर्मी जवानों के द्वारा तिरंगा निकाली गई. बंझुलिया गांव के लाल को तिरंगे में लिपटा देख सभी की आंखें नम हो गई थी. भारत माता की जय और अजीत पांडे अमर रहे के गगनभेदी नारों के बीच पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया.

निकाली गई तिरंगा यात्रा: गया से बंझुलिया गांव पहुंचे आर्मी 162 बटालियन के जवानों ने तिरंगा यात्रा निकाली गई. यात्रा गिद्धार के गांव गलियों, चौराहोंं से गुजरते हुए शहीद अजीत पांडे अमर रहे के नारों के साथ बंझुलिया गांव के निकट उलाय नदी शमशान घाट पर गार्ड ऑफ ऑनर से शहीद को अंतिम विदाई दी गयी.

जवान को दी गई अंतिम विदाई
जवान को दी गई अंतिम विदाई (ETV Bharat)

गया आर्मी को जवानों ने परिजनों से की मुलाकात: दरअसल, जिले के जमुई गिद्धौर मुख्य राजमार्ग पर बंझुलिया गांव के निकट सड़क हादसे का शिकार हुए बंझुलिया गांव निवासी राजेश पांडे के पुत्र अजीत पांडे की मौत हो गई थी. मंगलवार को गया से आये आर्मी 162 के जवानों द्वारा गिद्धौर के बंझुलिया गांव पहुंचकर परिजनों से मुलाकात कर उनका ढाढस बंधाया एवं दुख के इस घड़ी में गहरी संवेदना व्यक्त की.

जवान की पत्नी और मां की हालत नाजुक: गिद्धौर के बंझुलिया गांव निवासी राजेश पांडेय के पुत्र अजीत पांडे, पोती अदिति (पिता पुत्री ) सड़क दुर्घटना का शिकार हो गई. वहीं मां और पत्नी जिंदगी मौत से अब भी जूझ रहे हैं. बताते चलें कि मृतक जवान की मां बुलबुल देवी पत्नी अस्मिता कुमारी की हालत अब भी नाजुक बनी हुई है.

जवान अजीत पांडे
जवान अजीत पांडे (ETV Bharat)

हादसे में जवान और बेटी की मौत: बता दें कि खैरा प्रखंड के बाबा गिधेश्वर नाथ मंदिर से अपने घर लौटने के क्रम में अजीत पांडे पुत्री, पत्नी, मां और एक मित्र नीरज पंडित के साथ अपने ही निजी वाहन से पूजा अर्चना कर अपने घर बंझुलिया लौट रहे थे. तभी एक बाइक सवार को बचाने के क्रम में उनकी गाड़ी सीधे पेड़ से जा टकरायी. जिसमें आर्मी जवान अजीत पांडे एवं अठारह माह की पुत्री अदिति की मौत हो गयी.

ये भी पढ़ें

मणिपुर आतंकी हमले में मधुबनी के लाल शहीद, 2004 में CRPF के लिए चयनित हुए थे अजय कुमार झा - Militants Attack In Manipur

भारत-पाक सीमा पर तैनात बक्सर के जवान की ब्रेन हेमरेज से मौत, गार्ड ऑफ ऑनर के साथ दी गई अंतिम विदाई

जमुई: लद्दाख में तैनात एक सेना के जवान की बिहार के जमुई में सड़क हादसे में मौत हो गई. जमुई के लाल अजीत पांडे की अंतिम विदाई में हजारों लोग शामिल हुए.आर्मी जवानों के द्वारा तिरंगा निकाली गई. बंझुलिया गांव के लाल को तिरंगे में लिपटा देख सभी की आंखें नम हो गई थी. भारत माता की जय और अजीत पांडे अमर रहे के गगनभेदी नारों के बीच पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया.

निकाली गई तिरंगा यात्रा: गया से बंझुलिया गांव पहुंचे आर्मी 162 बटालियन के जवानों ने तिरंगा यात्रा निकाली गई. यात्रा गिद्धार के गांव गलियों, चौराहोंं से गुजरते हुए शहीद अजीत पांडे अमर रहे के नारों के साथ बंझुलिया गांव के निकट उलाय नदी शमशान घाट पर गार्ड ऑफ ऑनर से शहीद को अंतिम विदाई दी गयी.

जवान को दी गई अंतिम विदाई
जवान को दी गई अंतिम विदाई (ETV Bharat)

गया आर्मी को जवानों ने परिजनों से की मुलाकात: दरअसल, जिले के जमुई गिद्धौर मुख्य राजमार्ग पर बंझुलिया गांव के निकट सड़क हादसे का शिकार हुए बंझुलिया गांव निवासी राजेश पांडे के पुत्र अजीत पांडे की मौत हो गई थी. मंगलवार को गया से आये आर्मी 162 के जवानों द्वारा गिद्धौर के बंझुलिया गांव पहुंचकर परिजनों से मुलाकात कर उनका ढाढस बंधाया एवं दुख के इस घड़ी में गहरी संवेदना व्यक्त की.

जवान की पत्नी और मां की हालत नाजुक: गिद्धौर के बंझुलिया गांव निवासी राजेश पांडेय के पुत्र अजीत पांडे, पोती अदिति (पिता पुत्री ) सड़क दुर्घटना का शिकार हो गई. वहीं मां और पत्नी जिंदगी मौत से अब भी जूझ रहे हैं. बताते चलें कि मृतक जवान की मां बुलबुल देवी पत्नी अस्मिता कुमारी की हालत अब भी नाजुक बनी हुई है.

जवान अजीत पांडे
जवान अजीत पांडे (ETV Bharat)

हादसे में जवान और बेटी की मौत: बता दें कि खैरा प्रखंड के बाबा गिधेश्वर नाथ मंदिर से अपने घर लौटने के क्रम में अजीत पांडे पुत्री, पत्नी, मां और एक मित्र नीरज पंडित के साथ अपने ही निजी वाहन से पूजा अर्चना कर अपने घर बंझुलिया लौट रहे थे. तभी एक बाइक सवार को बचाने के क्रम में उनकी गाड़ी सीधे पेड़ से जा टकरायी. जिसमें आर्मी जवान अजीत पांडे एवं अठारह माह की पुत्री अदिति की मौत हो गयी.

ये भी पढ़ें

मणिपुर आतंकी हमले में मधुबनी के लाल शहीद, 2004 में CRPF के लिए चयनित हुए थे अजय कुमार झा - Militants Attack In Manipur

भारत-पाक सीमा पर तैनात बक्सर के जवान की ब्रेन हेमरेज से मौत, गार्ड ऑफ ऑनर के साथ दी गई अंतिम विदाई

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.