जमुई: बिहार के जमुई लोकसभा क्षेत्र में प्रथम चरण में 19 अप्रैल को मतदान होना है. महागठबंधन से महिला प्रत्याशी के रूप में आरजेडी ने अर्चना रविदास को चुनावी मैदान में उतारा है. शुक्रवार को पटना से टिकट लेकर जमुई जाने के क्रम में सिकंदरा पहुंची अर्चना रविदास को महागठबंधन के कार्यकर्ताओं ने फूल माला पहनाकर स्वागत किया. समर्थकों ने जीत की अग्रिम बधाई देते हुए लालू,राबड़ी जिंदाबाद के नारे लगाए. इस मौके पर अर्चना रविदास ने चिराग पर हमला किया.
"अबकी बार लालटेन के प्रकाश से जमुई लोकसभा क्षेत्र में जगमगाया. मैं जमुई की बेटी हूं, मुझे यहां की जनता का प्यार और आशीर्वाद अवश्य मिलेगा. व्यक्तित्व के आधार पर चुनाव नहीं होगा. मुद्दों पर चुनाव होगा."- अर्चना रविदास, राजद प्रत्याशी
अर्चना ने मंदिर में की पूजाः राजद प्रत्याशी अर्चना रविदास ने मां जगदम्बा व वैष्णवी दुर्गा मंदिर में माथा टेककर जीत का आशीर्वाद मांगा. समर्थकों के उत्साह और प्यार से लबरेज अर्चना रविदास ने भाजपा के 'अबकी बार 400 पार' नारे के सवाल पर कहा कि अबकी बार व्यक्तित्व के आधार पर चुनाव नहीं होगा. मुद्दों पर चुनाव होगा. जिसमें 17 साल बनाम 17 महीने के कार्यों को लेकर जनता के बीच जाकर बिहार में दी गयी नौकरियों एवं विकास कार्यो को बताएंगे.
एनडीए पर साधा निशानाः राजद प्रत्याशी ने एनडीए पर हमला करते हुए कहा कि पिछले चुनाव में एनडीए ने प्रत्येक व्यक्ति के खाते में 15 लाख रुपये देने का वादा किया था. इसके अलावा बेरोजगारों को नौकरियां देने की भी बात कही थी. लेकिन किसी को कुछ नहीं मिला. करोड़ों बेरोजगार युवा भटकने पर मजबूर हैं. अर्चना ने कहा कि किसी का कुछ चलने वाला नहीं है. इस बार जनता भुलावे में नहीं रहेगी. इस मौके पर राजद नेता मुकेश यादव, बाबूलाल यादव, भाकपा नेता बमशंकर कुमार समेत दर्जनों की संख्या में समर्थक मौजूद रहे.
इसे भी पढ़ेंः जमुई सीट से चिराग के कैंडिडेट को चुनौती देंगी अर्चना दास, RJD से मिला सिंबल - Jamui Lok Sabha Seat
इसे भी पढ़ेंः 'कोई फर्क नहीं पड़ता कि मेरे खिलाफ कौन है, जनता मेरे साथ है'- आरजेडी उम्मीदवार अर्चना रविदास - Archana Ravidas Got RJD Ticket