ETV Bharat / state

'नहीं पहचान रहे हैं' जब जमुई सांसद को BDO ने पहचानने से  किया इंकार, देखिए आगे क्या हुआ? - MP Arun Bharti

ARUN BHARTI GOT ANGRY: जमुई सांसद अरुण भारती ने फोन पर बीडीओ की जमकर क्लास लगायी. दरअसल सांसद झारखंड सिपाही भर्ती में जान गंवाने वाले युवक के पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने बीडीओ को फोन लगाया और कहा कि मैं अरुण भारती बोल रहा हूं. बीडीओ ने उन्हें पहचानने से इनकार कर दिया. फिर क्या था सांसद का गुस्सा बीडीओ पर फूट पड़ा.

MP Arun Bharti
जमुई सांसद अरुण भारती (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 6, 2024, 3:45 PM IST

जमुई सांसद ने बीडीओ की लगायी क्लास (ETV Bharat)

जमुई: बिहार में अफसरशाही को लेकर आए दिन विवाद होते रहते हैं. वहीं इसकी एक बानगी जमुई में देखने को मिली. बड़े अधिकारियों को तो छोड़ दीजिए छोटे प्रखंड स्तर के अधिकारी भी सांसद को पहचानने से इनकार कर रहे हैं. मामला जमुई सांसद अरुण भारती से जुड़ा है. गिद्धौर प्रखंड में बीडीओ सुनील कुमार ने एलजेपीआर सांसद अरुण भारती को पहचानने से साफ-साफ इनकार कर दिया.

जमुई सांसद को बीडीओ ने पहचानने से किया इनकार: दरअसल पिछले दिनों नौकरी की तलाश में जमुई के गिद्धौर थाना क्षेत्र के गंगरा गांव का युवक झारखंड में उत्पाद पुलिस की नौकरी के लिऐ दौड़ में शामिल हुआ था. धूप और भीषण गर्मी के कारण दौड़ के दौरान चक्कर आया और वह गिर पड़ा और उसकी मौत हो गई. मृतक के परिजनों से मिलने के लिए अरुण भारती उनके घर पहुंचे.

"अरुण भारती सांसद बोल रहे हैं, बीडीओ साहब जरा जानकारी अपनी दुरुस्त रखिए.ऐसा है आपको पता होगा आपके ही एरिया गंगरा के अजय सिंह के बेटे गए थे झारखंड एक्साइज विभाग के दौड़ में जिनकी वहां मृत्यु हो गई है. प्रशासन में इतना भी मानवता नहीं है कि एक बार आकार पीड़ित परिवार से मिल लें. आपको मिलना चाहिए और उनको आश्वासन देना चाहिए कि प्रशासन की तरफ से जो भी मदद हो दी जाएगी."- अरुण भारती, जमुई सांसद

फोन पर ही अरुण कुमार ने लगायी क्लास: अरुण भारती ने मौके से ही गिद्धौर प्रखंड के बीडीओ को फोन लगाया, लेकिन बीडीओ ने सांसद को फोन पर पहचानने से इंकार कर दिया. बीडीओ बोले हां बोलिये कौन बोल रहे हैं. यह सुनते ही सांसद का पारा हाई हो गया और उन्होंने कहा कि सांसद अरुण भारती बोल रहे हैं बीडीओ साहब जरा अपनी जानकारी दुरुस्त रखिये.

ये भी पढ़ें-चिराग पासवान ने जमुई की जनता का जताया आभार, नीतीश कुमार को लेकर किया खुलासा - Chirag Paswan In Jamui

जमुई सांसद ने बीडीओ की लगायी क्लास (ETV Bharat)

जमुई: बिहार में अफसरशाही को लेकर आए दिन विवाद होते रहते हैं. वहीं इसकी एक बानगी जमुई में देखने को मिली. बड़े अधिकारियों को तो छोड़ दीजिए छोटे प्रखंड स्तर के अधिकारी भी सांसद को पहचानने से इनकार कर रहे हैं. मामला जमुई सांसद अरुण भारती से जुड़ा है. गिद्धौर प्रखंड में बीडीओ सुनील कुमार ने एलजेपीआर सांसद अरुण भारती को पहचानने से साफ-साफ इनकार कर दिया.

जमुई सांसद को बीडीओ ने पहचानने से किया इनकार: दरअसल पिछले दिनों नौकरी की तलाश में जमुई के गिद्धौर थाना क्षेत्र के गंगरा गांव का युवक झारखंड में उत्पाद पुलिस की नौकरी के लिऐ दौड़ में शामिल हुआ था. धूप और भीषण गर्मी के कारण दौड़ के दौरान चक्कर आया और वह गिर पड़ा और उसकी मौत हो गई. मृतक के परिजनों से मिलने के लिए अरुण भारती उनके घर पहुंचे.

"अरुण भारती सांसद बोल रहे हैं, बीडीओ साहब जरा जानकारी अपनी दुरुस्त रखिए.ऐसा है आपको पता होगा आपके ही एरिया गंगरा के अजय सिंह के बेटे गए थे झारखंड एक्साइज विभाग के दौड़ में जिनकी वहां मृत्यु हो गई है. प्रशासन में इतना भी मानवता नहीं है कि एक बार आकार पीड़ित परिवार से मिल लें. आपको मिलना चाहिए और उनको आश्वासन देना चाहिए कि प्रशासन की तरफ से जो भी मदद हो दी जाएगी."- अरुण भारती, जमुई सांसद

फोन पर ही अरुण कुमार ने लगायी क्लास: अरुण भारती ने मौके से ही गिद्धौर प्रखंड के बीडीओ को फोन लगाया, लेकिन बीडीओ ने सांसद को फोन पर पहचानने से इंकार कर दिया. बीडीओ बोले हां बोलिये कौन बोल रहे हैं. यह सुनते ही सांसद का पारा हाई हो गया और उन्होंने कहा कि सांसद अरुण भारती बोल रहे हैं बीडीओ साहब जरा अपनी जानकारी दुरुस्त रखिये.

ये भी पढ़ें-चिराग पासवान ने जमुई की जनता का जताया आभार, नीतीश कुमार को लेकर किया खुलासा - Chirag Paswan In Jamui

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.