जामताड़ाः झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 के दूसरे चरण की वोटिंग जारी है और जनता में खासा उत्साह नजर आ रहा है. आम लोग के साथ-साथ खास लोग भी बूथों पर पहुंचकर मतदान कर रहे हैं. इसी क्रम में सूबे के ग्रामीण विकास मंत्री सह जामताड़ा विधानसभा के कांग्रेस प्रत्याशी इरफान अंसारी ने मतदान केंद्र पहुंचकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया.
इरफान अंसारी ने जीत का किया दावा
मतदान करने के बाद कांग्रेस प्रत्याशी इरफान अंसारी ने मीडिया से बातचीत में अपनी जीत का दावा किया है. उन्होंने यह भी दावा किया कि राज्य में दोबारा महागठबंधन की सरकार बनेगी और हेमंत सोरेन मुख्यमंत्री बनेंगे.
महागठबंधन के कांग्रेस प्रत्याशी इरफान अंसारी ने कहा कि उन्हें जनता का अपार समर्थन मिल रहा है और वे जामताड़ा विधानसभा से तीसरी बार हैट्रिक लगाएंगे. उन्होंने पक्का विश्वास जताते हुए कहा कि जनता उन्हें फिर से चुनकर विधानसभा भेजेगी.
भाजपा को जनता ने नकाराः इरफान
इस दौरान इरफान अंसारी ने कहा कि संथाल परगना में भाजपा को लोगों ने पूरी तरह से नकार दिया है. उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा के लोगों ने घुसपैठ के नाम पर झारखंडियों का अपमान करने का काम किया है. इस कारण राज्य की जनता ने बीजेपी को नकार दिया है.
सूबे के ग्रामीण विकास मंत्री सह कांग्रेस प्रत्याशी इरफान अंसारी ने आगे कहा कि उनकी सरकार ने झारखंड की मां-बहनों और आम लोगों को सम्मान देने का काम किया है. इस कारण जनता एक बार फिर झारखंड में महागठबंधन की सरकार बनाने के लिए अपना समर्थन दे रही है.
ये भी पढ़ें-
Jharkhand Election 2024: बीजेपी से दुमका प्रत्याशी सुनील सोरेन किया मतदान, कहा-जीत सुनिश्चित