ETV Bharat / state

मरीन ड्राइव की तर्ज पर बनेगा जमशेदपुर में बाईपास, मंत्री बन्ना गुप्ता ने की घोषणा - Jamshedpur bypass - JAMSHEDPUR BYPASS

Bypass in Jamshedpur. जमशेदपुर में मरीन ड्राइव की तर्ज पर बाईपास का निर्माण किया जाएगा. मंत्री बन्ना गुप्ता ने इसकी घोषणा की है. फ्लाईओवर के शिलान्यास करने के दौरान मंत्री ने ये बाते की.

Bypass in Jamshedpur
मंत्री बन्ना गुप्ता (ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Sep 6, 2024, 3:21 PM IST

जमशेदपुर: मरीन ड्राइव की तर्ज पर जमशेदपुर में बाईपास का निर्माण किया जाएगा. स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने अपने विधानसभा क्षेत्र में फ्लाईओवर का शिलान्यास किया है. स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि मरीन ड्राइव की तर्ज पर बाईपास सड़क बनाई जाएगी. जमशेदपुर में बड़े वाहनों और बढ़ते ट्रैफिक की समस्या को दूर करने के लिए क्षेत्र के विधायक सह मंत्री बन्ना गुप्ता ने पहल की है.

मंत्री बन्ना गुप्ता का बयान (ईटीवी भारत)

स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने पूजा-अर्चना कर मानगो डिमना रोड में फ्लाईओवर के पहले पिलर का शिलान्यास किया. इस दौरान मानगो नगर निगम के अधिकारी, टाटा स्टील जुस्को के अधिकारी और बन्ना गुप्ता के समर्थक और स्थानीय लोग मौजूद रहे. आपको बता दें कि फ्लाईओवर ब्रिज का काम मार्च महीने में शुरू किया गया था. इस बीच फ्लाईओवर ब्रिज को लेकर काफी विवाद भी हुआ, लेकिन तमाम कयासों के बावजूद बन्ना गुप्ता ने निर्माण कार्य का शिलान्यास किया. 461 करोड़ रुपये की इस परियोजना को 18 महीने में पूरा करने का लक्ष्य है.

मानगो में 24 घंटे मिलेगी बिजली

इस अवसर पर स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि विधायक बनने के बाद से ही उनका सपना था कि ट्रैफिक की समस्या से निपटने के लिए फ्लाईओवर ब्रिज बनाया जाए, जो आज पूरा हो रहा है. उन्होंने कहा कि मानगो में 24 घंटे बिजली मिले, इसके लिए व्यापक स्तर पर काम किया जा रहा है. इस फ्लाईओवर में 48 पिलर होंगे, जिसके लिए जगह चिह्नित कर ली गई है.

उन्होंने कहा कि मानगो क्षेत्र में जल्द ही अस्पताल का ओपीडी खुलेगा. 100 बेड का अस्पताल खोलने के लिए जल्द ही कार्रवाई की जा रही है. राजनीति एक चीज है, लेकिन विकास से समझौता नहीं होगा. विपक्ष भले ही मुझ पर आरोप लगाता रहे, मैं अब रुकने वाला नहीं हूं, लंबी लकीर खींचूंगा. जनता को मुझ पर पूरा भरोसा है. मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि मरीन ड्राइव की तर्ज पर जमशेदपुर में भी बाइपास सड़क बनाई जाएगी, ताकि बड़े वाहन शहर में प्रवेश न करें. इसके लिए डीपीआर तैयार किया जा रहा है.

यह भी पढ़ें:

जेएमएम का खुला घूमने वाला टाइगर अब भाजपा के पिंजरे मे कैद हो गया- बन्ना गुप्ता - Minister Banna Gupta

स्वास्थ्य मंत्री के बयान पर सियासत गर्मः बीजेपी ने पूछा विभीषण अगर चंपाई तो मुख्यमंत्री क्या हैं, झामुमो का ऐतराज - Jharkhand Political Crisis

चंपाई सोरेन को पहले कह दिया विभीषण और बाद में कुछ ऐसे मुकर गये मंत्री बन्ना गुप्ता! पढ़ें पूरी रिपोर्ट - Champai Soren

जमशेदपुर: मरीन ड्राइव की तर्ज पर जमशेदपुर में बाईपास का निर्माण किया जाएगा. स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने अपने विधानसभा क्षेत्र में फ्लाईओवर का शिलान्यास किया है. स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि मरीन ड्राइव की तर्ज पर बाईपास सड़क बनाई जाएगी. जमशेदपुर में बड़े वाहनों और बढ़ते ट्रैफिक की समस्या को दूर करने के लिए क्षेत्र के विधायक सह मंत्री बन्ना गुप्ता ने पहल की है.

मंत्री बन्ना गुप्ता का बयान (ईटीवी भारत)

स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने पूजा-अर्चना कर मानगो डिमना रोड में फ्लाईओवर के पहले पिलर का शिलान्यास किया. इस दौरान मानगो नगर निगम के अधिकारी, टाटा स्टील जुस्को के अधिकारी और बन्ना गुप्ता के समर्थक और स्थानीय लोग मौजूद रहे. आपको बता दें कि फ्लाईओवर ब्रिज का काम मार्च महीने में शुरू किया गया था. इस बीच फ्लाईओवर ब्रिज को लेकर काफी विवाद भी हुआ, लेकिन तमाम कयासों के बावजूद बन्ना गुप्ता ने निर्माण कार्य का शिलान्यास किया. 461 करोड़ रुपये की इस परियोजना को 18 महीने में पूरा करने का लक्ष्य है.

मानगो में 24 घंटे मिलेगी बिजली

इस अवसर पर स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि विधायक बनने के बाद से ही उनका सपना था कि ट्रैफिक की समस्या से निपटने के लिए फ्लाईओवर ब्रिज बनाया जाए, जो आज पूरा हो रहा है. उन्होंने कहा कि मानगो में 24 घंटे बिजली मिले, इसके लिए व्यापक स्तर पर काम किया जा रहा है. इस फ्लाईओवर में 48 पिलर होंगे, जिसके लिए जगह चिह्नित कर ली गई है.

उन्होंने कहा कि मानगो क्षेत्र में जल्द ही अस्पताल का ओपीडी खुलेगा. 100 बेड का अस्पताल खोलने के लिए जल्द ही कार्रवाई की जा रही है. राजनीति एक चीज है, लेकिन विकास से समझौता नहीं होगा. विपक्ष भले ही मुझ पर आरोप लगाता रहे, मैं अब रुकने वाला नहीं हूं, लंबी लकीर खींचूंगा. जनता को मुझ पर पूरा भरोसा है. मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि मरीन ड्राइव की तर्ज पर जमशेदपुर में भी बाइपास सड़क बनाई जाएगी, ताकि बड़े वाहन शहर में प्रवेश न करें. इसके लिए डीपीआर तैयार किया जा रहा है.

यह भी पढ़ें:

जेएमएम का खुला घूमने वाला टाइगर अब भाजपा के पिंजरे मे कैद हो गया- बन्ना गुप्ता - Minister Banna Gupta

स्वास्थ्य मंत्री के बयान पर सियासत गर्मः बीजेपी ने पूछा विभीषण अगर चंपाई तो मुख्यमंत्री क्या हैं, झामुमो का ऐतराज - Jharkhand Political Crisis

चंपाई सोरेन को पहले कह दिया विभीषण और बाद में कुछ ऐसे मुकर गये मंत्री बन्ना गुप्ता! पढ़ें पूरी रिपोर्ट - Champai Soren

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.