अलीगढ़ : जम्मू के अखनूर में बस खाई में गिरने से मरने वालों में अलीगढ़ के 11 श्रद्धालु भी शामिल हैं. अलीगढ़ से कुल करीब 45 लोग धार्मिक दर्शन के लिए बस से जम्मू गए थे. यह लोग थाना इग्लास के नाया गांव के रहने वाले हैं. वहीं, धनीपुर व मई गांव के लोग भी इसमें शामिल हैं. ये गांव हाथरस बार्डर के करीब है. यहां इनके रिश्तेदार रहते हैं. नाया गांव के एक ही परिवार के कई लोग मृतकों में शामिल हैं. वहीं, हादसे को लेकर अलीगढ़ में कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है. इसका नंबर 8923936243 है. इस पर हादसे से संबंधित जानकारी ली जा सकती है.
गुरुवार को जैसे ही बस हादसे की सूचना मिली गांव की गलियों में सन्नाटा पसर गया. हादसे में किसी की मांग का सिंदूर उजड़ा तो किसी के सिर से पिता का साया उठ गया. वहीं, एक परिवार में पिता, पुत्र, बाबा यानी तीन पीढ़ियां खत्म हो गईं. गांव के लोगों के अनुसार 28 मई की शाम 5:00 बजे गांव से वैष्णो देवी के दर्शन के लिए यात्रा करने निकले थे. बस हादसे में नाया गांव के किसान लक्ष्मण प्रसाद का पूरा परिवार ही खत्म हो गया. परिवार में पत्नी बेटा - बेटी की मौत हो गई.
गुरुवार को जैसे ही हादसे की जानकारी हुई तो रिश्तेदारों को सूचना दी गई.गांव के लोगों ने बताया कि हंसता-खेलता परिवार एक दिन इस तरह चला जाएगा यह कभी सोचा नहीं था. यात्रा पर जाने से पहले परिवार के सभी सदस्य खुश थे. परिवार में लक्ष्मण प्रसाद, पत्नी अनामिका, बेटा रुद्र, बेटी नैना यात्रा के लिए रवाना हुए थे. नाया गांव से धार्मिक यात्रा पर जाने वाले परिवार में पति-पत्नी ने भी दम तोड़ दिया. पति समरजीत सिंह व पत्नी सीमा की हादसे में मौत हो गई. वहीं, गुरुवार शाम को इन सभी की मौत हो जाने की सूचना ने गांव के लोगों को हैरान कर दिया.
अलीगढ़ से हादसे में मरने वालों में लक्ष्मण प्रसाद निवासी नाया, रुद्र पुत्र लक्ष्मण प्रसाद, अनामिका पत्नी लक्ष्मण प्रसाद, नैना पुत्री लक्ष्मण प्रसाद, सीमा पत्नी समरजीत सिंह, समरजीत, सोनू पुत्री सुभाष, संजय सिंह पुत्र इंदर सिंह, तनुज पुत्र संजय सिंह, सुरेश, जयप्रकाश पुत्र भूरी सिंह शामिल है. बताया जा रहा है कि 57 सीटर बस में करीब 90 यात्री सवार थे. वहीं, एसडीएम इगलास महिमा ने बताया कि घायलों का इलाज चल रहा है.