ETV Bharat / state

सीयूईटी यूजी के परीक्षा परिणाम में देरी से जामिया का अकादमिक कैलेंडर नहीं होगा प्रभावित: प्रो. शकील अहमद - CUET UG EXAM RESULT 2024

CUET UG EXAM RESULT 2024: जामिया मिल्लिया इस्लामिया के कार्यवाहक कुलपति प्रो. शकील अहमद ने गुरुवार को कहा कि सीयूईटी यूजी के परीक्षा परिणाम में देरी होने से अकादमिक कैलेंडर पर असर नहीं पड़ेगा. उन्होंने यह बात सभी डीन की बैठक में कही.

प्रो. शकील अहमद
प्रो. शकील अहमद (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jul 18, 2024, 10:51 PM IST

नई दिल्ली: स्नातक दाखिलों के लिए एनटीए द्वारा मई में कराई गई सीयूईटी परीक्षा के परिणाम में हो रही देरी को लेकर सभी विश्वविद्यालय अपने-अपने स्तर पर अपनी दाखिला की तैयारी की समीक्षा कर रहे हैं. ऐसा इसलिए किया जा रहा है, ताकि सीयूईटी यूजी के परीक्षा परिणाम में हो रही देरी के चलते दाखिले की प्रक्रिया में देरी न हो. इसी को लेकर के गुरुवार को जामिया मिल्लिया इस्लामिया के कार्यवाहक कुलपति प्रोफेसर शकील अहमद ने सभी डीन के साथ बैठक की.

बैठक में दाखिला प्रक्रिया की तैयारी की समीक्षा के बाद प्रो. शकील ने बयान जारी कर कहा कि एनटीए की ओर से यह बताया गया है कि जुलाई के अंत तक या अगस्त के पहले सप्ताह तक वह सीयूईटी का परीक्षा परिणाम जारी कर देंगे. इस समय अवधि में परीक्षा परिणाम जारी होने से जामिया मिल्लिया इस्लामिया के अकादमिक कैलेंडर और सेमेस्टर के कैलेंडर पर कोई असर नहीं पड़ेगा. दाखिले की प्रक्रिया भी समय से पूरी हो जाएगी और परीक्षा भी समय पर आयोजित होगी. उन्होंने बताया कि सीयूईटी का रिजल्ट देरी से आने पर हमारी दाखिले की प्रक्रिया में थोड़ी देर जरूर होगी, लेकिन इसका अकादमिक कैलेंडर और परीक्षा पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा.

बता दें, सीयूईटी यूजी परीक्षा मई में हुई थी. उसके बाद 30 जून तक परीक्षा का रिजल्ट जारी करने की संभावित तारीख थी. हालांकि बीच में 4 जून को नीट यूजी के परीक्षा परिणाम में गड़बड़ियां सामने आने के बाद एनटीए ने सीयूईटी का परीक्षा परिणाम जारी करने के लिए पहले से अधिक ऐहतियात बढ़ाते हुए उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन करना शुरू किया. ताकि गड़बड़ी की कोई आशंका न रहे और एनटीए पर फिर से सवाल न उठें. इस वजह से अभी तक सीयूईटी का परीक्षा परिणाम जारी करने में देरी हो रही है. एनटीए ने कुछ परीक्षा के केंद्रों पर छात्रों को सीयूयूटी परीक्षा के दौरान हुई असुविधा या पेपर शुरू होने में समय खराब होने को लेकर उनसे शिकायतें भी मांगी थी. उन शिकायतों के सही पाए जाने पर अब एनटीए ने 19 जुलाई को उन छात्रों को फिर से सीयूईटी यूजी परीक्षा आयोजित करने का निर्णय लिया है.

यह भी पढ़ें- जामिया में असिस्टेंट प्रोफेसर और गेस्ट फैकल्टी के पदों पर आवेदन का आखिरी मौका, जानें अंतिम तिथि और पूरी प्रक्रिया

परीक्षा होने के बाद उम्मीद जताई जा रही है कि जुलाई के अंत में या अगस्त के पहले सप्ताह में एनटीए सीयूईटी यूजी का परीक्षा परिणाम जारी कर देगा. गौरतलब है कि सीयूईटी के माध्यम से स्नातक कोर्सेज में दाखिला देने के लिए ढाई सौ से ज्यादा सरकारी और निजी विश्वविद्यालय शामिल हैं. उन सभी विश्वविद्यालय को परीक्षा परिणाम आने का बेसब्री से इंतजार है. दिल्ली विश्वविद्यालय, जामिया मिल्लिया इस्लामिया एवं जेएनयू अंबेडकर विश्वविद्यालय में भी सीयूईटी के माध्यम से ही स्नातक में दाखिले होंगे.

यह भी पढ़ें- जामिया के 3 अधिकारियों पर धर्म परिवर्तन का दबाव बनाने का आरोप, दलित कर्मचारी की शिकायत पर पुलिस ने दर्ज की FIR

नई दिल्ली: स्नातक दाखिलों के लिए एनटीए द्वारा मई में कराई गई सीयूईटी परीक्षा के परिणाम में हो रही देरी को लेकर सभी विश्वविद्यालय अपने-अपने स्तर पर अपनी दाखिला की तैयारी की समीक्षा कर रहे हैं. ऐसा इसलिए किया जा रहा है, ताकि सीयूईटी यूजी के परीक्षा परिणाम में हो रही देरी के चलते दाखिले की प्रक्रिया में देरी न हो. इसी को लेकर के गुरुवार को जामिया मिल्लिया इस्लामिया के कार्यवाहक कुलपति प्रोफेसर शकील अहमद ने सभी डीन के साथ बैठक की.

बैठक में दाखिला प्रक्रिया की तैयारी की समीक्षा के बाद प्रो. शकील ने बयान जारी कर कहा कि एनटीए की ओर से यह बताया गया है कि जुलाई के अंत तक या अगस्त के पहले सप्ताह तक वह सीयूईटी का परीक्षा परिणाम जारी कर देंगे. इस समय अवधि में परीक्षा परिणाम जारी होने से जामिया मिल्लिया इस्लामिया के अकादमिक कैलेंडर और सेमेस्टर के कैलेंडर पर कोई असर नहीं पड़ेगा. दाखिले की प्रक्रिया भी समय से पूरी हो जाएगी और परीक्षा भी समय पर आयोजित होगी. उन्होंने बताया कि सीयूईटी का रिजल्ट देरी से आने पर हमारी दाखिले की प्रक्रिया में थोड़ी देर जरूर होगी, लेकिन इसका अकादमिक कैलेंडर और परीक्षा पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा.

बता दें, सीयूईटी यूजी परीक्षा मई में हुई थी. उसके बाद 30 जून तक परीक्षा का रिजल्ट जारी करने की संभावित तारीख थी. हालांकि बीच में 4 जून को नीट यूजी के परीक्षा परिणाम में गड़बड़ियां सामने आने के बाद एनटीए ने सीयूईटी का परीक्षा परिणाम जारी करने के लिए पहले से अधिक ऐहतियात बढ़ाते हुए उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन करना शुरू किया. ताकि गड़बड़ी की कोई आशंका न रहे और एनटीए पर फिर से सवाल न उठें. इस वजह से अभी तक सीयूईटी का परीक्षा परिणाम जारी करने में देरी हो रही है. एनटीए ने कुछ परीक्षा के केंद्रों पर छात्रों को सीयूयूटी परीक्षा के दौरान हुई असुविधा या पेपर शुरू होने में समय खराब होने को लेकर उनसे शिकायतें भी मांगी थी. उन शिकायतों के सही पाए जाने पर अब एनटीए ने 19 जुलाई को उन छात्रों को फिर से सीयूईटी यूजी परीक्षा आयोजित करने का निर्णय लिया है.

यह भी पढ़ें- जामिया में असिस्टेंट प्रोफेसर और गेस्ट फैकल्टी के पदों पर आवेदन का आखिरी मौका, जानें अंतिम तिथि और पूरी प्रक्रिया

परीक्षा होने के बाद उम्मीद जताई जा रही है कि जुलाई के अंत में या अगस्त के पहले सप्ताह में एनटीए सीयूईटी यूजी का परीक्षा परिणाम जारी कर देगा. गौरतलब है कि सीयूईटी के माध्यम से स्नातक कोर्सेज में दाखिला देने के लिए ढाई सौ से ज्यादा सरकारी और निजी विश्वविद्यालय शामिल हैं. उन सभी विश्वविद्यालय को परीक्षा परिणाम आने का बेसब्री से इंतजार है. दिल्ली विश्वविद्यालय, जामिया मिल्लिया इस्लामिया एवं जेएनयू अंबेडकर विश्वविद्यालय में भी सीयूईटी के माध्यम से ही स्नातक में दाखिले होंगे.

यह भी पढ़ें- जामिया के 3 अधिकारियों पर धर्म परिवर्तन का दबाव बनाने का आरोप, दलित कर्मचारी की शिकायत पर पुलिस ने दर्ज की FIR

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.