ETV Bharat / state

नई वैज्ञानिक तकनीक से बनाई जाएगी जलोड़ी टनल, ड्रोन से मंडियों में पहुंचाया जाएगा सेब: नितिन गडकरी - nitin gadkari anni rally - NITIN GADKARI ANNI RALLY

आनी में जनसभा को संबोधित करते हुए नितिन गडकरी ने कहा कि एनएच 305 और जलोड़ी टनल की क्लीयरेंस मिलते ही रिकॉर्ड समय पर इसे जनता को समर्पित करेंगे. सेब बाहुल क्षेत्रों से घुमावदार सड़कें होंने के कारण ड्रोन के माध्यम से सेब मंडियों तक पहुंचाया जाएगा. ड्रोन में चार क्विटंल एक बार आसानी से ढोया जा सकता है. सेब की अच्छी वैरायटी तैयार करने पर बल दिया जाएगा.

author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : May 29, 2024, 7:19 PM IST

Updated : May 29, 2024, 7:34 PM IST

कुल्लू: आनी में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने मंडी संसदीय क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी कंगना रनौत के पक्ष में चुनावी जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि एनएच 305 और जलोड़ी टनल की क्लीयरेंस मिलते ही रिकॉर्ड समय पर इसे जनता को समर्पित करेंगे. वैज्ञानिक तकनीक से टनल का कार्य किया जाएगा, ताकि पर्यावरण को नुकसान न पहुंचे. हिमाचल में अच्छी गुणवत्ता के सेब तैयार कर बागवानों की आर्थिकी को मजबूत किया जाएगा.

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए केंद्र ने सड़कों को सुदृढ़ किया है और आगे भी अपना काम जारी रखेंगे. मैं घोषणा करने वाला नेता नहीं हूं, जो भी कहता हूं, डंके की चोट पर कहता हूं. जलोड़ी टनल की डीपीआर बन रही है, क्लीयरेंस मिलते ही टनल तैयार की जाएगी. हिमाचल में एक लाख करोड़ के सड़क के निर्माण कार्य किए गए हैं. पूरे हिमाचल में दर्जनों सुरंगों का निर्माण किया गया है, जिससे दूरियां कम हुई हैं. सुंरग निकालना बहुत मुश्किल कार्य है, क्योंकि यहां पर मिट्टी होने के कारण समस्याएं पेश आई हैं, नई वैज्ञानिक तकनीकें अपनाई जा रही है. वहीं, आने वाले समय में भी पर्यटन को बढ़ावा देने के प्रयास रहेंगे.

ड्रोन से मंडियों में पहुंचेगा सेब: पेट्रोल डीजल इंजन की जगह इलेक्ट्रिक वाहनों पर 10 वर्षों से कार्य कर रहे हैं. सेब बाहुल क्षेत्रों से घुमावदार सड़कें होंने के कारण ड्रोन के माध्यम से सेब मंडियों तक पहुंचाया जाएगा. ड्रोन में चार क्विटंल एक बार आसानी से ढोया जा सकता है. सेब की अच्छी वैरायटी तैयार करने पर बल दिया जाएगा, ताकि देश भर में उच्च गुणवत्ता वाला सेब का उत्पादन हो. मैं किसान का बेटा हूं और किसानों का दर्द अच्छी तरह समझता हूं. केंद्रीय मंत्री ने विक्रमादित्य सिंह पर बिना कोई टिप्पणी करते हुए कहा कि हिमाचल में आपदा के दौरान सड़कों के लिए केंद्र सरकार ने पैसा दिया है. भारत को विश्व की तीसरी आर्थिक शक्ति बनाने का लक्ष्य है और गुणवत्तायुक्त सड़कें बनाना प्राथमिकता है.

झूठी गारंटियां लेकर सत्ता में आई कांग्रेस-जयराम: केंद्रीय मंत्री ने जनता से कहा कि कंगना को वोट देकर विजयी बनाएं और विकास हम करेंगे. कंगना प्रदेश में विकास कार्य करनी चाहती हैं. वहीं पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि लोगों को मालूम हो गया है कि पूर्व सरकार और वर्तमान सरकार ने कितना काम किया है. कांग्रेस सरकार झूठी गारंटियां लेकर सत्ता में आई और अब भी झूठ का प्रचार फिर से कर रही है.

चुनावों में जलोड़ी टनल बनती है मुद्दा: बता दें कि कुल्लू जिला मुख्यालय और रामपुर क्षेत्र को कुल्लू मनाली से जोड़ने वाले और आनी क्षेत्र के लूहरी औट मार्ग के स्थित जलोड़ी दर्रा वर्फबारी में यातायात और लोगों की आवाजाही के लिए पूरी तरह से बंद हो जाता है. इसके कारण निरमंड का कुल्लू डिस्ट्रिक्ट हेडक्वार्टर से संपर्क पूरी तरह से बंद हो जाता है. जलोड़ी पास के बंद होने पर कुल्लू हेडक्वार्टर जाने के लिए कई बार मजबूरी पांच से सात फुट ऊंची बर्फ के बीच वाया जलोड़ी दर्रा से होकर ही खतरा मोल लेकर सफर करते हैं. चुनाव के समय में जलोड़ टनल का मुद्दा खूब भुनाया जाता है, लेकिन चुनाव के बाद इसे वादों की टोकरी में अगले पांच साल के लिए बंद कर दिया जाता है.

ये भी पढ़ें: 'OPS में सुक्खू सरकार करने जा रही बड़ी कटौती', जयराम ठाकुर ने कर्मचारियों को चेताया

कुल्लू: आनी में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने मंडी संसदीय क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी कंगना रनौत के पक्ष में चुनावी जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि एनएच 305 और जलोड़ी टनल की क्लीयरेंस मिलते ही रिकॉर्ड समय पर इसे जनता को समर्पित करेंगे. वैज्ञानिक तकनीक से टनल का कार्य किया जाएगा, ताकि पर्यावरण को नुकसान न पहुंचे. हिमाचल में अच्छी गुणवत्ता के सेब तैयार कर बागवानों की आर्थिकी को मजबूत किया जाएगा.

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए केंद्र ने सड़कों को सुदृढ़ किया है और आगे भी अपना काम जारी रखेंगे. मैं घोषणा करने वाला नेता नहीं हूं, जो भी कहता हूं, डंके की चोट पर कहता हूं. जलोड़ी टनल की डीपीआर बन रही है, क्लीयरेंस मिलते ही टनल तैयार की जाएगी. हिमाचल में एक लाख करोड़ के सड़क के निर्माण कार्य किए गए हैं. पूरे हिमाचल में दर्जनों सुरंगों का निर्माण किया गया है, जिससे दूरियां कम हुई हैं. सुंरग निकालना बहुत मुश्किल कार्य है, क्योंकि यहां पर मिट्टी होने के कारण समस्याएं पेश आई हैं, नई वैज्ञानिक तकनीकें अपनाई जा रही है. वहीं, आने वाले समय में भी पर्यटन को बढ़ावा देने के प्रयास रहेंगे.

ड्रोन से मंडियों में पहुंचेगा सेब: पेट्रोल डीजल इंजन की जगह इलेक्ट्रिक वाहनों पर 10 वर्षों से कार्य कर रहे हैं. सेब बाहुल क्षेत्रों से घुमावदार सड़कें होंने के कारण ड्रोन के माध्यम से सेब मंडियों तक पहुंचाया जाएगा. ड्रोन में चार क्विटंल एक बार आसानी से ढोया जा सकता है. सेब की अच्छी वैरायटी तैयार करने पर बल दिया जाएगा, ताकि देश भर में उच्च गुणवत्ता वाला सेब का उत्पादन हो. मैं किसान का बेटा हूं और किसानों का दर्द अच्छी तरह समझता हूं. केंद्रीय मंत्री ने विक्रमादित्य सिंह पर बिना कोई टिप्पणी करते हुए कहा कि हिमाचल में आपदा के दौरान सड़कों के लिए केंद्र सरकार ने पैसा दिया है. भारत को विश्व की तीसरी आर्थिक शक्ति बनाने का लक्ष्य है और गुणवत्तायुक्त सड़कें बनाना प्राथमिकता है.

झूठी गारंटियां लेकर सत्ता में आई कांग्रेस-जयराम: केंद्रीय मंत्री ने जनता से कहा कि कंगना को वोट देकर विजयी बनाएं और विकास हम करेंगे. कंगना प्रदेश में विकास कार्य करनी चाहती हैं. वहीं पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि लोगों को मालूम हो गया है कि पूर्व सरकार और वर्तमान सरकार ने कितना काम किया है. कांग्रेस सरकार झूठी गारंटियां लेकर सत्ता में आई और अब भी झूठ का प्रचार फिर से कर रही है.

चुनावों में जलोड़ी टनल बनती है मुद्दा: बता दें कि कुल्लू जिला मुख्यालय और रामपुर क्षेत्र को कुल्लू मनाली से जोड़ने वाले और आनी क्षेत्र के लूहरी औट मार्ग के स्थित जलोड़ी दर्रा वर्फबारी में यातायात और लोगों की आवाजाही के लिए पूरी तरह से बंद हो जाता है. इसके कारण निरमंड का कुल्लू डिस्ट्रिक्ट हेडक्वार्टर से संपर्क पूरी तरह से बंद हो जाता है. जलोड़ी पास के बंद होने पर कुल्लू हेडक्वार्टर जाने के लिए कई बार मजबूरी पांच से सात फुट ऊंची बर्फ के बीच वाया जलोड़ी दर्रा से होकर ही खतरा मोल लेकर सफर करते हैं. चुनाव के समय में जलोड़ टनल का मुद्दा खूब भुनाया जाता है, लेकिन चुनाव के बाद इसे वादों की टोकरी में अगले पांच साल के लिए बंद कर दिया जाता है.

ये भी पढ़ें: 'OPS में सुक्खू सरकार करने जा रही बड़ी कटौती', जयराम ठाकुर ने कर्मचारियों को चेताया

Last Updated : May 29, 2024, 7:34 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.