नई दिल्ली: दिल्ली में जल संकट को लेकर दिल्ली सरकार की मंत्री आतिशी ने शनिवार दोपहर प्रेस वार्ता कर हरियाणा सरकार पर प्रतिदिन कम पानी छोड़ने का आरोप लगाया है. कहा कि आप सभी जानते हैं कि दिल्लीवासी घरों में पीने या घरेलू उपयोग के लिए जो पानी इस्तेमाल करते हैं उसके लिए हम दिल्ली यमुना नदी पर निर्भर है.
दिल्ली को यह पानी मुनक नहर के माध्यम से हरियाणा द्वारा मिलता है. हरियाणा और दिल्ली के बीच जो पानी को लेकर समझौता है उसके अनुसार हरियाणा को प्रतिदिन दिल्ली को 1050 क्यूसेक पानी देना है. पिछले 5 सालों से ऐसा होता आ रहा है. जब दिल्ली में गर्मी पड़ती है जब मुनक नहर में हरियाणा 1050 क्यूसेक पानी छोड़ता है तो वह पानी 1033, 1021 या 990 क्यूसेक तक दिल्ली पहुंचता है. लेकिन, हरियाणा हर साल प्रतिदिन जितना पानी दिल्ली के लिए छोड़ता आ रहा है अब उतना भी पानी नहीं छोड़ रहा है, जबकि दिल्ली में इस समय भयंकर हीट वेव चल रही है. जिससे पानी की और ज्यादा जरूरत है.
ये भी पढ़ें: 'हरियाणा रच रहा दिल्ली वालों के खिलाफ षड्यंत्र...' जल मंत्री आतिशी ने लगाया आरोप
आतिशी ने कहा कि एक जून से हरियाणा सरकार लगातार पानी का फ्लो घटा रही है. सात जून को मुनक नहर से दिल्ली आ रहा पानी मात्र 840 क्यूसेक था. आतिशी ने कहा कि एक तरफ़ सुप्रीम कोर्ट दिल्ली की पानी की समस्या का समाधान करने का प्रयास कर रही है, वहीं दूसरी तरफ़ हरियाणा सरकार गंदी राजनीति करते हुए दिल्ली के हक़ का पानी रोक रही है.
आतिशी ने कहा कि ऐसे में दिल्ली को अतिरिक्त पानी की आपूर्ति होनी चाहिए थी जबकि जितनी आपूर्ति होनी चाहिए वह भी नहीं हो रही है. आतिशी ने कहा कि हरियाणा को दिल्ली के लिए प्रतिदिन 1050 क्यूसेक पानी छोड़ना चाहिए जबकि अब पानी की आपूर्ति घटाई जा रही है. दिल्ली में पानी की आपूर्ति सातों वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट से होती है, लेकिन जब ट्रीटमेंट प्लांट को ही पानी की आपूर्ति नहीं होगी तो आगे पानी की आपूर्ति किया जाना संभव नहीं है.
उन्होंने कहा कि अगर अगले दो दिन में भी हरियाणा ने इसी तरह कम पानी छोड़ना जारी रखा तो दिल्ली के सभी इलाकों में पानी की किल्लत होना तय है. आतिशी ने कहा कि मैं हरियाणा सरकार और केंद्र सरकार से अपील करती हूं कि पानी पर राजनीति न करें और हरियाणा उसके हिस्से का पूरा पानी उपलब्ध कराए.
जल संकट के बीच जल मंत्री आतिशी ने मूनक नहर का किया दौरा
दिल्ली सरकार में जल मंत्री आतिशी ने दिल्ली के बवाना स्थित मूनक नहर का दौरा किया. जल मंत्री के साथ इस मौके पर जल बोर्ड के अधिकारी भी साथ में मौजूद रहे. इस मौके पर उन्होंने रिपोर्ट कार्ड भी लिया और बताया कि अगर यही हालत रही तो आने वाले दिनों में दिल्लीवासियों को पानी के लिए और भी समस्या का सामना करना पड़ेगा. जल मंत्री ने इस मौके पर हरियाणा सरकार द्वारा छोड़े जाने वाले पानी के स्तर का रिपोर्ट कार्ड भी लिया. रिपोर्ट कार्ड के आधार पर जल मंत्री ने इस मुद्दे पर अपनी बातें रखीं और बताया कि हरियाणा द्वारा दिल्ली के साथ सौतेला व्यवहार किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि हिमाचल सरकार जहां अतिरिक्त पानी देने के लिए तैयार है, तो वहीं दूसरी ओर हरियाणा सरकार पूरा पानी भी नहीं दे रहा है.