जैसलमेर : पर्यटन नगरी जैसलमेर इन दिनों सैलानियों की आवक से गुलजार है. सम के रेतीले धोरों से लेकर सोनार किले और गडीसर तालाब से लेकर ऐतिहासिक हवेलियों के साथ शहर के आम रास्तों पर देसी और विदेशी सैलानियों का सैलाब उमड़ रहा है. आंकड़ों की मानें तो इस बार नया साल मनाने के लिए पिछले साल की तुलना में 25 प्रतिशत सैलानियों की संख्या में इजाफा हुआ है. इतनी बड़ी तादाद में पहुंचे सैलानियों की सुरक्षा को लेकर भी जैसलमेर पुलिस पूरी तरह मुस्तैद नजर आ रही है. पर्यटन स्थलों पर सुरक्षा से लेकर शहर की ट्रैफिक व्यवस्था को पुलिस की ओर से सुव्यवस्थित किया गया. नववर्ष 2025 के आगमन और 2024 की विदाई के जश्न में कोई खलल न हो, इसके लिए पुलिस अलर्ट हो गई है.
जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी ने बताया कि स्वर्णनगरी में पर्यटकों की अत्यधिक आवाजाही और कार्यक्रमों के दौरान कानून व शांति व्यवस्थ और यातायात व्यवयस्था बनाए रखने के लिए विशेष इंजताम किए गए हैं, जिले में कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए सुरक्षा व्यवस्था का प्रभारी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कैलाशदान को बनाया गया है. करीबन 500 पुलिस कर्मचारियों का जाप्ता डिप्लॉय किया गया है. शहर में नाका प्वाइंट और नाकों पर मोबाइल इंटरसेप्टर वाहन मय ब्रेथ एनालाइजर टीमें तैनात की गई हैं.
पढ़ें. नए साल मनाने के लिए रणथंभौर में उमड़ा पर्यटकों का सैलाब, उठा रहे टाइगर सफारी का लुत्फ
सदर पुलिस थाना के प्रभारी बगडू राम ने आमजन व सैलानियों से नव वर्ष पर शराब पीकर वाहन नहीं चलाने, घुमावदार सड़कों पर वाहन को धीरे चलाने, ओवरटेक नहीं करने, गति का ध्यान रखने और यातायात नियमों का पालन करने की अपील की है. नियमों की पालना नहीं किए जाने पर जिला पुलिस की ओर से यातायात नियमों के तहत सख्त कार्रवाई की जाएगी.
आज जैसलमेर व सम में यूं रहेगा यातायात
- शहर से सम जाने का मार्ग जाने के लिए पूरा तरह खुला रहेगा और पर्यटक जैसलमेर से सम आराम से जा सकेंगे.
- रात 8 बजे से रात्रि 1 बजे तक सम से शहर आने का मार्ग आवागमन के लिए पूरी तरह बंद रहेगा.
- पर्यटक वैकल्पिक मार्ग के तौर पर सम से दामोदरा फांटा से छत्रैल, लौद्रवा, चूंधी, अमरसागर फांटा से होते हुए जैसलमेर शहर आ सकेंगे.