शिमला: नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने हिमाचल की कांग्रेस सरकार द्वारा मुफ्त बिजली योजना की सब्सिडी बंद करने को लेकर निशाना साधा. उन्होंने इस फैसले को दुर्भाग्यपूर्ण करार दिया. जयराम ने कहा कि कांग्रेस इसी तरह की तानाशाही के लिए जानी जाती है. प्रदेश के लोगों को मुफ्त मिल रही बिजली को सुक्खू सरकार ने छीन लिया. प्रदेश वासियों के साथ की गई यह तानाशाही दुर्भाग्यपूर्ण हैं.
जयराम ठाकुर ने कहा, "चुनाव में जो पार्टी सरकार बनने पर 300 यूनिट फ्री बिजली देने का वादा करके सत्ता में आई हो, वह सरकार में आने पर पहले से मिल रही 125 यूनिट की सब्सिडी को भी छीन ले, यह प्रदेश के लोगों के सिर्फ एक ठगी है. चुनाव के ठीक एक दिन बाद यह फैसला लेना सरकार की शातिराना नीयत को दिखाता है. प्रदेश सरकार इसी तरह से फिर काम करेगी. मैंने पहले ही कांग्रेस द्वारा जारी की गई गारंटी पर कहा था कि कांग्रेस सरकार दस जन्म में भी यह पूरी नहीं कर पाएगी. वही पहले दिन से ही हो रहा है. झूठ बोलकर सत्ता में आना और झूठ बोलकर सत्ता चलाना ही कांग्रेस की फितरत है और वह वही कर रही है".
जयराम ठाकुर ने कहा कि मैंने प्रदेश के लोगों को दो हफ्ते पहले ही आगाह कर दिया था कि सरकार फ्री बिजली की सब्सिडी बंद करने जा रही है. बस उपचुनाव खत्म होने का इंतजार है. आगे चलकर यह सरकार ओपीएस पर भी ऐसा ही करने वाली है. सुक्खू सरकार ओपीएस के मूल ढांचे में बदलाव करके पेंशन के रूप में अंतिम वेतन का 50 प्रतिशत से घटाकर 30 प्रतिशत करने वाली है. इसके बारे में भी मैंने पहले ही आगाह किया है. सरकार की इस तानाशाह की कीमत उन्हें चुकानी पड़ेगी. भाजपा इस तानाशाही के खिलाफ सड़कों पर उतरेगी और कांग्रेस की मनमानी और झूठ वादों के खिलाफ जन आंदोलन करेगी.
नेता प्रतिपक्ष ने कहा कांग्रेस ने सत्ता में आते ही एक लाख युवाओं को हर साल रोजगार देने की गारंटी थी और सत्ता में आते ही 10 हजार से ज्यादा आउटसोर्स कर्मी को बाहर कर दिया. स्टार्टअप योजना के तहत युवाओं को रोजगार देने की गारंटी दी थी, लेकिन पहले से चल रही स्वावलंबन योजना को बंद कर दिया. प्रदेश के विकास का वादा था, लेकिन डेढ़ साल में ढेले भर का काम सुक्खू सरकार ने नहीं किया. नई संस्थान खोलने के बजाय पहले से चल रहे लगभग डेढ़ हजार संस्थानों को बंद कर दिया. हिमाचल में सुक्खू सरकार का मतलब झूठ की सरकार, फरेब की सरकार और ठगी की सरकार है. प्रदेश में अब ऐसी सरकार की जरूरत नहीं रह गई है.
ये भी पढ़ें: हिमाचल में अब इन लोगों को नहीं मिलेगी 125 यूनिट फ्री बिजली, सरकार ने इस वजह से लगाया 'कट'