मंडी: कांग्रेस प्रत्याशी विक्रमादित्य सिंह ने बीजेपी कैंडिडेट कंगना रनौत पर प्रहार किया. उन्होंने कहा कंगना रनौत के खानपान सवाल उठाते हुए कहा कि वह जिन-जिन मंदिर में गई है, वहां सफाई कराने की आवश्यकता हैं. जिसको लेकर पूर्व सीएम जयराम ठाकुर ने विक्रमादित्य पर पलटवार किया है. वहीं, उन्होंने डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री को भी कंगना को आफत की पुड़िया कहने पर खरी-खोटी सुनाई.
इस मुद्दे को लेकर नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने मंडी प्रेस वार्ता की. इस दौरान उन्होंने विक्रमादित्य सिंह द्वारा कंगना के मंदिर जाने के बाद, उसकी सफाई करने के बयान पर निशाना साधा. नेता प्रतिपक्ष ने कहा, "विक्रमादित्य सिंह ने ऐसा कहकर भाजपा प्रत्याशी कंगना के लिए बहुत ही अपमानजनक शब्दों का प्रयोग किया है. चुनाव के दौरान किसी महिला के ऊपर इस तरह की टिप्पणी आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन के साथ धार्मिक आस्था को भी ठेस पहुंचाता है. इस तरह की बातें कर विक्रमादित्य धार्मिक भावनाओं को भड़काने का भी काम कर रहे हैं. जयराम ठाकुर ने चुनाव आयोग से कंगना के ऊपर की गई इस व्यक्तिगत टिप्पणी पर विक्रमादित्य के खिलाफ कार्रवाई की मांग उठाई है".
वहीं, काजा में कंगना रनौत के साथ हुई घटना को जयराम ठाकुर ने कांग्रेस पार्टी की साजिश करार दिया. साथ ही उन्होंने संबधित अधिकारियों की कार्यप्रणाली पर भी सवाल खड़े किए है. नेता प्रतिपक्ष ने कहा इस घटना की भी भनक भाजपा को पहले से थी. चुनावों में अधिकारियों की लापरवाही से देवभूमि में पहली बार इस तरह की घटना सामने आई है. उन्हें भागकर अपनी जान बचानी पड़ी और अभी तक इस घटना की शिकायत तक दर्ज तक नहीं की गई है. उन्होंने इस घटना की वीडियो फुटेज के साथ उनके साथ हुए बर्ताव की शिकायत चुनाव आयोग को भी भेज दी है.
वहीं, उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री द्वारा कंगना को आफत की पुड़िया कहने पर भी जयराम ठाकुर ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. जयराम ने कांग्रेस नेताओं पर बरसते हुए कहा कि वे भी उनपर पर व्यक्तिगत टिप्पणी कर सकते हैं. सीएम रहते हुए कांग्रेस के सभी नेताओं के राज उनके दिल में दफन हैं और अगर उन्हें खोल दिया तो इन नेताओं के लिए बहुत मुश्किल हो जाएगा. अभी तक उन्होंने संयम रखा है, अगर कांग्रेसी ज्यादा बोलेंगे तो उनके राज जरूर खुलेंगे.
वहीं, काजा में अपनी रैली के दौरान हुए पथराव पर कंगना रनौत ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने इसे कांग्रेस कार्यकर्ताओं की साजिश बताई है. कंगना ने कहा हम पर हमला किया गया, हमारी गाड़ियों पर हमला किया गया. कांग्रेस ने हिंसक विरोध प्रदर्शन किया था. मुझे लगता है कि अब उन्हें पता चल गया है कि वे सीट हार गए हैं, इसलिए वे सड़कों पर आ रहे हैं. हमारी पार्टी के दो कार्यकर्ता गंभीर रूप से घायल हो गए हैं.यह बहुत दुखद है कि वे इस स्तर तक आ गए हैं.
ये भी पढ़ें: "कंगना रनौत जिन मंदिरों में जा रही हैं, उनकी सफाई करवाना जरूरी"
ये भी पढ़ें: उपमुख्यमंत्री अग्निहोत्री ने कंगना को बताया आफत की पुड़िया, बोले- मुंबई का टिकट साथ लेकर कर रहीं प्रचार
ये भी पढ़ें: काजा में क्यों लगे कंगना गो बैक के नारे...भीड़ ने दिखाए काले झंडे, जयराम बोले ये कांग्रेस की चाल