ETV Bharat / state

"कांग्रेस में दहशत का माहौल, देहरा में पार्टी नेता खुद लगा रहे आरोप" - JAIRAM THAKUR SLAMS CM SUKHU

author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Jun 20, 2024, 5:33 PM IST

Updated : Jun 20, 2024, 11:01 PM IST

JAIRAM THAKUR SLAMS CONGRESS IN NALAGARH: हिमाचल प्रदेश में उपचुनाव को लेकर नालागढ़ से भाजपा प्रत्याशी केएल ठाकुर ने नामांकन भरा, जिसके बाद भाजपा ने एक जनसभा आयोजित किया. इस दौरान पूर्व सीएम जयराम ठाकुर ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कांग्रेस में दहशत का माहौल. देहरा में कांग्रेस नेता खुद आरोप लगा रहे हैं.

JAIRAM THAKUR
जयराम ठाकुर (ETV Bharat)

जयराम ठाकुर का कांग्रेस पर हमला (ETV Bharat)

सोलन: निर्दलीय विधायकों के इस्तीफे के बाद हमीरपुर, नालागढ़ और हेदरा विधानसभा सीट पर उपचुनाव होना है. इसको लेकर आज नालागढ़ से भाजपा प्रत्याशी केएल ठाकुर ने अपना नामांकन पत्र भरा. उनके साथ पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर, पूर्व केंद्रीय मंत्री और सांसद अनुराग सिंह ठाकुर सहित अन्य भाजपा नेता मौजूद रहे. इस दौरान एक जनसभा भी आयोजित की गई. जिसमें पूर्व सीएम जयराम ठाकुर ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कांग्रेस में दहशत का माहौल है.

उन्होंने कहा कि बेहतर होता कि यह तीन उपचुनाव 6 उपचुनाव के साथ ही हो जाते. ताकि, सरकार और प्रदेश पर अतिरिक्त बोझ नहीं पड़ता. लेकिन सरकार ने अपने राजनीतिक दृष्टिकोण के चलते इन चुनावों को उस समय नहीं करवाया. निर्दलीय विधायकों को चुनाव लड़ने पर मजबूर सुक्खू सरकार ने किया है. आज कांग्रेस के अंदर भी दहशत का माहौल बन चुका है, जो देहरा विधानसभा क्षेत्र में देखने को मिला है.

नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में निर्दलीय विधायकों पर कई मामले दर्ज किए गए हैं. उनके परिवार पर भी कई मामले दर्ज किए गए और आज स्थिति यह बन चुकी है कि उपचुनाव हिमाचल प्रदेश में हो रहे हैं. हिमाचल में 68 में से 61 विधानसभा सीटों पर लोकसभा चुनाव के दौरान भाजपा जीती है और मंडी लोकसभा की सीट कांग्रेस से भाजपा ने छीनी है. उन्होंने कहा कि तीनों उपचुनाव भाजपा भारी मतों से जीतने वाली है. उन्होंने कहा कि भाजपा एकजुटता के साथ इन चुनाव को लड़ने जा रही है. वहीं, जो मनमुटाव नालागढ़ में भाजपा नेताओं के बीच है, उसे भी जल्द सुलझाने का प्रयास किया जाएगा.

ये भी पढ़ें: "अपने परिवार को बढ़ावा देने में जुटे CM, प्रदेश में कानून व्यवस्था बेहाल"

जयराम ठाकुर का कांग्रेस पर हमला (ETV Bharat)

सोलन: निर्दलीय विधायकों के इस्तीफे के बाद हमीरपुर, नालागढ़ और हेदरा विधानसभा सीट पर उपचुनाव होना है. इसको लेकर आज नालागढ़ से भाजपा प्रत्याशी केएल ठाकुर ने अपना नामांकन पत्र भरा. उनके साथ पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर, पूर्व केंद्रीय मंत्री और सांसद अनुराग सिंह ठाकुर सहित अन्य भाजपा नेता मौजूद रहे. इस दौरान एक जनसभा भी आयोजित की गई. जिसमें पूर्व सीएम जयराम ठाकुर ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कांग्रेस में दहशत का माहौल है.

उन्होंने कहा कि बेहतर होता कि यह तीन उपचुनाव 6 उपचुनाव के साथ ही हो जाते. ताकि, सरकार और प्रदेश पर अतिरिक्त बोझ नहीं पड़ता. लेकिन सरकार ने अपने राजनीतिक दृष्टिकोण के चलते इन चुनावों को उस समय नहीं करवाया. निर्दलीय विधायकों को चुनाव लड़ने पर मजबूर सुक्खू सरकार ने किया है. आज कांग्रेस के अंदर भी दहशत का माहौल बन चुका है, जो देहरा विधानसभा क्षेत्र में देखने को मिला है.

नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में निर्दलीय विधायकों पर कई मामले दर्ज किए गए हैं. उनके परिवार पर भी कई मामले दर्ज किए गए और आज स्थिति यह बन चुकी है कि उपचुनाव हिमाचल प्रदेश में हो रहे हैं. हिमाचल में 68 में से 61 विधानसभा सीटों पर लोकसभा चुनाव के दौरान भाजपा जीती है और मंडी लोकसभा की सीट कांग्रेस से भाजपा ने छीनी है. उन्होंने कहा कि तीनों उपचुनाव भाजपा भारी मतों से जीतने वाली है. उन्होंने कहा कि भाजपा एकजुटता के साथ इन चुनाव को लड़ने जा रही है. वहीं, जो मनमुटाव नालागढ़ में भाजपा नेताओं के बीच है, उसे भी जल्द सुलझाने का प्रयास किया जाएगा.

ये भी पढ़ें: "अपने परिवार को बढ़ावा देने में जुटे CM, प्रदेश में कानून व्यवस्था बेहाल"

Last Updated : Jun 20, 2024, 11:01 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.