शिमला: नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कांग्रेस की गारंटी में शामिल 300 यूनिट निशुल्क बिजली देने को लेकर सत्ता पक्ष पर हमला बोला है. उन्होंने कहा 300 यूनिट निशुल्क बिजली देना दूर की बात है. कांग्रेस ने जनता से 125 यूनिट निशुल्क बिजली भी लगभग छीन ली है.
जयराम ठाकुर ने कहा कांग्रेस आज प्रदेश की आर्थिक स्थिति का हवाला दे रही है लेकिन कांग्रेस प्रदेश की आर्थिक स्थिति से चुनाव के समय भी वाकिफ थी. बावजूद इसके कांग्रेस ने लोगों के बीच जाकर चिख-चिख कर झूठे वादे किए.
वहीं, प्रदेश पर बढ़ते कर्ज के बोझ को लेकर नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा भाजपा ने भी अपने कार्यकाल में कर्ज लिया था. बीजेपी ने अपने पांच साल के कार्यकाल में 19 हजार 600 करोड़ रुपये कर्ज लिया था. वहीं, कांग्रेस ने अपने 15 महीने के कार्यकाल में इससे ज्यादा कर्ज ले लिया है.
हिमाचल प्रदेश पर जल्द ही करीब 1 लाख करोड़ रुपये का कर्ज हो जाएगा. ऐसे में सुक्ख सरकार सत्ता में आते ही पूर्व की बीजेपी सरकार पर प्रदेश को कर्ज तले दबाने का आरोप लगा रही थी और खुद कर्ज लेने का रिकॉर्ड बना रहे हैं.
जयराम ठाकुर ने कहा बीजेपी की सरकार में कर्ज लेने के बाद युद्ध स्तर पर विकास कार्य किए गए थे लेकिन कांग्रेस सरकार कर्ज ले रही है पर विकास का कोई भी कार्य हिमाचल में नहीं हो पाया है. वहीं, नेता प्रतिपक्ष ने नवनिर्वाचित कांग्रेस के तीन विधायकों को शपथ लेने पर बधाई दी.
ये भी पढ़ें: "कांग्रेस के फिर से 40 विधायक हो गए, भाजपा के षड्यंत्र का जनता ने दिया मुंहतोड़ जवाब"