चंबा/भरमौर: नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने चंबा के भरमौर में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि इस बार के चुनाव में भाजपा को सभी सीटें पर विजयी बनाकर प्रदेश के लोग कांग्रेस को सबक सिखाएंगे. कांग्रेस की तानाशाही का जवाब वोट से देंगे. जब से कांग्रेस सत्ता में आई है तब से वह सिर्फ और सिर्फ विकास विरोधी काम कर रही है. विकास का सारा काम रोक दिया है, अब कांग्रेस को भी शून्य पर रोकने की जिम्मेदारी प्रदेश के लोगों ने अपने कंधों पर उठा रखी है. एक जून को प्रदेश के लोग कांग्रेस को अपनी वोट की अहमियत का एहसास करवाएंगे.
पूर्व सीएम ने कहा कि विधानसभा के चुनाव में झूठ बोलकर कांग्रेस ने माताओं-बहनों, युवाओं, बुजुर्गों, किसानों, बागवानों के साथ धोखा किया. अब कांग्रेस को अपने झूठी गारंटियों के लिए, झूठे फॉर्म के लिये पछताना पड़ेगा. अब लोगों ने कांग्रेस को बहुत अच्छी तरह समझ लिया हैं. पूरा हिमाचल प्रदेश अब नरेन्द्र मोदी के साथ है. यह सरकार तालाबाज़ है, जिसे हर काम को रोकने में सुख मिलता है. भरमौर को हमारी सरकार ने एक दिन में 22 संस्थान दिए थे, जिससे यहां के लोगों को सभी मूलभूत सुविधाएं मिल सकें, लेकिन कांग्रेस की सरकार ने संस्थानों को बंद कर दिया. चलते हुए संस्थान जो लोगों को सुविधाएं दे रहे थे वह मुख्यमंत्री के प्रतिशोध की राजनीति का शिकार हो गए. आम लोगों को उन्हीं सुविधाओं के लिए अब बहुत दूर-दूर तक जाना पड़ रहा है.
नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि स्कूल और अस्पताल के कोई भवन बन रहे थे उनका निर्माण रूका हुआ है, आज तक ऐसी सरकार नहीं आई है, जिसने प्रदेश को विकास के बजाय पीछे ले जाने का काम किया है. प्रदेश के लोग सरकार के ऐसे विकास विरोधी कार्यों का जवाब देने के लिए तैयार हैं. उन्होंने कहा कि आप सभी भाजपा के प्रत्याशी को भारी से भारी मतों से जितवाएं और विकास की चिंता नरेन्द्र मोदी पर छोड़ दीजिए.
जयराम ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस ने प्रधानमंत्री की रैली को रोकने के लिए षड्यंत्र किए. कहीं मोदी जी चुनाव के अंतिम दौर में न आ जाएं. इसके लिए पड्डल के मैदान को चुनाव प्रचार के आख़िरी तीन दिनों के लिए एडवांस में बुक करवा लिया, जिससे नरेन्द्र मोदी चुनाव प्रचार के लिए न आ सकें. अब जब 24 मई को प्रधानमंत्री की रैली हो गई तो कांग्रेस के लोग रैली में आए भारी जनसमूह को देखकर पड्डल में कोई और रैली ही नहीं करवाना चाह रहे हैं. उनके नेता मानते हैं कि उनके लिए पड्डल के मैदान को आधा भरना भी मुमकिन नहीं है. अब कांग्रेस अपनी जनसभा का स्थान बदल रही है.