गिरिडीहः झारखंड विधानसभा चुनाव के दौरान पाला बदलने का खेल लगातार चल रहा है. कार्यकर्ता और नेता लगातार एक दूसरे पार्टी में पाला बदल रहे हैं. वहीं गांडेय में कुछ अलग ही तरीके से पार्टी बदलने का खेल हो गया है.
यहां झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा (JLKM) के प्रत्याशी ने जयराम महतो को ही धोखा दे दिया. जयराम की पार्टी के प्रत्याशी अकील अख्तर ऊर्फ रिजवान क्रांतिकारी ने झारखंड मुक्ति मोर्चा का दामन थाम लिया. नामांकन वापस लेने के ठीक 1 दिन पहले अखिल अख्तर रिजवान क्रांतिकारी ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के समक्ष झारखंड मुक्ति मोर्चा की सदस्यता ग्रहण की है.
झामुमो के द्वारा अपने सोशल मीडिया हैंडल पर इस बाबत पोस्ट भी कर दिया है. झामुमो ने मुख्यमंत्री सह झारखंड मुक्ति मोर्चा के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन के साथ रिजवान क्रांतिकारी का फोटो भी पोस्ट किया है. झामुमो ने अपने पोस्ट में कहा है कि रिजवान क्रांतिकारी ने झामुमो के सिद्धांत पर अपनी आस्था व्यक्ति है.
श्री अकील अख्तर उर्फ़ रिजवान क्रन्तिकारी जी ने झारखण्ड मुक्ति मोर्चा के सिद्धांतों एवं हेमन्त जी के नेतृत्व में महागठबंधन सरकार द्वारा किये गए जनहित के कार्यों के प्रति आस्था व्यक्त करते हुए अपने साथियों के साथ झामुमो की सदस्यता ग्रहण की। pic.twitter.com/66wzJmwvHr
— Jharkhand Mukti Morcha (@JmmJharkhand) October 31, 2024
बता दें कि गांडेय विधानसभा सीट से कल्पना मुर्मू सोरेन विधायक हैं और वर्तमान में झारखंड मुक्ति मोर्चा की उम्मीदवार भी हैं. जयराम महतो की पार्टी झारखंड लोकतान्त्रिक क्रन्तिकारी मोर्चा ने कल्पना के खिलाफ रिजवान क्रांतिकारी को उम्मीदवार बनाया था. रिजवान ने पर्चा भी दाखिल कर दिया और चुनावी प्रचार में जुट गए.
मुस्लिम वोट एकजुट करने का प्रयास
गांडेय के सिसायी और जातिगत समीकर को लेकर बात करें तो रिजवान के चुनाव लड़ने से मुस्लिम वोट में बिखराव का खतरा था. ऐसा माना जा रहा है कि रिजवान यहां मुस्लिम वोट में सेंधमारी करते तो कल्पना को नुकसान हो सकता था. ऐसे में जेएमएम ने तगड़ी चाल चली और रिजवान को ही पार्टी में शामिल कर लिया. इस मामले पर जेएलकेएम नेता मोतीलाल ने कहा कि रिजवान के जेएमएम में शामिल होने की सूचना मिली है. अब आगे की रणनीति तैयार की जा रही है.
इसे भी पढ़ें- जयराम से हुआ मोहभंग, संगठन छोड़ते ही राजेश ने लगाया गंभीर आरोप
इसे भी पढ़ें- जयराम की पार्टी ने जारी की आठवीं लिस्ट, तीन विधानसभा सीटों पर बदले गए प्रत्याशी
इसे भी पढ़ें- Jharkhand Election 2024: जेपी पटेल का बड़ा बयान, जयराम महतो को वोट कटवा और सुदेश महतो को बताया बड़ा नेता