ETV Bharat / state

शॉपिंग मॉल को बम से उड़ाने की धमकी, सुरक्षा एजेंसियो ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन, नहीं मिली कोई संदिग्ध वस्तु - Mall receives bomb threat

राजधानी में बम की धमकियां मिलने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. जयपुर के आदर्श नगर इलाके में पिंक स्क्वायर मॉल को बम की धमकी मिली है. इसके अलावा एक प्राइवेट स्कूल को भी बम से उड़ाने की धमकी मिलने की सूचना सामने आई है.

शॉपिंग मॉल को बम से उड़ाने की धमकी,
शॉपिंग मॉल को बम से उड़ाने की धमकी (ETV Bharat Jaipur)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Aug 19, 2024, 7:45 PM IST

मॉल को बम से उड़ाने की धमकी (ETV Bharat Jaipur)

जयपुर : सोमवार को जयपुर के पिंक स्क्वायर मॉल को ईमेल के जरिए बम से उड़ाने की धमकी मिली है. मामले की पुलिस को सूचना दी गई. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. एटीएस, एसओजी, क्यूआरटी और बम निरोधक दस्ते को मौके पर बुलाकर सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया. हालांकि, अभी तक शॉपिंग मॉल में किसी प्रकार की कोई संदिग्ध वस्तु बरामद नहीं हुई है. पिछले दिनों राजधानी जयपुर के कई स्कूल, कॉलेज और एयरपोर्ट को भी बम से उड़ाने की धमकियां मिली थी.

आदर्श नगर थाना अधिकारी सुभाष चंद के मुताबिक सोमवार शाम को पिंक स्क्वायर मॉल की ईमेल पर बम की धमकी दी गई. ईमेल में लिखा है कि 'आप कष्ट के अलावा कुछ भी पाने के पात्र नहीं हैं. मुझे मानवता से नफरत है. तुम में से कोई भी जीने के लायक नहीं है. मैं तुम सबको मार दूंगा'. ईमेल मिलने पर शॉपिंग मॉल के सिक्योरिटी इंचार्ज ने पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शॉपिंग मॉल को खाली करवाया. मौके पर बम निरोधक दस्ता, एंबुलेंस, फायर ब्रिगेड एटीएस, क्यूआरटी और अन्य सुरक्षा एजेंसियों को तैनात किया गया. शॉपिंग मॉल में सर्च किया जा रहा है. हालांकि, अभी तक कोई भी विस्फोटक पदार्थ नहीं मिला है. अभी तक ईमेल करने वाले का पता नहीं चल पाया है. मेल करने वाले के सिस्टम का आईपी एड्रेस ट्रेस करने का प्रयास किया जा रहा है. पुलिस साइबर सेल की मदद से आईपी एड्रेस ट्रेस करने का प्रयास कर रही है.

इसे भी पढ़ें- जयपुर के अस्पतालों को मिली बम से उड़ाने की धमकी, सुरक्षा एजेंसी हुई अलर्ट, अस्पतालों में सर्च ऑपरेशन - Jaipur Bomb Threat

पहले भी मिली हैं ऐसी धमकियां : थाना अधिकारी के मुताबिक बम निरोधक दस्ता, डॉग स्क्वायड और क्यूआरटी चेकिंग कर रही है. साइबर एक्सपर्ट की मदद ली जा रही है. धमकी भरा ईमेल भेजने वाले का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है. एक दिन पहले रविवार को राजधानी जयपुर के कई अस्पतालों को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी. पिछले दिनों राजधानी जयपुर के कई स्कूल, कॉलेज और एयरपोर्ट को भी बम से उड़ाने की धमकियां मिली थी, जो की झूठी पाई गई थी.

मॉल को बम से उड़ाने की धमकी (ETV Bharat Jaipur)

जयपुर : सोमवार को जयपुर के पिंक स्क्वायर मॉल को ईमेल के जरिए बम से उड़ाने की धमकी मिली है. मामले की पुलिस को सूचना दी गई. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. एटीएस, एसओजी, क्यूआरटी और बम निरोधक दस्ते को मौके पर बुलाकर सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया. हालांकि, अभी तक शॉपिंग मॉल में किसी प्रकार की कोई संदिग्ध वस्तु बरामद नहीं हुई है. पिछले दिनों राजधानी जयपुर के कई स्कूल, कॉलेज और एयरपोर्ट को भी बम से उड़ाने की धमकियां मिली थी.

आदर्श नगर थाना अधिकारी सुभाष चंद के मुताबिक सोमवार शाम को पिंक स्क्वायर मॉल की ईमेल पर बम की धमकी दी गई. ईमेल में लिखा है कि 'आप कष्ट के अलावा कुछ भी पाने के पात्र नहीं हैं. मुझे मानवता से नफरत है. तुम में से कोई भी जीने के लायक नहीं है. मैं तुम सबको मार दूंगा'. ईमेल मिलने पर शॉपिंग मॉल के सिक्योरिटी इंचार्ज ने पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शॉपिंग मॉल को खाली करवाया. मौके पर बम निरोधक दस्ता, एंबुलेंस, फायर ब्रिगेड एटीएस, क्यूआरटी और अन्य सुरक्षा एजेंसियों को तैनात किया गया. शॉपिंग मॉल में सर्च किया जा रहा है. हालांकि, अभी तक कोई भी विस्फोटक पदार्थ नहीं मिला है. अभी तक ईमेल करने वाले का पता नहीं चल पाया है. मेल करने वाले के सिस्टम का आईपी एड्रेस ट्रेस करने का प्रयास किया जा रहा है. पुलिस साइबर सेल की मदद से आईपी एड्रेस ट्रेस करने का प्रयास कर रही है.

इसे भी पढ़ें- जयपुर के अस्पतालों को मिली बम से उड़ाने की धमकी, सुरक्षा एजेंसी हुई अलर्ट, अस्पतालों में सर्च ऑपरेशन - Jaipur Bomb Threat

पहले भी मिली हैं ऐसी धमकियां : थाना अधिकारी के मुताबिक बम निरोधक दस्ता, डॉग स्क्वायड और क्यूआरटी चेकिंग कर रही है. साइबर एक्सपर्ट की मदद ली जा रही है. धमकी भरा ईमेल भेजने वाले का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है. एक दिन पहले रविवार को राजधानी जयपुर के कई अस्पतालों को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी. पिछले दिनों राजधानी जयपुर के कई स्कूल, कॉलेज और एयरपोर्ट को भी बम से उड़ाने की धमकियां मिली थी, जो की झूठी पाई गई थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.