जयपुर: कैलेंडर वर्ष 2025 राजधानी जयपुर के लिए खास रहने वाला है. इस साल जयपुर को कई नए प्रोजेक्ट्स की सौगात मिलेगी. पब्लिक ट्रांसपोर्टेशन की सुविधा का विस्तार करते हुए नई इलेक्ट्रिक बसें जेसीटीएसएल के बेड़े से जुड़ेंगी. वहीं, हीरापुरा बस स्टैंड टर्मिनल की शुरुआत होगी. इसके साथ ही मेट्रो फेस टू की डीपीआर भी तैयार होगी. भांकरोटा फ्लाई ओवर, गणगौरी अस्पताल का एक्सटेंशन और चौगान स्टेडियम में खेल परियोजनाओं का काम पूरा हो चुका है. इनका लाभ भी जयपुरवासियों को वर्ष 2025 में ही मिलने लग जाएगा.
जयपुर जंक्शन, गांधीनगर, सांगानेर रेलवे स्टेशन को अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस करने और सिविल लाइंस ओवर ब्रिज का काम भी इसी साल पूरा होने की संभावना है. जिस तरह जयपुर का विस्तार हो रहा है, उसी तरह अब यहां पर सुविधाओं और इंफ्रास्ट्रक्चर के विस्तार का काम भी किया जा रहा है. इसके लिए जेडीए, निगम, जेसीटीएसएल, मेट्रो, जलदाय विभाग, विद्युत विभाग, चिकित्सा विभाग के साथ-साथ केंद्र सरकार भी जुटी हुई है. ऐसे कई प्रोजेक्ट हैं, जिनका काम लंबे समय से चल रहा है. वे काम भी इसी साल पूरा होने की संभावना जताई जा रही है.
पढ़ें: इस रूट पर डबल डेकर रोड की प्लानिंग! 7 से 8 लाख वाहन चालकों का ट्रैफिक समस्या से मिलेगी राहत
शहर में दौड़ेंगी इलेक्ट्रिक बसें : डीएलबी डायरेक्टर कुमार पाल गौतम ने इलेक्ट्रिक बसों के संबंध में बताया कि जयपुर शहर में वर्तमान में जेसीटीएसएल की 200 बसों का संचालन हो रहा है, लेकिन जल्द शहर की सड़कों पर करीब 175 इलेक्ट्रिक बसें दौड़ेंगी. सार्वजनिक परिवहन व्यवस्था को सुधारने के लिए ये पहल की जा रही है. पहली मर्तबा जयपुर में ई बसें संचालित होंगी. अजमेर रोड स्थित हीरापुरा बस टर्मिनल भी तैयार हो चुका है, जिसे जल्द शुरू कर दिया जाएगा. इससे शहर में करीब 500 बसों की आवाजाही कम हो जाएगी.
चिकित्सा सुविधाओं का विस्तार : वहीं, स्मार्ट सिटी के सीईओ अरुण हसीजा ने गणगौरी अस्पताल के एक्सटेंशन के संबंध में बताया कि वॉल सिटी एरिया में गणगौरी अस्पताल के एक्सटेंशन का काम चल रहा है. ये काम मार्च 2025 तक पूरा हो जाएगा. इसके बाद परकोटा वासियों को एसएमएस अस्पताल तक दौड़ नहीं लगानी पड़ेगी. इसके साथ ही जेके लोन अस्पताल में बच्चों के दिल से जुड़ी बीमारियों की इलाज के लिए एक डेडिकेटेड पीडियाट्रिक कार्डियक यूनिट शुरू किया जा रहा है. एसएमएस अस्पताल में भी कार्डियक सेंटर स्थापित किया जाएगा.
रोड इंफ्रास्ट्रक्चर में सुधार : जयपुर-अजमेर हाईवे पर स्थित भांकरोटा पुलिया का निर्माण कार्य मार्च 2025 तक होने की संभावना जताई जा रही है. वहीं, 200 फीट बाइपास चौराहे को ट्रैफिक सिग्नल फ्री बनाने का काम भी शुरू होगा. जयपुर विकास प्राधिकरण की ओर से सिविल लाइंस रेलवे ओवर ब्रिज का काम भी इसी साल के अंत तक पूरा होने की संभावना है.
मेट्रो फेज 2 की डीपीआर : जयपुर मेट्रो फेज-1 के एक्सटेंशन के काम पर फिलहाल ब्रेक लगा हुआ है. फेज-2 की डीपीआर अभी तैयार नहीं हो पाई है. बताया जा रहा है कि इस साल फेज-1 के एक्सटेंशन के काम को गति दी जाएगी और 3 महीने के अंदर फेज-2 की डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट भी तैयार हो जाएगी. इसके अलावा जयपुर जंक्शन, गांधीनगर और सांगानेर रेलवे स्टेशन पर केंद्र सरकार की ओर से अत्यधिक सुविधा विकसित की जा रही है. ये काम भी इसी साल पूरा हो जाएगा.
चौगान स्टेडियम को मिलेगा नया रूप : चौगान स्टेडियम में खेल परियोजनाओं के विस्तार के काम को मार्च 2025 तक अंतिम रूप दे दिया जाएगा. जबकि जलदाय विभाग की ओर से 6 लाख लोगों को जुलाई महीने तक बीसलपुर का पानी उपलब्ध कराने की तैयारी है. विद्युत विभाग की ओर से शहर के विभिन्न क्षेत्रों में जीएसएस स्थापित होंगे. महारानी फार्म में द्रव्यवती नदी पर बनी रपट को ऊंचा करने का काम भी शुरू किया जा रहा है. जेडीए ने इसको लेकर यातायात डायवर्जन का बोर्ड भी लगा दिया है. इस कारण करीब 6 महीने यानी जून तक लोगों को चार से पांच किलोमीटर का अतिरिक्त चक्कर लगाना होगा.