ETV Bharat / state

CBSE बोर्ड के 10वीं के परिणाम में छाए जयपुर के होनहार, टॉपर्स का साइंस में रुझान - CBSE 10th Result 2024

CBSE 10th Result 2024, CBSE बोर्ड के 10वीं की परीक्षा में बेहतर अंक हासिल करने वाले जयपुर के ज्यादातर टॉपर्स अब साइंस लेकर आगे बढ़ना चाहते हैं. ईटीवी भारत से बात करते हुए टॉपर्स ने उनके आगामी लक्ष्यों के बारे में बताया.

CBSE 10th Result 2024
10वीं के परिणाम में छाए जयपुर के होनहार (ETV BHARAT JAIPUR)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : May 13, 2024, 8:23 PM IST

टॉपर्स का साइंस में रुझान (ETV BHARAT JAIPUR)

जयपुर. सीबीएसई बोर्ड ने सोमवार को 10वीं का रिजल्ट जारी कर दिया. इस बार 10वीं में अजमेर रीजन का परिणाम 97.10% रहा, जो देश में पांचवें स्थान पर है. वहीं, 10वीं के रिजल्ट में जयपुर के होनहारों ने भी अपना परचम लहराया. परीक्षा में टॉपर रहे अधिकतर छात्रों ने अब 11वीं में साइंस स्ट्रीम को चुनकर डॉक्टर-इंजीनियर बनने का लक्ष्य निर्धारित किया है.

सीबीएसई 10वीं कक्षा के परिणाम में प्राइवेट स्कूलों के साथ-साथ केंद्रीय विद्यालयों का परिणाम भी काफी बेहतर रहा है. जयपुर में 97.6 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाले सभ्य खंडेलवाल ने बताया कि उन्होंने अपनी पूरी तैयारी एनसीआरटी बुक्स की मदद से की थी. उन बुक्स के साथ ही रोज एक प्लान तैयार करते थे कि एक दिन में कितना कोर्स करना है और उसी शेड्यूल के हिसाब से चलते थे. उन्होंने बताया कि उनका इंटरेस्ट साइंस और मैथ में है. आगे चलकर वो सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनना चाहते हैं. इसलिए उन्होंने 11वीं के लिए फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथ को चुना है. अब 11वीं व 12वीं के साथ ही वो जेईई की भी तैयार शुरू करेंगे.

इसे भी पढ़ें - सीबीएसई 12वीं के रिजल्ट में जयपुर के होनहारों ने किया शानदार प्रदर्शन - CBSE 12th Result 2024

वहीं, 10वीं कक्षा में 95.8% अंक प्राप्त करने वाले तनिष्क शर्मा ने बताया कि टीचर्स की गाइडेंस पर एनसीआरटी बुक्स पर उन्होंने फोकस किया और आगे भी जो बच्चे 10वीं की परीक्षा देने वाले हैं, उन्हें भी यही गाइड करना चाहेंगे. तनिष्क ने कहा कि एनसीईआरटी बुक्स पर अधिक ध्यान देने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि वो मैकेनिकल इंजीनियर बनना चाहते हैं. इसकी तैयारी के लिए उन्होंने 11वीं में अब फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथ को चुना है.

इधर, 95.2% अंक प्राप्त करने वाली रौनक ने बताया कि स्कूल के टीचर्स ने उन्हें जो बताया वो उसी के अनुसार तैयारी की. आगे वो 12वीं के साथ ही नीट की भी तैयारी करेंगी और इसके लिए फाउंडेशन क्लासेस जॉइन करेंगी.

टॉपर्स का साइंस में रुझान (ETV BHARAT JAIPUR)

जयपुर. सीबीएसई बोर्ड ने सोमवार को 10वीं का रिजल्ट जारी कर दिया. इस बार 10वीं में अजमेर रीजन का परिणाम 97.10% रहा, जो देश में पांचवें स्थान पर है. वहीं, 10वीं के रिजल्ट में जयपुर के होनहारों ने भी अपना परचम लहराया. परीक्षा में टॉपर रहे अधिकतर छात्रों ने अब 11वीं में साइंस स्ट्रीम को चुनकर डॉक्टर-इंजीनियर बनने का लक्ष्य निर्धारित किया है.

सीबीएसई 10वीं कक्षा के परिणाम में प्राइवेट स्कूलों के साथ-साथ केंद्रीय विद्यालयों का परिणाम भी काफी बेहतर रहा है. जयपुर में 97.6 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाले सभ्य खंडेलवाल ने बताया कि उन्होंने अपनी पूरी तैयारी एनसीआरटी बुक्स की मदद से की थी. उन बुक्स के साथ ही रोज एक प्लान तैयार करते थे कि एक दिन में कितना कोर्स करना है और उसी शेड्यूल के हिसाब से चलते थे. उन्होंने बताया कि उनका इंटरेस्ट साइंस और मैथ में है. आगे चलकर वो सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनना चाहते हैं. इसलिए उन्होंने 11वीं के लिए फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथ को चुना है. अब 11वीं व 12वीं के साथ ही वो जेईई की भी तैयार शुरू करेंगे.

इसे भी पढ़ें - सीबीएसई 12वीं के रिजल्ट में जयपुर के होनहारों ने किया शानदार प्रदर्शन - CBSE 12th Result 2024

वहीं, 10वीं कक्षा में 95.8% अंक प्राप्त करने वाले तनिष्क शर्मा ने बताया कि टीचर्स की गाइडेंस पर एनसीआरटी बुक्स पर उन्होंने फोकस किया और आगे भी जो बच्चे 10वीं की परीक्षा देने वाले हैं, उन्हें भी यही गाइड करना चाहेंगे. तनिष्क ने कहा कि एनसीईआरटी बुक्स पर अधिक ध्यान देने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि वो मैकेनिकल इंजीनियर बनना चाहते हैं. इसकी तैयारी के लिए उन्होंने 11वीं में अब फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथ को चुना है.

इधर, 95.2% अंक प्राप्त करने वाली रौनक ने बताया कि स्कूल के टीचर्स ने उन्हें जो बताया वो उसी के अनुसार तैयारी की. आगे वो 12वीं के साथ ही नीट की भी तैयारी करेंगी और इसके लिए फाउंडेशन क्लासेस जॉइन करेंगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.