दौसा. जयपुर रेंज आईजी उमेश दत्ता बुधवार को दौसा जिले के मेहंदीपुर बालाजी कस्बे में पहुंचे. यहां उन्होंने 14 फरवरी को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के संभावित दौरे को लेकर मंदिर परिसर सहित कस्बे का जायजा लिया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने मंदिर ट्रस्ट सचिव एमके माथुर से मंदिर परिसर क्षेत्र की बारीकी से जनकारी की. साथ ही मंदिर स्टाफ के बारे में भी जानकारी एकत्रित की. इस दौरान उनके साथ दौसा एसपी वंदिता राणा, कलेक्टर देवेंद्र कुमार यादव सहित जिले के कई अधिकारी मौजूद रहे.
इस अवसर पर उन्होंने बालाजी महाराज के दर्शन किए. ऐसे में बालाजी मंदिर ट्रस्ट के पुजारियों ने आईजी उमेश दत्ता को आशीर्वाद स्वरूप बालाजी महाराज के चोले का टीका लगाया. साथ ही मंदिर ट्रस्ट सचिव एमके माथुर ने आईजी को बालाजी महाराज की मोदक प्रसादी भेंट की. आईजी उमेश दत्ता ने मिडिया से बात करते हुए कहा कि मेहंदीपुर बालाजी के सम्पूर्ण क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर रिव्यू किया गया है. हालांकि, उन्होंने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के दौरे को लेकर कहा कि सुरक्षा कारणों से इस बारे में अभी कुछ भी नहीं कहा जा सकता.
एसपी ऑफिस में ली क्राइम बैठक : मेहंदीपुर बालाजी में व्यवस्थाओं का जायजा लेने के बाद आईजी ने दौसा एसपी ऑफिस में अधिकारियों के साथ क्राइम बैठक ली, जिसमें उन्होंने अधिकारियों को अपराधियों की धरपकड़ में तेजी लाने सहित संगीन अपराधों पर रोक लगाने के निर्देश दिए. साथ ही राज्य सरकार के विजन को लेकर काम करने के लिए कहा.
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का है संभावित दौरा : दरअसल, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का 14 फरवरी को दौसा जिले का दौरा प्रस्तावित है. यहां वो बालाजी महाराज के दर्शन के बाद बालाजी महाराज की आरती में भी शामिल हो सकतीं हैं, जिसके चलते दौसा और गंगापुर जिला प्रशासन पिछले कई दिनों से राष्ट्रपति के संभावित दौरे को लेकर तैयारियों में जुटे हुए हैं.
10 बीघा भूमि में तैयार हो रहा हेलीपैड : प्रशासन की ओर से कस्बे के मीन भगवान मंदिर के पास करीब 10 बीघा भूमि में हेलिपैड तैयार किया जा रहा है, जिसके चलते जेसीबी और ट्रैक्टर की सहायता से भूमि को समतल किया जा रहा है. स्थानीय प्रशासन की ओर से बालाजी कस्बे में जगह-जगह सफाई करवाई जा रही है.