जयपुर. जयपुर मेट्रो की सेवाएं धुलंडी के दिन यानी 25 मार्च को आंशिक रूप से बंद रहेंगी. मेट्रो सुबह 5:20 बजे से 2:00 बजे तक बंद रहेगी, लेकिन दोपहर 2:10 से रात 10:21 तक लगातार चलेगी. हालांकि, इस दिन मेट्रो में ट्रैवल करने के लिए कुछ गाइडलाइन को फॉलो करना होगा.
होली का दहन 24 मार्च को होगा और अगले दिन रंगोत्सव के रूप में धुलण्डी पर्व मनाया जाएगा. इसे लेकर राजधानी वासी रंग, गुलाल और अबीर खरीदने के लिए बाजारों में पहुंच रहे हैं. नन्हे बच्चों में पिचकारी को लेकर क्रेज देखने को मिल रहा है. वहीं, सामाजिक संगठनों की ओर से धार्मिक स्थलों पर फागोत्सव और होलिकोत्सव मनाने की होड़ मची हुई है. इन सब के बीच लोगों को सुविधाजनक ट्रांसपोर्ट सेवा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से धुलंडी के दिन भी दोपहर 2:10 से रात 10:21 तक आमजन के लिए लगातार मेट्रो सेवाएं संचालित रहेंगी.
पढ़ें: प्रदेश में बढ़ने लगी गर्मी, कल से इन जिलों में हल्की बारिश की संभावना
जयपुर मेट्रो के सीएमडी पी रमेश ने मेट्रो प्रशासन की ओर से जयपुरवासियों को होली की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि मेट्रो यात्री 25 मार्च (धुलंडी) को मेट्रो संचालन सेवा में किए गए आंशिक बदलाव को देखते हुए यातायात की असुविधा से बचें. उन्होंने जयपुर के नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि धुलंडी के दिन वो अपने मित्रों और रिश्तेदारों के संग मेट्रो में यात्रा का आनन्द लें, लेकिन मेट्रो परिसर, प्लेटफार्मों और मेट्रो ट्रेनों में रंग डालने, रंग खेलने या हुड़दंग करने, गुलाल, रंग, पानी से भरी पिचकारियां, गुब्बारे और बोतले ले जाने पर रोक रहेगी. इसके अलावा रंग से सने कपड़ों से मेट्रो परिसर और ट्रेनों को गंदा करने की भी मनाही है. यही नहीं नशे की स्थिति में मेट्रो परिसर में प्रवेश पूरी तरह वर्जित रहेगा.