जयपुर. राजधानी के बनी पार्क स्थित एक राजकीय विद्यालय में 10 साल की मासूम छात्रा को टीचर ने चोटी पकड़ कर बेंच से नीचे पटक दिया. इससे बच्ची के हाथ में भी मोच आ गई. ये घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसका फुटेज अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वहीं, इस मामले पर अब शिक्षा मंत्री ने जांच के आदेश देते हुए दोषी शिक्षिका पर कार्रवाई की बात कही थी.
Etv भारत की खबर के बाद शिक्षा विभाग ने एक्शन में आते हुए बेरहम शिक्षका बबीता चौधरी को निलंबित कर दिया है. बनीपार्क महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय में लेवल 2 की अध्यापिका बबीता चौधरी बच्चों के साथ बेरहमी से मारपीट करने की शिकायत के बाद ये कार्रवाई की गई है.
ये पूरा वाकया सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हुआ, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. बताया जा रहा है कि लेवल-2 की टीचर के खिलाफ इससे पहले भी बच्चों से मारपीट की शिकायतें मिल चुकी हैं. वहीं, इस पूरे मामले पर शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने जांच के आदेश देते हुए स्कूल परिसर में बच्चों के साथ इस तरह का रवैया अपनाने वाली शिक्षिका के खिलाफ कार्रवाई की बात कही थी. साथ ही स्पष्ट चेतावनी दी है कि स्कूलों में छात्रों पर किसी तरह का शारीरिक और मानसिक शोषण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.