ETV Bharat / state

Etv भारत की खबर के बाद शिक्षा विभाग आया एक्शन में, बेरहम शिक्षका बबीता चौधरी को किया निलंबित - Jaipur Government School - JAIPUR GOVERNMENT SCHOOL

Girl Student Tortured, जयपुर के सरकारी स्कूल में एक शिक्षिका का बेरहम चेहरा सामने आया है. शिक्षिका ने 10 साल की मासूम छात्रा को चोटी से पकड़कर जमीन पर पटक दिया. इस घटना का वीडियो सामने आने के बाद शिक्षा विभाग ने एक्शन लेते हुए शिक्षिका को निलंबित कर दिया है.

Jaipur Government School
शिक्षिका ने चोटी से पकड़कर जमीन पर पटका (ETV Bharat Jaipur)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Aug 5, 2024, 9:03 PM IST

Updated : Aug 6, 2024, 9:39 AM IST

शिक्षिका का बेरहम चेहरा (ETV Bharat Jaipur)

जयपुर. राजधानी के बनी पार्क स्थित एक राजकीय विद्यालय में 10 साल की मासूम छात्रा को टीचर ने चोटी पकड़ कर बेंच से नीचे पटक दिया. इससे बच्ची के हाथ में भी मोच आ गई. ये घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसका फुटेज अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वहीं, इस मामले पर अब शिक्षा मंत्री ने जांच के आदेश देते हुए दोषी शिक्षिका पर कार्रवाई की बात कही थी.

Etv भारत की खबर के बाद शिक्षा विभाग ने एक्शन में आते हुए बेरहम शिक्षका बबीता चौधरी को निलंबित कर दिया है. बनीपार्क महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय में लेवल 2 की अध्यापिका बबीता चौधरी बच्चों के साथ बेरहमी से मारपीट करने की शिकायत के बाद ये कार्रवाई की गई है.

एक तरफ शिक्षा महकमा प्रदेश के सरकारी स्कूलों में गुणवत्ता लाने के प्रयास में जुटा है, ताकि स्कूलों में नामांकन बढ़ाया जा सके और छात्रों के ड्रॉप आउट की समस्या खत्म हो. वहीं, राजधानी के सरकारी स्कूल से कुछ ऐसी तस्वीर सामने आई, जिससे अभिभावक अपने बच्चों को स्कूल भेजने से ही कतराएंगे. मामला बनी पार्क स्थित सरकारी स्कूल का है, जहां 3 अगस्त को गुस्साई शिक्षिका ने क्लास के दौरान बेरहमी से बच्ची की चोटी पकड़कर उसे जमीन पर पटक दिया. इससे छात्रा के हाथ में मोच आई.

पढ़ें : स्कूल में टीचर ने की बच्चे की बेरहमी से पिटाई, शिक्षक निलंबित, मंत्री ने कही ये बात - Teacher brutally beats

ये पूरा वाकया सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हुआ, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. बताया जा रहा है कि लेवल-2 की टीचर के खिलाफ इससे पहले भी बच्चों से मारपीट की शिकायतें मिल चुकी हैं. वहीं, इस पूरे मामले पर शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने जांच के आदेश देते हुए स्कूल परिसर में बच्चों के साथ इस तरह का रवैया अपनाने वाली शिक्षिका के खिलाफ कार्रवाई की बात कही थी. साथ ही स्पष्ट चेतावनी दी है कि स्कूलों में छात्रों पर किसी तरह का शारीरिक और मानसिक शोषण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

शिक्षिका का बेरहम चेहरा (ETV Bharat Jaipur)

जयपुर. राजधानी के बनी पार्क स्थित एक राजकीय विद्यालय में 10 साल की मासूम छात्रा को टीचर ने चोटी पकड़ कर बेंच से नीचे पटक दिया. इससे बच्ची के हाथ में भी मोच आ गई. ये घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसका फुटेज अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वहीं, इस मामले पर अब शिक्षा मंत्री ने जांच के आदेश देते हुए दोषी शिक्षिका पर कार्रवाई की बात कही थी.

Etv भारत की खबर के बाद शिक्षा विभाग ने एक्शन में आते हुए बेरहम शिक्षका बबीता चौधरी को निलंबित कर दिया है. बनीपार्क महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय में लेवल 2 की अध्यापिका बबीता चौधरी बच्चों के साथ बेरहमी से मारपीट करने की शिकायत के बाद ये कार्रवाई की गई है.

एक तरफ शिक्षा महकमा प्रदेश के सरकारी स्कूलों में गुणवत्ता लाने के प्रयास में जुटा है, ताकि स्कूलों में नामांकन बढ़ाया जा सके और छात्रों के ड्रॉप आउट की समस्या खत्म हो. वहीं, राजधानी के सरकारी स्कूल से कुछ ऐसी तस्वीर सामने आई, जिससे अभिभावक अपने बच्चों को स्कूल भेजने से ही कतराएंगे. मामला बनी पार्क स्थित सरकारी स्कूल का है, जहां 3 अगस्त को गुस्साई शिक्षिका ने क्लास के दौरान बेरहमी से बच्ची की चोटी पकड़कर उसे जमीन पर पटक दिया. इससे छात्रा के हाथ में मोच आई.

पढ़ें : स्कूल में टीचर ने की बच्चे की बेरहमी से पिटाई, शिक्षक निलंबित, मंत्री ने कही ये बात - Teacher brutally beats

ये पूरा वाकया सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हुआ, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. बताया जा रहा है कि लेवल-2 की टीचर के खिलाफ इससे पहले भी बच्चों से मारपीट की शिकायतें मिल चुकी हैं. वहीं, इस पूरे मामले पर शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने जांच के आदेश देते हुए स्कूल परिसर में बच्चों के साथ इस तरह का रवैया अपनाने वाली शिक्षिका के खिलाफ कार्रवाई की बात कही थी. साथ ही स्पष्ट चेतावनी दी है कि स्कूलों में छात्रों पर किसी तरह का शारीरिक और मानसिक शोषण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

Last Updated : Aug 6, 2024, 9:39 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.